Posts

Showing posts from September 11, 2018

जापान में पूर्वजों की पूजा को बोन फेस्टिवल के नाम से जाना जाता है

Image
देहरादून – दून विश्वविद्यालय में भारत और जापान की संस्कृति पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारत और जापान के साहित्य, शिक्षा और संस्कृति पर शोधपत्र प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जापान के कोकूगाकूइन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर नाओयुकी ओगावा ने जापान में पूर्वजों की पूजा से जुड़ी सांस्कृतिक पद्धितियों के बारे में विस्तार से बताया, जिन्हें बोन फेस्टिवल के नाम से जाना जाता है। इस उत्सव का उद्देश्य व्यक्तिगत जीवन में बुराई को खुद से दूर करना और सौभाग्य को लेकर आना है। दूसरे वक्ता डा. लोकेश ओहरी ने दोनों एशियाई देशो में मौजूद सांस्कृतिक समानताओँ पर विस्तार से चर्चा की। संगोष्ठी का आयोजन दून विश्वविद्यालय और कोकूगाकूइन विश्वविद्यालय ने मिलकर किया। कार्यक्रम में जे.एन.यू में जापानी भाषा विभाग के प्रमुख प्रोफेसर पी. ए. जार्ज, प्रोफेसर मंजुश्री चौहान, डा. मासाकी सैंडो, इकेदा माई, योनेया योइची, सुजुकी केची सहित कई वक्ताओं ने अपना वक्तव्य रखा। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए दून विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सी. एस नौटियाल ने कहा कि इस कार्यक...

इन्वेस्टर्स समिट से पहले सफाई व सड़कों का काम युद्धस्तर पर –सी एम

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि इन्वेस्टर्स समिट के लिए फुलप्रूफ व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। सभी तैयारियां हर हाल में इस माह के अंत कर ली जाएं। समिट में शामिल होने वाले उद्यमियों व निवेशकों को हर जरूरी जानकारी आसानी से उपलब्ध हों। इसके लिए पर्याप्त संख्या में काउंटर हों और उच्च स्तरीय अधिकारियों को इसकी जिम्मेवारी दी जाए। इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन स्थल पर उत्तराखण्ड की प्राकृतिक सुंदरता व संस्कृति की झलकी दिखाई दे। मुख्यमंत्री सचिवालय में आयोजित बैठक में 7 व 8 अक्टूबर को देहरादून में होने वाले ‘डेस्टीनेशन उत्तराखण्ड: इन्वेस्टर्स समिट’ की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि समिट में प्रतिभाग करने के लिए देश विदेश से बड़ी संख्या में  उद्योगपति, विभिन्न कम्पनियों के सीईओ, उद्यमी आएंगे। उन्हें बताया जाए कि उत्तराखण्ड में निवेश करना उनके लिए कैसे फायदेमंद है। उनकी हर जिज्ञासा का समाधान हो। इसके लिए सभी विभागीय   अधिकारियों   खासतौर पर समिट में फोकस किए जा रहे क्षेत्रों से संबंधित अधिकारियों के फिंगरटिप्स पर हर तरह की अद्यतन जानकारि...

वन शहीद स्मारक पर शहीद हुए वन रक्षकों को श्रद्वांजली

Image
देहरादून–वन अनुसंधान संस्थान परिसर में स्थित ’’वन शहीद स्मारक’’ के प्रांगण में राट्रीय वन शहीद दिवस आयोजित किया गया। यह दिवस वनों तथा वन्यजीव की सुरक्षा हेतु अपने जीवन का बलिदान करने वाले वन रक्षकों की याद में मनाया गया। इस  अवसर  पर  भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद के महानिदेक डा0 एस सी गैरोला, भा व से, ओमकार सिंह, निदेक, इंदिरा गांधी राट्रीय वन अकादमी, डा0 सविता, निदेशक, वन अनुसंधान संस्थान, सुनी बक्सी, डी आई जी (आर टी), पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, एम सी घिल्डियाल, सचिव, सुप्रीम कोर्ट मॉनीटरिंग कमेटी, भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद के उप महानिदेक तथा भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद वन अनुसंधान संस्थान के अन्य वरिठ अधिकारी एवं कर्मचारीगणों ने शहीद स्मारक पर उन सभी लोगों के सम्मान एवं स्मृति में श्रद्वांजली अर्पित की जिन्होने वनों तथा वन्य जीवन हेतु अपने को शहीद कर दिया। वन शहीद दिवस में भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद, वन अनुसंधान संस्थान, केन्द्रीय राज्य वन प्रिक्षण अकादमी, इंदिरा गांधी राट्रीय वन अकादमी आदि के अधिका...