देहरादून–एस डी आर एफ के जवान राजेन्द्र नाथ द्वारा किया माउण्ट त्रिशूल पर्वत (7120मीटर) का सफलतापूर्वक आरोहण किया,इंडियन माउंटेन फेडरेशन (IMF) द्वारा संचालित पर्वतारोहण अभियान में चयनित सदस्य एस डी आर एफ जवान राजेंद्र नाथ का अभियान सफर 24 अगस्त को सेनानायक एस डी आर एफ की तृप्ति भट्ट द्वारा उत्तराखंड पुलिस के प्रतीक चिन्ह प्रदान कर 28 अगस्त19 को IMF दिल्ली से फ्लैग ऑफ सेरेमनी के पश्चात प्रारम्भ हुआ, जिसके पश्चात अभियान इस प्रकार से है 29अगस्त19 - दिल्ली से देहरादून, 30अगस्त19 - देहरादून से सुतोल 01सितंबर 19 - सुतोल से लताकोपरि,04सितंबर19 - लताकोपरि से चंदनिया घाट,08 सितंबर19 - चंदनिया घाट से होम कुंड बेस कैंप, 12 सितंबर 19 होम कुंड (बेस कैंप) से कैंप 1, 13 सितंबर19 कैंप 1 से कैंप 2,14सितंबर19 कैंप 2 से शिखर शिविर 15 सितंबर19 को शिखर शिविर से पीक शिखर पर16सितंबर19 को सुबह 7am (Peak Summit mount )पीक शिखर त्रिशूल पहाड की चोटी ( Trishul )7120 मीटर पर पहुुँचे। एस डी आर एफ जवान राजेन्द्र नाथ उत्तराखंड का प्रथम पुलिसकर्मी बने जिनके द्वारा माउण्ट त्रिशूल (7120मीटर) को...