पत्नी ने प्रेमी व उसके साथी की मदद से कि पति की हत्या
देहरादून –इन्द देवी पत्नी सन्तराम निवासी ग्राम रताड पो0 बजऊ तहसील कालसी देहरादून हाल धनवन्तरी अस्पताल रसूलपुर कोतवाली विकासनगर मे अपने पति सन्तराम पुत्र मेहर सिह निवासी ग्राम रताड पो0 बजऊ तहसील कालसी देहरादून उम्र 32 वर्ष की 12-फरवरी 23 से घर रसूलपुर से काम के लिए हर्बरटपुर के लिए जाना व वापस नही आने सम्बन्धित गुमशुदगी दर्ज करवाई, जिस पर कोतवाली विकासनगर पर गुमशुदगी सख्या 03/2023 धारा मानव गुमशुदगी पंजीकृत कर गुमशुदा की तलाश को विवेचक नियुक्त कर तलाश के प्रयास किये गये तथा गुमशुदा की ढूंढ खोज की गयी जिसमे 13- फरवरी 23 को थाना कालसी द्वारा बताया गया कि सहिया रोड जजरेड के पास एक एक्सीडेन्ट हो रखा है। जिसमे एक शव 50 मीटर खाई से बरामद हुआ है मो0सा0 100 मीटर नीचे खाई मे क्षतिग्रस्त हालत मे पडी है जिस पर गुमशुदा सन्तराम के परिजन को भी शिनाख्त हेतु मौके पर भेजा गया सन्तराम के परिजनो द्वारा उक्त शव की शिनाख्य गुमशुदा सन्तराम के रुप मे की गयी थाना कालसी द्वारा मृतक के पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी ।घटना के सम्बन्ध में मृतक के परिजनो द्वारा हत्य...