Posts

Showing posts from July 14, 2023

पुलिस ने नशा तस्करों को लाखों रू की चरस के साथ पकड़ा

Image
देहरादून – पुलिस को रात में मुखबिर ने सूचना दी  की दो चरस तस्कर कोटडा सन्तूर की तरफ से चरस की तस्करी करते हुए कोटडा सन्तूर मार्ग पर स्थित टौंस ब्रिज स्कूल पुल के पश्चिम छोर के पास से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों की तलाशी में उनके पास से तीन किलो 30 ग्राम चरस व 4520 रु0 नकद बरामद हुये । पकडे गये व्यक्तियों ने प्रारंभिक पूछताछ में अपना नाम अमित शर्मा 29 वर्ष पुत्र स्व0 राम किशन कोलाहेडी थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 तथा अजीत 29 वर्ष पुत्र ऋषिपाल नया गांव छपार जि0 मुजफ्फरनगर से भारी मात्रा मे बरामदा चरस के सम्बन्ध मे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम दोनो पार्टनरशिप मे चरस खरीदने व बेचने का धंधा करते है। हमे ग्राम जोधगढ पंजाब के रहने व्यक्ति जिसका नाम सतेन्द्र राणा उर्फ बिट्टू हमें चरस उपलब्ध कराता हैं  जिसका अच्छा खासा मुनाफा हम सतेन्द्र राणा को देते हैं। चरस को हम स्कूल/कालेज के छात्रों तथा फैक्ट्री के मजदूरों को बेचते है। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0 150/23 धारा 8/20/27।/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।