मोहम्मद सालीक बना लक्की राणा बना लिया आधार कार्ड
देहरादून – थाना गढ़ी कैंट मोहम्मद सालीक बना लक्की राणा नेपाली मूल की दो लड़कियों का किया शोषण हाथ पर कलावा बांधी आईडी हिंदू नाम से बना कर करता रहा छल बिजनौर के बहुत बड़े वकील का है बेटा। बजरंग दल के विकास वर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ रात को किया थाना गढ़ी कैंट का घेराव थाना अध्यक्ष को कहा कि यह लव जेहाद व ह्यूमन ट्रैफिकिंग से संबंधित मसला है अगर इसमें धाराओं में नरमी बरती तो बजरंग दल बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा। फिलहाल युवक पर धारा 376 419 व 420 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है । पूरे प्रदेश में लव जिहाद की बाढ़ सी आ गई है लगातार हिंदू बालिग नाबालिग लड़कियों का शोषण किया जा रहा है और शोषण करने वाले सभी मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं यह चिंता का विषय है यह एक सुनियोजित साजिश है। इसके लिए एक बड़े आंदोलन के लिए बजरंग दल तैयार रहेगा।