Posts

Showing posts from June 22, 2020

कार खाई में में गिरी दो की मौत दो घायल

Image
 व्यासी– तहसील पावकी देवी क्षेत्रान्तर्गत  स्थान कौडियाला से दो किमी0 पूर्व, NH-58 ऋषिकेश-देवप्रयाग मोटर मार्ग  के समीप एक, i20 कार संख्या UK08-AL5649 देवप्रयाग से हरिद्वार को जा रहें थे। यह घटना लगभग 3 बजे के करीब की है जब कार अनियंत्रित हो कर सड़क से 100 से 150 मी0 नीचे खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमें चार व्यक्ति सवार थे, दो व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मोत हो गयी जबकि दो अन्य घायल व्यक्तियों को एस डी आर एफ एवम चौकी व्यासी के संयुक्त रेस्कयू आपरेशन के माध्यम से निकाल कर 108 वाहन के माध्यम से  समय 05:18pm पर ऋषिकेश एम्स अस्पताल भेजा गया । मृतक का नाम--प्रदीप कुमार पुत्र वीर सिंह उम्र 42 वर्ष, निवासी ज्वालापुर हरिद्वार(चालक)।-सरल पुत्र रजु निवासी टिपडी हरिद्वार, उम्र 17 वर्ष।घायल- ओमप्रकाश पुत्र स्वर्गीय हरि सिंह उम्र 75 वर्ष निवासी ज्वालापुर हरिद्वार। जतिन पुत्र सन्दीप कुमार, उम्र -17 वर्ष।

जन शिकायतों को प्राथमिकता से करें समाधान –जिलाधिकारी

Image
देहरादून –जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कलेक्टेट सभागार में आयोजित की गयी जनसुनवाई में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को जन शिकायतों का प्राथमिकता से करें समाधान यह निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिये कि उनसे सम्बन्धित प्राप्त हुए भूमि विवाद व भूमि अतिक्रमण से लेकर पारिवारिक विवाद, आर्थिक सहायता, किसी नुकसान की भरपाई मुआवजा से सम्बन्धित आवेदनों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए समाधान करें तथा कार्यवाही से उनको भी अवगत करायें। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को पटेल रोड के पास पानी की निकासी में बाधक स्थान पर पानी निकास के आवश्यकतानुसार कार्यवाही करने तथा प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून को निर्देशित किया कि शिमला बाईपास में विद्युत लाइन में बाधक बने पेड़ की कटाई की जाय अथवा आवश्यकतानुसार लाॅपिंग करवाई जाय, जिससे विद्युत के तारों से किसी प्रकार की अनहोनी न हो। जिलाधिकारी ने मिट्ठी बेड़ी प्रेमनगर निवासी की उनकी जमीन में तारबाड़ करने के सम्बन्ध में प्राप्त आवेदन पर उप जिलाधिकारी सदर को जीवनगढ विकासनगर में भूमि कब्जों के सम्बन्ध मे

प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के कदम

Image
 ऋषिकेश– अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सोमवार को तीन लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। इनमें दो स्थानीय निवासी हैं जबकि एक पौड़ी जिले का निवासी हैैैं।   एम्स संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल  ने बताया कि बीस बीघा, बापूग्राम, ऋषिकेश निवासी एम्स ऋषिकेश के कॉर्डियोलॉजी विभाग की 31 वर्षीया महिला नर्सिंग ऑफिसर जो कि बीते शनिवार 20 जून को बुखार की शिकायत के साथ इमरजेंसी में आई थीं। जिनका इसी दिन कोविड सैंपल लिया गया था,जोकि सोमवार को कोविड पॉजिटिव पाया गया है। यह महिला नर्सिंग ऑफिसर 20 जून से ही होम क्वारंटाइन थी। महिला नर्सिंग ऑफिसर 25 अप्रेल से 5 जून तक छुट्टी पर थी, वह जिस क्षेत्र में रहती है वह कंटेनमेंट जोन घोषित कर दी गई थी।  उन्होंने बताया कि पेशेंट को एम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। दूसरा मामला अमितग्राम, गुमानीवाला ऋषिकेश क्षेत्र का है। अमितग्राम निवासी एक 42 वर्षीय व्यक्ति बीती 20 जून को बुखार, खांसी व छाती में दर्द की शिकायत लेकर एम्स की इमरजेंसी में आए थे। जिनका यहां कोविड सैंपल लिया गया व उन्हें कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया