Posts

Showing posts from September 16, 2023

यहां पर दिल्ली का बाइकर्स खाई में गिरकर हुआ घायल

Image
 टिहरी-  पुलिस चौकी ब्यासी ने एस डी आर एफ को सूचित किया  की एक व्यक्ति दिल्ली से ऋषिकेश शिवपुरी कैंपिंग के लिए आया हुआ था जो शिवपुरी से ऋषिकेश की ओर बाइक से जाते समय तपोवन होटल के पास अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें रेस्क्यू  टीम की आवश्यकता है।  सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम मुख्य आरक्षी महावीर रावत  रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच रोप द्वारा खाई में 150 मीटर नीचे उतरकर मोटरसाइकिल दीप सिंह उम्र 24 वर्ष विष्णु गार्डन, दिल्ली तक पहुँच बनायी गयी। एस डी आर एफ टीम द्वारा मौके पर एक घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर स्ट्रेचर द्वारा दुर्गम मार्ग होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया गया।   

पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल और एक कार व कई फर्जी पहचान-पत्र के साथ पकड़ा नटवरलाल

Image
 देहरादून – पुलिस का डोईवाला थाना क्षेत्र में वाहन चैंकिग के दौरान एक बुलैट मोटर साईकिल, जिसकी आगे की नम्बर प्लेट टूटी हुई थी, को संदिग्ध प्रतीत होने पर चैकिंग के लिए रोककर चालक से पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम आदित्य निवासी अठूरवाला जॉलीग्रांट डोईवाला बताया गया। इस मोटरसाइकिल रॉयल इनफील्ड 350 क्लासिक की पंजीकरण संख्या को आनलाइन चैक करने पर मोटरसाइकिल के इंजन व चेसिस संख्या में भिन्नता मिली।  पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चालक ने बताया गया कि मैंने मोबाइल एप से एक बुलेट का नंबर यू0के0-07-एफडी-8971 की जानकारी कर उस नंबर की नम्बर प्लेट बनाकर अपनी मो0सा0 पर लगायी गयी है, जिस पर व्यक्ति के गलत कार्यों में संलिप्त होने की आशंका के दृष्टिगत उसे चौकी लाकर उससे सख्ती से पूछताछ की गयी तो उस व्यक्ति ने बताया कि मेरा असली नाम ललित दुग्ताल 29 वर्ष पुत्र स्व भगत सिंह निवासी धारचूला पिथौरागढ़ है तथा अधिकांश लोग मुझे आदित्य के नाम से भी जानते है। मैंने फर्जी आईडी बनाकर अलग-अलग बैंकों से लोन प्राप्त कर मोटरसाइकिल, स्कूटी व कई महंगे मोबाइल खरीदे गये हैं, जिन्हें मैं बाद में  सस्ते दामो पर दूसरे व्यक्तियों

चम्बा मार्ग पर आई10 कार खाई में गिर एक की मौत तीन घायल

Image
 टिहरी - टिहरी कण्ट्रोल रूम ने एस डी आर एफ को सूचित किया कि टिहरी चम्बा मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया है, जिसमें रेस्क्यू को एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। यह सूचना मिलते ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम मुख्य आरक्षी राकेश रावत रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।   घटना में एक आई10 कार (UP25BF1140) जिसमें 04 लोग सवार थे, चम्बा से धनोल्टी मार्ग पर जाते समय अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी। वाहन सवार 04 लोगों में से 01 व्यक्ति तुषार पांडे 35 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि बृज किशोर, 32 वर्ष, अनिल मिश्रा, 28 वर्ष, विकास बिष्ट, 27 वर्ष तीन लोग घायल अवस्था में थे। एस डी आर एफ टीम त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर खाई में लगभग 200 मीटर नीचे रोप द्वारा खाई में उतरकर कार तक पहुँच बनायी व तीनों घायलों को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर अस्पताल भिजवाया गया व मृतक के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।      *मृतक व्यक्ति का नाम :-*