Posts

Showing posts from August 14, 2017

पिथौरागढ़ में भू-स्खलन के कारण जन-धन का हुआ नुकसान

Image
 पिथौरागढ़-जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, पिथौरागढ़ व वायरलैस से प्राप्त सूचना के अनुसार  प्रातः लगभग 2.45 बजे तहसील धारचूला के अन्तर्गत मागती नाला (तवाघाट) एवं मालपा में अतिवृष्टि के उपरान्त हुवे भू-स्खलन के कारण जन-धन की क्षति होने की सूचना प्राप्त हुई है। इन घटनाओं में स्थानीय निवासियों के अतिरिक्त भारतीय सेना के जवान व चौकी भी प्रभावित हुयी है। प्राप्त सूचना के अनुसार मांगती नाला (तवाघाट) में हुवे भू-स्खलन से निम्नलिखित क्षति हुयी है।मृतक 01 (महिला) लापता08 (05 आर्मी, 01 जे.सी.ओ व 02 स्थानीय) सामान्य घायाल04 (03 आर्मी जवान व 01 जेसीओ)02,आर्मी टैन्ट 3,पशु हानि 24 खच्चर व 16 बकरिया। मृतक का विवरण  कलावती देवी पत्नी  दान सिंह।मालपा में हुयी क्षति का विवरण निम्नवत् है।मृतक 4 ,लापता 2,सामान्य घायल1,दुकानें 4 मालपा के मृतकों का विवरण- मालती देवी पत्नी पुष्कर सिंह, निवासी-बूंदी, तहसील-धारचूला। जगमाल सिंह पुत्र कनबेर सिंह, निवासी-जिप्ती, तहसील-धारचूला।सुरेन्द्र गब्र्याल पुत्र  दलीप गब्र्याल, निवासी-तहसील-धारचूला। नील बहादुर (नेपाली-मजदूर) निवासी-नेपाल।घायल (मालपा)...

वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स 2017

Image
वर्तमान में कैलिफोर्निया के लाॅस एन्जिल(USA) में  07 से 16- तक "वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स 2017" का आयोजन चल रहा है इसी क्रम में  बाॅडी बिल्डिंग प्रतिस्पर्धा (170 से.मी.) में उत्तराखण्ड पुलिस के आरक्षी तेजेन्दर, पाॅवर लिफ्टिंग में मुख्य आरक्षी मुकेश पाल द्वारा क्रमशः एक स्वर्ण तथा एक काॅस्य पदक जीता गया तथा एथलीट में मुख्य आरक्षी मुकेश रावत द्वारा 10000 मीटर की दौड़ 32 मिनट 55 सैकेण्ड में पूरी करते हुए काॅस्य पदक प्राप्त किया गया।उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कण्ट्रोल बोर्ड के सचिव ए.डी.जी.  अशोक कुमार द्वारा पदक जीतने पर खिलाड़ियों को बधाई दी तथा बताया कि खिलाड़ियों द्वारा पदक जीतकर प्रदेश तथा उत्तराखण्ड पुलिस का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है। इससे पूर्व भी मुकेश रावत द्वारा  08-08-2017 को 5000 मीटर की दौड़ 15 मिनट 07 सैकेण्ड में दौड़कर रजत पदक प्राप्त किया जा चुका है।

केदारनाथ मार्ग पर प्रीपेड काउन्टर की रकम के साथ वर्ष 2013 से गायब लेखाकार गिरफ्तार

Image
देहरादून-स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तराखण्ड द्वारा विभिन्न अभियोगों में वांछित ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे प्रयासों के अन्तर्गत वर्ष 2013 से गौरी कुण्ड केदारनाथ पैदल मार्ग पर जिला प्रशासन रूद्रप्रयाग द्वारा घोड़े  खच्चर  कण्डी की प्रीपेड बुकिंग काउन्टर की रकम लगभग रू0 40 लाख के साथ लापता हुये कनिष्ठ सहायक प्रकाश गोस्वामी को आई एस बी टी, देहरादून के समीप से सोमवार की प्रातः में गिरफ्तार किया गया है।उल्लेखनीय है कि उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना ऊखीमठ, जनपद रूद्रप्रयाग पर तत्कालीन जिला साहसिक खेल अधिकारी, रूद्रप्रयाग की तहरीर के आधार पर मु अ सं 123/13 धारा 409/420 भा द  वि दिनांक 01-10-2013 को पंजीकृत किया गया था । अभियुक्त प्रकाश गोस्वामी जो कि प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, रूद्रप्रयाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात था। कि ड्यूटी जिलाधिकारी के आदेश पर केदारनाथ यात्रा के दौरान गौरीकुण्ड, केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोडे़  खच्चर  कण्डी की प्रीपेड बुकिंग काउन्टर पर प्राप्त नकदी को बैंक में जमा करने हेतु लगायी गयी थी । दिनांक 13-06-2013 से 15-06-20...

पिथौरागढ में भूस्खलन से हुई तबाही का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री

Image
हल्द्वानी बीते रविवार को देर रात सीमान्त जनपद पिथौरागढ में हो रही वर्षा के बाद धारचूला के ग्राम ढूगातोली में हुई भारी वारिश के बाद हुये  भूस्खलन से हुई तबाही का जायजा लेने प्रदेश के मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिह रावत तथा वित्तमंत्री प्रकाश पंत सोमवार की दोपहर प्रभावी क्षेत्रो का जायजा लेने रवाना हुये। मुख्यमंत्री  रावत कुछ समय के लिए हल्द्वानी स्थित आर्मी हेलीेपेड पर रूके।  वित्तमंत्री के साथ पिथौरागढ के प्रभावित क्षेत्राें का मुआयना  किया। हल्द्वानी मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि मौसम की चेतावनी के चलते आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्यो के लिए सरकार पूरी तरह से सजग है। मौसम की चेतावनी के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट रहता है। इसके चलते बीती रात धारचूला के ग्राम ढूगातोली में हुई तबाही में राहत एवं बचाव कार्यो के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ ही एसडीआरफ के जवान मुस्तैदी से कार्य कर रहे है।  रावत ने कहा कि सीमान्त जनपद का धारचूला एवं मुनस्यारी इलाका आपदा के मामले मे काफी संवदेनशील है इन क्षेत्रों मे आपदाओं के नियंत्रण एवं भूस्खलन जैसी समस्याओं के...