Posts

Showing posts from May 16, 2021

ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुले

Image
केदारनाथ – ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट विधि विधान पूर्वक मंत्रोचारण के साथ आज सोमवार मेष लग्न, पुनर्वसु नक्षत्र में प्रात: पांच बजे खुल गये हैं। कपाट खुलने की प्रक्रिया प्रात: तीन बजे से शुरू हो गयी थी। रावल भीमाशंकर एवं मुख्य पुजारी बागेश लिंग तथा  देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी. सिंह एवं जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग मनुज गोयल ने पूरब द्वार से मंदिर  मुख्य प्रांगण में प्रवेश किया तथा  मुख्य द्वार पर पूजा अर्चना की मंत्रोचार के पश्चात ठीक पांच बजे भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिये गये।  मंदिर के कपाट खुलने के पश्चात मुख्य पुजारी बागेश लिंग ने स्यंभू शिवलिंग को समाधि से जागृत किया तथा निर्वाण दर्शनों के पश्चात श्रृंगार तथा रूद्राभिषेक पूजाएं की गयी।  श्री केदारनाथ धाम में भी प्रथम रूद्राभिषेक पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  की ओर से की गयी तथा जनकल्याण की कामना की गयी। कोरोना महामारी को देखते हुए चारधाम यात्रा अस्थायी तौर पर स्थगित है धामों में केवल पूजापाठ संपन्न हो रही है यात्रियों को आने की अनुमति नहीं है। केदारन...

श्री केदारनाथ धाम के कपाट सोमवार को प्रातः 5 बजे खुलेंगे

Image
केदारनाथ – भगवान शिव के 11वें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट सोमवार 17 मई को प्रातः 5 बजे खुलेंगे। मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत ने श्रद्धालुओं को शुभकामनायें दीं हैं। मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि अपने घरों में रहकर पूजा- अर्चना करें। बीते कल शाम श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम पहुंची। कल सोमवार को प्रात: 5 बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंंगे। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 18  मई को प्रात: 4 बजकर 15 बजे खुल रहे है। आज श्री नृसिंह मंदिर से आदि गुरू शंकराचार्य  की गद्दी, रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी के साथ योगध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर पहुंच गयी है। कल शाम श्री उद्धव जी एवं  श्री कुबेर जी के साथ ही आदि गुरू शंकराचार्य जी की गद्दी श्री बदरीनाथ धाम पहुंच जायेगी।कोविड के दृष्टिगत चारधाम यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित किया जा चुका  है। नित्यनियम से पूजा - अर्चना चलेगी। धामों में पूजपाठ से जुड़े लोगों को जाने की अनुमति है तथा कोरोना बचाव मानकों का पालन हो रहा है। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ न...

हेमकुंट फाउंडेशन और हंस फाउंडेशन ने दिये ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को आज बीजापुर हाउस में हेमकुंट फाउंडेशन की ओर से 55 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स, 54 ऑक्सीजन सिलिंडर, पीपीई किट व अन्य सामग्री भेंट की गई।  इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हेमकुंट फाउंडेशन की ओर से भेंट किए गए इस सामान को पहले चरण में चमोली व उत्तरकाशी भेजा जा रहा है। जल्द कुछ और ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स व अन्य सामान दूसरे जिलों के लिए भी उपलब्ध कराए जाएंगे। फॉउंडेशन की तरफ से इन ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स, सिलिंडर के लिए टेक्नीशियन भी उपलब्ध कराया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के मद्देनजर सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।  इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी,  हेमकुंट फाउंडेशन के डायरेक्टर  हरतीरथ सिंह,उत्तराखंड समन्वयक  संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।  बीजापुर हाउस में हंस फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को 40 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स, 60 नेबोलाइजंर मशीन, 500 ऑक्सिमीटर, 448 डिजिटल थर्मोमीटर, 587 पीपीई किट 587, 50 इंफ्रारेड थर्मोमीटर, ऑक्सीजन मास्क 300, सर्जिकल मास्क 3250,सेनिटाइजर 170, स्टी...

गुजरात से आये ढाई सौ ऑक्सीजन सिलेंडरों को कोटद्वार पौड़ी श्रीनगर रुद्रप्रयाग के लिए रवाना

Image
  देहरादून – डॉ हरक सिंह रावत आयुष मंत्री ने गुजरात से 500 सिलेंडर खरीदे जिसमें से पहले खेप में ढाई सौ ऑक्सीजन सिलेंडर देहरादून पहुंचे उन ऑक्सीजन सिलेंडरों को कोटद्वार पौड़ी श्रीनगर रुद्रप्रयाग और सहसपुर आयुष अस्पताल के लिए रवाना किया। ऑक्सीजन सिलेंडर की गाड़ी को रवाना करने के बाद पत्रकारों से बात करते आयुष मंत्री हरक सिंह रावत जिन्होंने कहा कि ढाई सौ ऑक्सीजन सिलेंडर अभी अगले 3 दिन में पहुंचेंगे साथ ही उन्होंने आयुष मंत्रालय  द्वारा बनाई आयुष किट भी पत्रकारों को वितरित की उनके साथ रायपुर के विधायक उमेश शर्मा भी और रहे।