Posts

Showing posts from 2022

नेटवाड बाजार के पास नदी मे से एक शव मिला

Image
 उत्तरकाशी –  मोरी थाने ने  एस डी आर एफ  टीम को सूचित कि नदी मे एक शव दिखाई दे रहा है जिसे निकालने एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।इस सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ  टीम आरक्षी बलवंत सिंह  रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर एस डी आर एफ टीम ने देखा की नदी के बीच में  एक शव फंसा हुआ है जिसे नदी का पानी कम होने पर किनारे लाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया। किसान दास उम्र -32, पुत्र बचन दास ग्राम - दोणी , जिला - उत्तरकाशी 10 दिन पहले नेटवाड बाजार से लापता चल रहा है जिसकी लगातार सर्चिंग की जा रही थी।

बलात्कार के आरोपी की मां गिरफ्तार

Image
 देहरादून –पीड़ित ने थाना नेहरू कॉलोनी में 7 सितंबर 22 को अभियोग पंजीकृत कराया गया था कि अभियुक्त अभिषेक चौधरी पुत्र दारा सिंह चौधरी निवासी ग्राम कुरी तहसील ठाकुरद्वारा पोस्ट जगपुरा थाना दिलारी जिला मुरादाबाद उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर ले गया है। उसके द्वारा लंबे समय तक उसके साथ शारारिक सम्बन्ध स्थापित किये गए।  विवेचना के दौराना यह तथ्य प्रकाश में आया कि उसके इस कृत्य में उसकी मां सावित्री देवी द्वारा भी पूर्ण सहयोग किया गया। पीड़ित की नाबालिग पुत्री के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाकर उसका विवाह अपने पुत्र के साथ सब रजिस्टार ऑफिस में पंजीकृत करवाया गया। अभियोग पंजीकृत होने के पश्चात से ही सावित्री देवी फरार चल रही थी। अभियुक्ता की गिरफ्तारी पर 10000 रू0 का इनाम घोषित किया गया था। थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा अभियुक्ता के पते पर टीम भेजकर दबिश दी गई किंतु उसने अपना घर बदल दिया था। जिस कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई साथ ही अभियुक्ता द्वारा अभियोग पंजीकृत होने के पश्चात से अपना फोन बंद कर दिया था तथा किसी से भी फोन पर संपर्क में नहीं थी।  थानाध्यक्ष थाना नेहरू कॉलोनी द्वारा एक व

ऋषभ पंत से मिलने अस्पताल पहुंचे फिल्म अभिनेता कौन है यह अभिनेता देखिए वीडियो में

Image
 देहरादून –  बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर ने  शनिवार सुबह एक निजी अस्पताल में कार दुर्घटना में भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत इलाज के लिए भर्ती हैं। उनसे मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना और जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों को कहा कि हमने ईश्वर से उन्हें जल्दी स्वस्थ करने की कामना की है।शुक्रवार सुबह उत्तराखंड के रुड़की के पास कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे।   ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।ऋषभ पंत के माथे पर दो कट लगे हैं, उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है।और उनकी दाहिनी कलाई, टखने पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है। आज डीडीसीए की टीम अस्पताल में भर्ती ऋषभ मुलाकात से करेंगी और डाक्टरों से उनकी स्थिति की जानकारी लेगी उसके बाद  निर्णय लिया जाएगा कि इस पंत को यही अस्पताल में उपचार किया जाए या उन्हें  उपचार के लिए विदेश भेजा जाए। सहायता मिले।

बीसीसीआई ने जारी ऋषभ पंत पर आधिकारिक मीडिया बयान

Image
 देहरादून – भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह उत्तराखंड के रुड़की के पास एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए।  उन्हें सक्षम अस्पताल मल्टीस्पेशियलिटी और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें चोट लगने के कारण इलाज किया गया था।ऋषभ के माथे पर दो कट लगे हैं, उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और उनकी पीठ पर घर्षण की चोट लगी है।  ऋषभ की हालत स्थिर बनी हुई है, और उन्हें अब मैक्स अस्पताल, देहरादून में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां उनकी चोटों की सीमा का पता लगाने और उनके आगे के उपचार के लिए एमआरआई स्कैन किया जाएगा। बीसीसीआई ऋषभ के परिवार से लगातार संपर्क में है जबकि मेडिकल टीम ऋषभ का इलाज कर रहे डॉक्टरों से लगातार संपर्क में है।  बोर्ड यह देखेगा कि ऋषभ को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा देखभाल मिले और उसे इस दर्दनाक दौर से बाहर आने के लिए हर संभव सहायता मिले।

क्रिकेटर ऋषभ पंत एक्सीडेंट में हुए घायल दून किया गया रेफर

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  वाहन दुर्घटना में घायल क्रिकेटर  ऋषभ पंत के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए  उनका समचित ईलाज की सभी सम्भव व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए।  कहा कि उनके ईलाज का सारा व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। अगर एयर एम्बुलेंस की आवश्यकता होती है तो उसकी भी व्यवस्था की जाए। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का प्रातः लगभग 5:30 बजे कोतवाली मंगलोर क्षेत्रांतर्गत मोहम्मदपुर जट के पास एक्सीडेंट हो गया था। मौके पर 108 व हरिद्वार पुलिस द्वारा घायल को सर्वप्रथम रुड़की अस्पताल  में शिफ्ट किया तत्पश्चात देहरादून रेफर किया  गया है।

भाकियू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 14 सूत्री ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से भेजा

Image
देहरादून – अविनाश कुमार चौहान प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड   भारतीय किसान यूनियन भानू हल्द्वानी ने  देहरादून के एक  होटल में प्रेस वार्ता करते हुए। प्रेस वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक 14 सूत्री ज्ञापन व एक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड सरकार व डीएम  देहरादून को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में भारतीय किसान यूनियन भानु  संगठन  ने आयोग का मांग की इसमें किसान अध्यक्ष रहे किसान सदस्य रहे किसान ही अपनी लागत का मूल्य तय कर करें और किसानों की समस्याओं उसे दुर्घटना के साथ मृत्यु हो जाती है उसे एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए अगर किसान 60 साल से ऊपर हो गया उसे ₹10000 पेंशन दी जाए किसानों के कर्ज माफ किए जाएं पुराने जो 75 साल की पुरानी नीतियों के कारण किसान कर्ज के कारण आत्महत्या कर रहा है। हमारा उत्तराखंड सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार तथा भारत सरकार से अनुरोध है कि वह हमारी मांगे पूरी करें क्योंकि हमने 2014 में इनको समर्थन दिया 2017 में समर्थन दिया 2019 में समर्थन दिया 2022 में समर्थन दिया  समर्थन दिया इसलिए हम भारतीय जनता पार्टी जो मौजूदा सरकार है हमारा अधिकार बनता है कि उसे हमारी मा

नाबालिक बेटी से दुष्कर्म करने वाला पिता गिरफ्तार

Image
 कालसी – बुधवार की रात को एक महिला ने लिखित सूचना दी कि वह अपने पति और 2 बच्चो के साथ कालसी में रहती हैं, बड़ी बेटी जब 13 वर्ष की थी, तब उसके पति द्वारा ही बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था, तब समाज के लोक लाज के डर के कारण किसी को नही बताया था, अब करीब 7 दिन पहले भी मेरे पति ने मेरी बच्ची के साथ गलत काम किया है। इस सूचना पर तत्काल पोक्सो act व बलात्कार संबंधी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया। मामला अत्यंत गंभीर प्रवत्ति का होने के कारण उच्चाधिकारी  के निर्देशन पर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष कालसी के नेतृत्व में थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई, टीम द्वारा अभियुक्त के संबंध में जानकारी कर पुलिस सूत्रों को अवगत कराकर तलाश हेतु लगाया गया, जिसके अनुक्रम में आज  29 दिसंबर 22 की प्रातः जानकारी मिली कि अभियुक्त भागने की फिराक में हरिपुर प्रतीक्षालय में वाहन का इंतजार कर रहा है, इस सूचना पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है,  अन्य आवश्यक तथ्यो के संबंध में जांच की जा रही हैं। जिनको विव

10 लाख कीमत की 12 मोटर साईकिल सहित एक गिरफ्तार

Image
 देहरादून – पीड़ित हिमांशु निवासी OFD रायपुर देहरादून द्वारा थाना रायपुर में एक लिखित तहरीर दी गई कि उसकी मोटरसाइकिल किसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है। जिस पर थाना रायपुर पर मु0अ0सं0  मुकदमा अपराध संख्या 546/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 रविन्द्र सिंह नेगी के सुपुर्द की गयी। 28.12.22 को पीड़ित सुबहान निवासी जैन प्लाट वाणी विहार रायपुर देहरादून ने थाना हाजा पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोरों द्वारा उसकी मोटर साईकिल चोरी कर ली है जिस पर थाना रायपुर पर मु0अ0सं0 572/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 रमन बिष्ट के सुपुर्द की गयी। पीड़ित अऱविन्द नौटियाल पुत्र  कुशलानन्द नौटियाल निवासी दिव्य विहार लेन न0 2 शिव मन्दिर नेहरू कालोनी देहरादून द्वारा थाना नेहरू कालोनी में एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनकी अपाची मो0सा0 को अज्ञात चोर द्वारा उनके घर के पास से चोरी कर ली है, जिस पर थाना रायपुर पर मु0अ0सं0 476/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया ।वादिनी किरन पत्नी प्रदीप कुमार निवासी दिव्य विहार नेहरू कालोनी द्वारा थाना नेहरू कालोनी में एक प्रार्थना पत्र

किसानों की प्रमुख मांगों को लेकर पूरे देश में हर राज्य की राजधानी से प्रेस कॉन्फ्रेंस –भानू

Image
 देहरादून –  राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानू ठाकुर भानु प्रताप सिंह  ने कहा कि आज गुरु गोविंद सिंह जयन्ती के दिन प्रकाश पर्व की शुभकामना देता हूं और यह दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए राजेश उनियाल राष्ट्रीय संगठन मंत्री भाकियू भानू को बोलकर इसलिए चुना कि त्याग व बलिदान की गाथा लिखने वाले गुरु गोविंद सिंह जी ने इस देश की संस्कृति के नाम पर अपने पुत्रों का बलिदान कर दिया था। और मैंने भी खेती किसानी में नोट बन्दी के कारण घाटे के चलते अपने स्वर्गीय सुपुत्र ओम प्रताप सिंह को 24 जनवरी 2018 को खो दिया था। और संकल्प लिया कि कृषि इस देश की मातृ संस्कृति को बचाने के लिए कार्य करूंगा और अपने पुत्र की तरह किसी गरीब किसान मजदूर के बेटे को आत्महत्या नहीं करने दूंगा।  राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानू ने बताया कि हम इस समय आर्थिक असमानता के शिकार किसानों की प्रमुख मांगों को लेकर पूरे देश में हर राज्य की राजधानी से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रख रहे हैं, उसी के तहत हम आज देहरादून में प्रेस वार्ता करते हुए। मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी से खुले मंच से निवेदन कर रहे है

निम बीच पर पूर्व में डूबे व्यक्ति का शव बैराज में मिला

Image
 ऋषिकेश- पुलिस चौकी बैराज ने एस डी आर एफ को बैराज में एक शव दिखाई देने की सूचना दी गयी।सूचना पर एस डी आर एफ फ्लड टीम HC अर्जुन पंवार  रेस्क्यू उपकरणों के  साथ मौके के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर बैराज में उतरकर कड़ी मशक्कत करते हुए शव को बाहर निकालकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।   युवक की पहचान सुनील सैनी के रूप में हुई जो विगत 21 दिसंबर को नीम बीच, साईं घाट पर नहाते समय नदी में डूब गया था। एस डी आर एफ  विगत दिनों से ही यह युवक की सर्चिंग हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा था।  मृतक  सुनील सैनी पुत्र सुरेश सैनी, उम्र- 26 वर्ष, निवासी- मीनाक्षीपुरम, मेरठ, उत्तरप्रदेश।

टिहरी में होगी विश्व स्तरीय कायाकिंग कैनोइंग अकादमी की स्थापना

Image
टिहरी – मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी झील में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप “टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप” का उद्घाटन किया इस दौरान केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री आरके सिंह भी मौजूद रहे।मुख्यमंत्री धामी ने आयोजन स्थल पर लगे विभिन्न स्टाल्स का निरीक्षण किया साथ ही पहले सत्र की विजेता टीमों मेडल प्रदान किए। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह पहला मौक़ा है जब टिहरी झील में राष्ट्रीय स्तर की इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेल एक ऐसी विधा है जिसके ज़रिए खिलाड़ी न केवल अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करते हैं बल्कि इससे उनके प्रदेश और देश का नाम भी रोशन होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तराखण्ड की युवा पीढ़ी के अनेकों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का सम्मान बढ़ा रहे हैं।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में जहां एक ओर सरकार ने "नई खेल नीति" लागू की है वहीं दूसरी ओर सरकार ने नौकरियों में पुनः "खेल कोटा" प्रारंभ करने का ऐलान भी किया है। उन्होंने टीएचडीसी का इस आयोजन हेतु आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस ख

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने जारी किया वर्ष 23 के लिए परीक्षा कलेण्डर

Image
हरिद्वार – उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ० राकेश कुमार, पूर्व आई.ए.एस. ने 27 दिसम्बर 22 को आयोग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों के क्रम में वर्ष 2023 के लिए परीक्षा कलेण्डर जारी कर दिया गया है। तथा अभ्यर्थियों की सुविधार्थ परीक्षा कलेण्डर को आयोग की वेबसाईट www.psc.uk.gov.in पर अपलोड किया जा रहा है। वार्षिक परीक्षा कलेण्डर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ० राकेश कुमार द्वारा अवगत कराया है कि शासन से प्राप्त विभिन्न अधियाचनों को समरूपता के आधार पर संयोजित करते हुए कुल 32 परीक्षाओं हेतु परीक्षा कलेण्डर जारी किया गया है। इसके अन्तर्गत शासन से प्राप्त यूकेएसएसएससी की कुल 15 परीक्षाओं को भी परीक्षा कलेण्डर में शामिल किया गया है तथा उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की महत्वपूर्ण परीक्षाओं यथा- पी०सी०एस० परीक्षा 2023 लोवर पी०सी०एस० परीक्षा-2023 सिविल जज जू.डि. परीक्षा 2023 आर०ओ० / ए०आर०ओ० परीक्षा- 2023 एवं जे०ई० परीक्षा 2023 वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा -2023, ए०पी०एस० परीक्षा 2023 आदि के संदर्भ में आयोग द्वारा अग्रेतर कार्यवाही प्रारम्भ की जा रही है तथा लगभ

राह चलते व्यक्ति से मोबाइल व पर्स लूटने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश – कोतवाली ऋषिकेश में पीड़ित बृजेश कुमार पुत्र सुरेश पाल सिंह निवासी न्यू शताब्दीपुरम मकान नंबर 51 गोविंदपुरम गाजियाबाद ने 25 दिसंबर 22 को एक लिखित तहरीर बाबत 23/24 दिसंबर 22 की रात चंद्रेश्वर नगर तिराहे के पास स्कूटी सवार अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उनका मोबाइल फोन एवं पर्स जिसके अंदर नकद रुपए एवं अन्य कागजात थे लूट लेने के संबंध में दी गई। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार  पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या-770/22 धारा-392 323 504 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ की गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश ने सादा एवं वर्दी में अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। गठित पुलिस टीमों के द्वारा उपरोक्त घटना के खुलासे को घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गो पर लगे लगभग 30 सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया। और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया साथ ही कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाया गया वही 26 दिसंबर 2022 को मुखबिर की सूचना पर बस अड्डा ऋषिकेश के पास से तीन अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK08

छात्र छात्राओं ने चलाया सफाई अभियान किया 300 किलो प्लास्टिक कचरा इकट्ठा

Image
देहरादून – जल, जंगल और ज़मीन कुदरत कि वो अनमोल देन हैं जिसके बिना धरती पर जीवन मुमकिन नहीं हैं। पर यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं आज ये सभी मुनष्य द्वारा उत्पादित कूड़े और कचरे के बोझ तले दबे हैं। हमारी कूड़े - कचरे के प्रति अवयवस्तता और नदी, जंगल या सड़क के किनारे इसे कहीं भी फैंक देना इस बात का प्रमाण हैं कि हमें यह लगता है कि इस प्रकार कचरे को कहीं भी फैक देना हमारे जीवन पर कोई असर नहीं डालेगा। कचरे के सही निस्तारण को जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत  नगर निगम एवं वेस्ट वारियर्स संस्था द्वारा संयुक्त रूप से रायपुर वार्ड - 66 में यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं के साथ मिलकर 27 - दिसंबर - 22 को एक सफाई अभियान आयोजित किया गया। जिसमे लगभग 300 किलो प्लास्टिक कचरा एयरपोर्ट रोड से लगे जंगल की परिसीमा से निकाला गया। इस  सफाई अभियान में निकाला गया कचरा हर्रावला स्थित एवं नगर निगम देहरादून और वेस्ट वारियर्स संस्था द्वारा संचालित स्वच्छता केंद्र प्रोसेसिंग के लिए भेजा गया। 

गैरसैण मार्ग पर खाई में गिरी गाड़ी एक की मौत

Image
 चमोली –  थाना कर्णप्रयाग ने एस डी आर एफ टीम को सूचित कराया गया कि गैरसैण मार्ग के पास एक वाहन संख्या  :- UK07 AD 4432  खाई मे गिर गया है जिसमे रेस्क्यू को टीम की आवश्यकता है।इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम मुख्य आरक्षी रतन शाही  रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ की रेस्क्यू  टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए 200 मीटर नीचे गहरी खाई मे उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी। वाहन में एक व्यक्ति सवार था, जिसकी मोके पर ही मृत्यु हो गयी थी। एस डी आर एफ टीम द्वारा स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से शव को खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।  संजय सिंह रावत उम्र -40 पुत्र दीपक सिंह रावतपता :- ग्राम सिरी, तहसील - कर्णप्रयाग, जिला - चमोली उत्तराखण्ड ।

भारत की बेटी प्रीति ने पाकिस्तानी समर खान का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा

Image
देहरादून–  रूद्रप्रयाग जिले की प्रीति नेगी ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से मुलाकात की, प्रीति नेगी ने हाल ही में दक्षिण अफ्रिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर साइकिल से यात्रा पूरी की है। उन्होंने इस उपलब्धि के साथ-साथ पाकिस्तानी समर खान का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ा। प्रीति ने महज तीन दिन में साइकिल से किलिमंजारो पर चढ़ाई की। वह इससे पूर्व भी एक कीर्तिमान बना चुकी है। अक्टूबर माह में प्रीति ने केवल चार दिन में हरिद्वार से केदारनाथ तक की साइकिल यात्रा पूरी की थी। प्रीति ने बताया  अगला लक्ष्य माउंट एवरेस्ट में चढ़ाई करने का है। इस अवसर पर राज्यपाल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा कि वह देवभूमि की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि प्रीति के जोश, जज्बे, बुलंद हौसले और कड़ी मेहनत पर हम सभी गौरवान्वित हैं। उन्होंने जो कीर्तिमान बनाया है, वह बेटियों के साथ-साथ युवाओं के लिए उदाहरण है। राज्यपाल ने कहा कि माउंट एवरेस्ट में फतह करने के लिए उनकी हरसंभव मदद की जायेगी। उन्होंने अन्य लोगों से भी प्रीति की मदद करने की अपील की। इस अवसर पर उनके साथ मेजर

राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ 29 दिसंबर से

Image
देहरादून – प्रदेश में आगामी 29 दिसम्बर को राज्यस्तरीय खेल महाकुम्भ का आयोजन किया जाएगा जो कि रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित होगा। राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता करते हुए  खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर से शुरू हुआ यह खेल महाकुंभ ब्लॉक स्तर और फिर जिला स्तर से होते हुए अब राज्यस्तर पर आयोजित होने जा रहा है। इस महाकुंभ में लगभग तीन लाख 75 हज़ार प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अभी तक प्रतिभाग किया है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हम आने वाले 38 वे राष्ट्रीय खेलो के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए अपने खिलाड़ियों को तैयार करें। आज हमारे राज्य से बड़ी संख्या में प्रतिभावान खिलाड़ी कई खेलो में प्रतिभाग करने के साथ देश के साथ प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि हम अपने खिलाड़ियों को बेहतर अवसर प्रदान करने के साथ उन्हें 38वे राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार करें। खेल मंत्री ने बताया कि खेल महाकुम्भ 2022 के

किताब कौथिग पढ़ने लिखने की संस्कृति का नया आयाम

Image
 टनकपुर – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय इण्टर कॉलेज, टनकपुर में आयोजित प्रथम “किताब कौथिग” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टालों के साथ ही पुस्तकों के स्टालों का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने टनकपुर क्षेत्र में पुस्तकालय खोले जाने की घोषणा की।मुख्यमंत्री ने कहा कि टनकपुर में शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए।  किताब कौथिग के रूप में एक नई शुरुआत की गई है। पुस्तकें हमारे दिमाग को पोषण देने का कार्य करती हैं। हमें पुस्तकों से नया ज्ञान अर्जित होता है, विश्व भर के स्रोत, साहित्य, एवं अनजाने रहस्य के बारे में हमें पुस्तकों से ही पता चलता है।यह ’किताब कौथिग’ पढ़ने लिखने की संस्कृति को नया आयाम देगा। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को साहित्य, संगीत, कला, संस्कृति जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रम पूरे राज्य में हो इसके लिए प्रयास किये जायेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर टनकपुर क्षेत्र का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। यहां आए हुए अतिथि, इस क्षेत्र की ब

पच्चीस हजार रुपये का ईनामी गिरफ्तार

Image
देहरादून – प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर सूर्य भूषण नेगी ने फरार एवं वांछित/ईनामी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी को अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की। पुलिस टीम ने जेल से छूटे अपराधियों के सत्यापन करते हुए प्रभावी सुरागरसी-पतारसी करते हुए वाँछित / फरार ईनामी अभियुक्तों के सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई। जिसमे पुलिस टीम अलग-अलग स्थानो मे रवाना की गई । इसी क्रम मे मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त मोनू उर्फ रजनीश चौधरी पुत्र प्रवीण चौधरी निवासी ग्राम मुंडीखीडी थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 36 वर्ष, 25,000/- (पच्चीस हजार रुपये) का ईनामी अपराधी को आईएसबीटी बस अड्डे के प्रवेश द्वार से गिरफ्तार किया गया । जो कि विगत 01 वर्ष से मादक पदार्थो की तस्करी/ बिक्री करने के मामलों मे फरार चल रहा था। इसके विरुद्व थाना पटेलनगर पर मादक पदार्थो की तस्करी/ विक्री करने जैसे संगीन मामले दर्ज है । इसके आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार पुलिस टीम द्वारा दबिशें दी जा रही थी जिसके क्रम मे उक्त अभियुक्त को थाना पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

चारों मेडिकल कॉलेज में होगी जीनोम सिक्वेंसिंग जांचः डॉ0 धन सिंह रावत

Image
देहरादून –अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना महामारी की दस्तक को देखते हुये राज्य सरकार भी अलर्ट हो गई है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाने के साथ ही चारों मेडिकल कॉलेजों में जीनोम सिक्वेंसिंग लैब की स्थापना की जा चुकी है तथा दून मेडिकल कॉलेज में जीनोम सिक्वेंसिंग की टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई है। कोरोना महामारी की आहट को देखते हुये राज्य में वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिये गये है। साथ ही केन्द्र सरकार से तीन लाख प्रिकॉशन डोज उपलब्ध कराने की मांग की गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में आयोजित सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की वर्चुअल बैठक में कोरोना रोकथाम को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से कोरोना काल के अनुभवों को देखते हुये अपने-अपने राज्यों में वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने, आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाने तथा कोविड पॉजिटिव केसों की अनिवार्य रूप से जीनोम सिक्वेसिंग करवाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंन

चरस तस्कर को सात सौ ग्राम चरस के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
देहरादून –अवैध नशा चरस, गांजा, स्मैक आदि खरीदने, बेचने व तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए कोतवाली गढ़ी कैंट ने विगत 2 माह में जेल गए अभियुक्तो से पूछताछ व जानकारी करते हुए प्रभारी निरीक्षक गढ़ी कैंट ने पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम को संदिग्धो की तलाश व चैकिंग के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देकर थाना गढ़ी कैंट  क्षेत्र में रवाना किया गया। जिसमें गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए।गुरुवार की रात जगह जगह नशा तस्करों के संदिग्ध ठिकानो पर दबिश दी गयी व संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। जिस पर सुरेंद्र उम्र 34 वर्ष को एफ0 आर0 आई0 देहरादून  संदिग्ध अवस्था में रोककर चेक करने पर  अभियुक्त के कब्जे  से  700 ग्राम अवैध चरस  बरामद हुई।अभियुक्त सुरेंद्र के कब्जे से 700 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर अभियु्क्त के विरुद्ध कोतवाली कैंट पर धारा 8/20 NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। 

पच्चीस हजार रुपये का शातिर ईनामी गैंग्स्टर गिरफ्तार

Image
 देहरादून  – फरार चल रहे अरोपी एवं ईनामी बदमशों की गिरफ्तारी  को प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर सूर्य भूषण नेगी ने फरार एवं वांछित/ईनामी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा जेल से छूटे अपराधियों के सत्यापन करते हुए प्रभावी सुरागरसी-पतारसी करते हुए वाँछित/फरार ईनामी अभियुक्तों के सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई। जिसमे पुलिस टीम अलग-अलग स्थानो मे रवाना की गई । इसी क्रम मे मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त तालिब 38 वर्ष पुत्र जाकिर हुसैन निवासी मदीना कालोनी लाहस्वाडा थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश  25,000/- (पच्चीस हजार रुपये) के ईनामी अपराधी को चन्द्रमणी चौक से गिरफ्तार किया गया। जो विगत 02 वर्ष से धोखाधडी/ गैंगस्टर के मामलों मे फरार चल रहा था। इसके विरुद्व थाना पटेलनगर पर धोखाधडी, आपराधिक षडयन्त्र रचने, फर्जी दस्तावेज तैयार करने जैसे संगीन अपराधो के विभिन्न मामले दर्ज है । इसके आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार पुलिस टीम द्वारा दबिशें दी जा रही थी जिसके क्रम मे  अभियुक्त को थाना पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

कोविड के नये मामले आने पर उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए–सी एम

Image
देहरादून –मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चीन, जापान अन्य देशों में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों और कोविड-19 के नए रूप से फैलने के कारण गुरुवार को सचिवालय में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य में बूस्टर डोज लगवाने का अभियान चलाया जाए। बूस्टर डोज लगवाने के लिए कल से ही कैम्प लगाना शुरू करें। जनपदों में बूस्टर डोज के लिए कैम्प लगाए जाएं। सभी जनपदों में कंट्रोल रूम सक्रिय किये जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के जो भी नये मामले आयेंगे, उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग  भी कराई जाए।  मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बूस्टर डोज लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए। इसका विभिन्न माध्यमों से व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी किया जाए। उन्होंने मुख्य सचिव को कोविड की नियमित समीक्षा करने के निर्देश भी दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड बूस्टर डोज की जितनी आवश्यकता है, शीघ्र केन्द्र सरकार को डिमांड भेजी जाए। सभी आवश्यक संसाधनों की पूर्ण उपलब्धता रखी जाए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बैठक में वर्चुअल प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि

नीम बीच के पास एक युवक गंगा नदी में डूबा

Image
 टिहरी -  थाना मुनिकिरेती ने एस डी आर एफ टीम को सूचित कराया गया कि नीम बीच के पास गंगा नदी में एक व्यक्ति डूब गया है।जिसमें एस डी आर एफ डीप डाइविंग रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है।इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम उप निरीक्षक सचिन रावत  रेस्क्यू  उपकारणों के तत्काल घाटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि सुनील सैनी उम्र - 25 पुत्र सुरेश सैनी मीनाक्षी पुरम मेरठ, उत्तर प्रदेश अपने तीन दोस्तों के साथ बरैली से ऋषिकेश घूमने आया था और नीम बीच के पास पाण्डु पत्थर के ऊपर से नदी में  मारने लगा व दो जम्प मरने के बाद तीसरी जम्प में व्यक्ति नदी से बाहर नहीं आया। एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम द्वारा घटनास्थल व सभी सम्भावित स्थानों  पर लगातार सर्चिंग की जा रही है। 

देहरादून यातायात पुलिस ने दुर्घटना जांच सेल का किया गठन

Image
 देहरादून--देहरादून यातायात पुलिस ने पिछले 01 साल से ड्रोन का उपयोग, कैमरा से रेड लाइट जम्प के चालान, स्पीड कैमरा, ट्राफिक आइ अप्प आदि का प्रयोग से अपने आप को आधुनिक साबित किया हैं। इसी में सड़क दुर्घटनाओं की वैज्ञानिक जांच तथा उन पर आवश्यक कार्यवाही को यातायात पुलिस द्वारा दुर्घटना जांच इकाई सेल (Crash Investigation Cell)  गठित की गई हैं। आज दुनिया भर में सड़क हादसे भयावह तरीके से बढ़ रहे हैं. जिस क्रम से जनपद देहरादून में भी सड़क दुर्घटनाओं की संख्याओं में लगातार वृद्धि हो रही हैं । मृत्यु के इस खेल में हजारों बेकसूर लोग मारे जाते हैं. वाहनों की बढ़ती संख्या तथा लापरवाही के कारण आज सड़क पर चलना या वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया हैं। जैसे-जैसे लोग गाड़ी खरीद रहे हैं, सड़क दुर्घटनाओं की घटनाओं में दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रही है।  जनपद में घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के प्रबन्धन और दुर्घटना की जांच के लिए प्रद्योगिकी का प्रभावी ढंग से उपयोग करके सुरक्षा में सुधार किये जाने को जनपद में नई पहल के तहत अक्षय कोड़े, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून ने अपने निर्देशन में दुर्घटना जांच इकाई (Crash

घुतू के पास कार खाई मे गिरी एक की मौत

Image
 टिहरी –थाना घनसाली ने एस डी आर एफ टीम को सूचित कराया गया कि घुतू के समीप एक कार खाई मे गिर गया है। त्वरित रेस्क्यू के लिए रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है।सूचना पर एस डी आर एफ टीम आरक्षी यशवंत सिंह रेस्क्यू उपकारणों के साथ तत्काल घाटनास्थल के लिए  रवाना हुई।   एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम  द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ 100 मीटर नीचे गहरी खाई मे उतरकर कार नम्बर UK07DL4496  तक पहुँच बनायी। वाहन में एक व्यक्ति पुरण सिंह तोपाल, उम्र - 45 पुत्र ठेपड़ सिंह तोपाल देवट,जनपद टिहरी गढ़वाल सवार था, जिसकी मोके पर ही मृत्यु हो गयी थी।  एस डी आर एफ टीम ने शव को स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले शातिर गिरफ्तार

Image
 देहरादून –  आई0एस0बी0टी0 थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत वादिनी हेमा शेरपा निवासी चन्द्रबदनी खालसा मोहब्बेवाला देहरादून के एटीएम अदला-बदली कर चोरी करना तथा उसके एटीएम से 14000/- रूपये की धनराशि निकालने के सम्बन्ध में दिये गये 18 दिसम्बर 22 को लिखित शिकायती पत्र के सम्बन्ध में थाना पटेलनगर पर मु0अ0स0- 791/22 धारा 420/379 भादवि पंजीकृत किया गया ।  वहीं  18 दिसम्बर 22 को ही थाना सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत वादी मासूम अली पुत्र शौकत अली निवासी जमनपुर सेलाकुई थाना सेलाकुई दे0दून समय 13.35 बजे होटल सेलाकुई इन के पास स्थित हिताची ए0टी0एम0 में पैसे निकालने के लिये लाईन में लगा था, इसी दौरान दो-तीन लड़के मासूम के आगे पीछे लाईन में लगे थे जो अपने ए0टी0एम0 हाथो में निकालकर ए0टी0एम0 पर लगी चिप के बारे में आपस में बात कर रहे थे। इनमें से एक लड़के ने बातो-बातो में उसके ए0टी0एम0 के बारे में पूछा जिस पर उसने अपना ए0टी0एम0 हाथ में लेकर मासूम को दिखाया और मासूम से कहा कि आपके ए0टी0एम0 में चिप नहीं है ये काफी पुराना लग रहा है। उसके बाद उन्होने उसका ए0टी0एम0 वापस कर दिया और उसने अपना ए0टी0एम0 जैकेट की जेब में रख

पिता की भर्ती वैध है बाकी सब अवैध है, नारों के साथ धरने पर बैठे कर्मचारियों

Image
 देहरादून- उत्तराखंड विधानसभा में बैक डोर से भर्ती कर्मचारी अपनी बर्खास्तगी के विरोध में पहली बार सड़क पर उतरे। बर्खास्त कर्मचारियों ने विधानसभा के गेट के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धरने पर बैठे। उनका कहना है कि 2016 और उसके बाद नियुक्त कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है। जबकि उससे पहले के जितने भी कर्मचारियों की नियुक्ति हुई है उनको परमानेंट कर दिया गया। जब उनके लिए जिस नियम का हवाला दिया जा रहा है जिस भ्रष्टाचार की बात कही जा रही है उसी तरह पहले भी कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। यानी कि कुल मिलाकर बर्खास्त हुए सभी कर्मचारी केवल एक ही बिन्दु पर बात कर रहे हैं। आपको बता दें कि 2016 से 21 तक विधानसभा में हुई बैकडोर भर्तियों के चलते 228 कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया था। सभी कर्मचारी विधानसभा गठन के बाद से अभी तक की हुई सभी भर्तियों की जांच की मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर विधानसभा में पहले तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही इन को बर्खास्त किया गया। बाद में सभी कर्मचारी हाईकोर्ट चले गए थे और वहां से उनको राहत मिल गई थी

धुमाकोट के पास टाटा 407 गिरी चालक की मौत

Image
 पौड़ी गढ़वाल –  देर रात थाना धूमाकोट ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि शक्तिपुर नई चौकी के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिस खोजबीन के लिए एसडीआरएफ  टीम की आवश्यकता है।  इस सूचना पर HC शैलेंद्र के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम आपने रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुँची। यह वाहन टाटा 407 (UK19CA 0743) अनियन्त्रित होने से मुख्य मार्ग से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिरा हुआ था, जिसमें चालक उमेश उर्फ बंटी S/O मनमोहन निO ग्राम कांडानाला PS रिखणीखाल जनपद पौड़ी गढ़वाल। हाल पता: ग्राम पीरुमदारा, थाना रामनगर, जनपद नैनीताल। ही सवार था। एस डी आर एफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत करते हुए देर रात खाई में उतरकर रोप स्ट्रैचर के माध्यम से उमेश के शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु सिविल पुलिस के सुपुर्द किया।
Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से रविवार को  मुख्यमंत्री आवास में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं निरंजनी पंचायती अखाड़े के सचिव महंत रविंद्र पुरी एवं  निरंजनी पंचायती अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी  ने भेंट की। उन्होंने प्रदेश में धर्मांतरण पर कड़ा कानून बनाये जाने पर संत समाज की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि में धर्मांतरण पर रोक के लिये प्रभावी व्यवस्था की जानी समय की आवश्यकता थी। उन्होंने कहा कि इसका पूरे देश में अच्छा संदेश भी जायेगा। मुख्यमंत्री ने संत समाज से प्रदेश के विकास के लिये अपना आशीर्वाद देने की भी अपेक्षा की।

छात्र संघ चुनाव पर पुलिस के सख्त निर्देश सम्भावित प्रत्याशियों को

Image
देहरादून – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत महाविद्यालयों मे होने वाले छात्र संघ चुनाव के  मध्यनज़र सभी थाना प्रभारियों को सम्भावित प्रत्याशियों के साथ गोष्ठी करने के निर्देश दिये गये।थाना अध्यक्ष रायपुर द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता के छात्र संघ चुनाव मे सम्भावित प्रत्याशियों के साथ थाना रायपुर मे गोष्ठी की गई। जिसमे निम्नलिखित दिशा निर्देश दिये गये चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसात्मक गतिविधियां व आपराधिक कृत्य न किया जाये। आपराधिक गतिविधियां घटित होने पर सम्बन्धितों के विरूद्ध तत्काल अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।सम्पूर्ण छात्र संघ चुनाव को सौहार्द एवं शातिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराये जाने मे अपना सहयोग करें। छात्रसंघ चुनाव में बाहरी तत्वों दखल न करें, ऐसा करने पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।सकारात्मक, सृजनात्मक विषयों व छात्र वेल्फेयर के लिए काम करने वाले  विषयो को अपनाये। गोष्ठी मे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव,कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य के संभावित प्रत्याशी मौजूद रहे

नागरिक पुलिस/पीएसी/अग्निशमन आरक्षी की लिखित परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी

Image
देहरादून – रविवार को होने वाली नागरिक पुलिस/पीएसी/अग्निशमन आरक्षी की लिखित परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने  के लिए दून पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली, भारी सुरक्षा और सीसीटीवी की निगरानी में सम्पन्न होगी परीक्षा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने जारी किये दिशा निर्देश नहीं बख्शें जाएंगे किसी भी प्रकार की अनियमितता बरतने वाले।जिसमें समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में पड़ने वाले परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धित जायजा लेकर  सुरक्षा संबंधित सभी तैयारियां परीक्षा से पूर्व सुनिश्चित करेंगे व परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर पुलिस कर्मियों द्वारा हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से सघन चेकिंग व फ्रीक्सिग करेंगे। वह यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी प्रकार का ब्लूटूथ डिवाइस मोबाइल या कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा केंद्र में ना जा पाए। परीक्षा केंद्र के आसपास सभी चौकी प्रभारी/थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी परीक्षा के दौरान भ्रमणशील रहेंगे जिससे परीक्षा केंद्र के आसपास किसी भी प्रकार के अनुचित संसाधनों या अनुचि

रिवर्स माईग्रेशन को रोकने के लिए ओल्ड एज लोगों को शामिल करें– सी एस

Image
 देहरादून – मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने कहा है की आईएएस वीक का मूल मंत्र एक दूसरे को जानना है। इससे एक दूसरे के साथ रहने से जो बॉन्डिंग होती है, यह हमारी कार्यकुशलत बढ़ा देती है।इससे धीरे -धीरे हमारी ऑफिसियल वर्किंग में बहुत सुधार आता है। मुख्य सचिव ने कहा कि अपने कार्यालय में फैमिलियर माहौल बनाने से भी कुशलता बढ़ती है। जिलों में तैनात अधिकारियों से उन्होंने कहा कि जनपद की सड़क, बिजली, पानी की समस्या या आमजन की किसी भी प्रकार की समस्याओं को सुनने के लिए हम कितने संवेदनशील हैं, इससे बहुत फर्क पड़ता है। समस्याओं को दूर करने के लिए समस्याओं को समझना जरूरी है और उसके लिए अधिकारी के मन में आमजन के प्रति संवेदनशील होना जरूरी है। आप उनकी समस्याओं को समझ जाएंगे, और साथ ही यह भी समझ जाएंगे कि इनकी समस्याओं को हल करना आपकी जिम्मेदारी है, तो उस समस्या को हल करने का रास्ता आप निकाल ही लेंगे।मुख्य सचिव ने कहा कि हमें हमेशा सकारात्मक रहना है। यह हम सभी के लिए, हमारी सर्विस लाईफ और पर्सनल लाईफ दोनों के लिए बेहतर है। उन्होंने कहा कि नियम काम को आसान बनाने के लिए बने हैं। इंटरप्रिटेशन की बात है, कई अधिका

सचिवालय में एडमिस्ट्रेटिव ऑफिसर्स कांफ्रेंस के शुभारंभ

Image
देहरादून –  उत्तराखण्ड को 2025 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए सभी आई.ए.एस. अधिकारियों को पूरी प्रशासनिक नेतृत्व क्षमता से कार्य करना होगा।  राज्य के समग्र विकास एवं जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण के मंत्र के साथ आगे बढ़ना है। यह बात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में एडमिस्ट्रेटिव ऑफिसर्स कांफ्रेंस के शुभारंभ के दौरान कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के समग्र विकास के लिए मसूरी में आयोजित चिंतन शिविर में जो सुझाव सामने आये हैं, उन सभी सुझावों को धरातल पर लाया जाए। जन समस्याओं के समाधान के लिए प्रक्रियाओं के सरलीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि अपने कार्यों के लिए आम जन को अनावश्यक रूप से दफ्तरों में न आना पड़ें। फाईल सिस्टम को ऑनलाईन लाने पर फोकस किया जाए।मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि शासन स्तर पर फाइलें अनावश्यक रूप से लम्बित न हों। जो फाइलें रूकी हैं, उनका दुबारा परीक्षण करवाया जाए। अनावश्यक रूप से फाइलें लंबित होने पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी की जिम्मेदारी तय की जाए। जनपदों में जिलाधि

रविवार को होगी पुलिस आरक्षी पद की लिखित परीक्षा ये सब ना लाये साथ में

Image
 देहरादून – सचिव उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि पुलिस विभाग के अन्तर्गत पुलिस आरक्षी/पी.ए.सी./ आई.आर.बी. / अग्निशामक (पुरुष / महिला) परीक्षा 2021 की लिखित परीक्षा उत्तराखण्ड राज्य के 13 जनपदों के 413 परीक्षा केन्द्रों में  18 दिसम्बर 22 को पूर्वाहन 11.00 बजे से अपराह्न 01.00 बजे तक आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस लिखित परीक्षा को औपबन्धिक रूप से सफल अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्रों पर अपने ई-प्रवेश-पत्र के साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र अवश्य लायें। परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन (स्विच ऑफ मोड में भी), पेजर, प्रोग्रामेबल / नॉन-प्रोग्रामेबल कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, घडियां (एनालॉग घड़ियों सहित) और अन्य इलेक्ट्रॉनिक / संचार उपकरणों / मास्क को ले जाना प्रतिबंधित है। परीक्षार्थी प्रातः 9.30 बजे तक परीक्षा केन्द्र में पहुंच जाए। प्रत्येक परीक्षार्थी की उसके प्रवेश-पत्र / फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ वीडियोग्राफी भी की जाएगी। सचिव उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों की अवस्थिति के संबंध में अभ्यर्थी परीक्षा तिथि से पूर्व ही जानकारी प्राप्त करना स

त्रिजुगीनारायण में घास काट रही महिला का पैर फिसला हुई दर्दनाक मौत

Image
 रुद्रप्रयाग- थाना सोनप्रयाग ने एस डी आर टीम को सूचित किया गया कि त्रिजुगीनारायण से एक महिला प्रातः घास काटने के लिए तोसी मार्ग पर गयी थी, जहाँ घास काटते समय पैर फिसलने से महिला नीचे गदेरे में गिर गयी। इस सूचना पर पोस्ट सोनप्रयाग से HC दीपक कुनियाल  रेस्क्यू टीम व रेस्क्यू उपकरणों के मौके के लिए रवाना हुई।  त्रिजुगीनारायण से लगभग 02 किमी आगे तोसी मार्ग पर पैदल चलते हुए एस डी आर एफ टीम को सर्चिंग के दौरान  महिला पिंकी देवी पत्नी स्व0 राधेश्याम, उम्र 50 वर्ष को खोज लिया गया। महिला के सिर पर गंभीर चोट लगने से मोके पर ही मृत्यु हो गयी थी। टीम द्वारा बॉडी बैग व स्ट्रैचर की सहायता से पिंकी देवी के शव को पैदल मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाया, जहाँ से अग्रिम कार्यवाही हेतु सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।  

प्रदेश के सभी स्कूलों में वीर बाल दिवस मनाये

Image
 देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ स्व. अटल बिहारी वाजपेयी  की जन्म जयंती पर सुशासन दिवस के रूप में मनाया जायेगा। और इस अवसर पर प्रदेश में भव्य आयोजन किये जायेंगे। सभी जनपदों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जायेगा। जिनमें मंत्रीगण एवं अन्य जन प्रतिनिधि भी प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन दिवस पर वे स्वयं भी ग्राम चौपाल में प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन दिवस पर प्रदेश के सभी स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक प्रमाण पत्रों का वितरण किया जायेगा। 25 दिसम्बर 22 से 09 फरवरी 23 तक प्रमाण पत्रों के वितरण की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस पर सिख समाज के दसवें गुरू, गुरू गोविन्द सिंह के पुत्रों साहिब जादा, जोरावर सिंह और साहिब जादा फतेह सिंह के बलिदान दिवस पर राज्य स्तर पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमें मुख्यमंत्री प्रतिभाग करेंगे। जिला मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जाएं। प्रदेश के सभी स्कूलों में

उत्तरायणी मेले पर प्रदेशभर में किया जाएगा भव्य आयोजन

Image
देहरादून –मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तरायणी मेले में प्रदेशभर में भव्य आयोजन किये जाएं। यह मेला संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन को बढ़ावा देता है। 14 जनवरी को पूरे देश में अलग-अलग रूपों में सूर्य उपासना के पर्व मनाये जाते हैं। उत्तरायणी मेले का उत्तराखण्ड की संस्कृति में विशेष महत्व है। 14 जनवरी को उत्तरायणी उत्सव का मुख्य आयोजन बागेश्वर में किया जायेगा। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से भव्य आयोजन किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि  आने वाली पीढ़ियों को उत्तरायणी मेले के महत्व की जानकारी हो और अन्तराष्ट्रीय फलक पर इसे पहचान दिलाने के लिए प्रदेशभर में भव्य आयोजन किये जाएं। पंच प्रयागों एवं राज्य के अन्य संगम स्थलों एवं महत्वपूर्ण घाटों पर भी उत्तरायणी के दिन सूर्य उपासना के पर्व का आयोजन किया जाए।  मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरायणी पर्व पर सौर ऊर्जा के प्रति जन जागरूकता के लिए इससे सबंधित योजनाएं लांच की जाएंगी । सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में सौर ऊर्जा एवं ऊर्जा संरक्षण पर निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। बागेश्वर में सांस्कृतिक संध्या