पिथौरागढ़ में भू-स्खलन के कारण जन-धन का हुआ नुकसान
पिथौरागढ़-जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, पिथौरागढ़ व वायरलैस से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रातः लगभग 2.45 बजे तहसील धारचूला के अन्तर्गत मागती नाला (तवाघाट) एवं मालपा में अतिवृष्टि के उपरान्त हुवे भू-स्खलन के कारण जन-धन की क्षति होने की सूचना प्राप्त हुई है। इन घटनाओं में स्थानीय निवासियों के अतिरिक्त भारतीय सेना के जवान व चौकी भी प्रभावित हुयी है। प्राप्त सूचना के अनुसार मांगती नाला (तवाघाट) में हुवे भू-स्खलन से निम्नलिखित क्षति हुयी है।मृतक 01 (महिला) लापता08 (05 आर्मी, 01 जे.सी.ओ व 02 स्थानीय) सामान्य घायाल04 (03 आर्मी जवान व 01 जेसीओ)02,आर्मी टैन्ट 3,पशु हानि 24 खच्चर व 16 बकरिया। मृतक का विवरण कलावती देवी पत्नी दान सिंह।मालपा में हुयी क्षति का विवरण निम्नवत् है।मृतक 4 ,लापता 2,सामान्य घायल1,दुकानें 4 मालपा के मृतकों का विवरण- मालती देवी पत्नी पुष्कर सिंह, निवासी-बूंदी, तहसील-धारचूला। जगमाल सिंह पुत्र कनबेर सिंह, निवासी-जिप्ती, तहसील-धारचूला।सुरेन्द्र गब्र्याल पुत्र दलीप गब्र्याल, निवासी-तहसील-धारचूला। नील बहादुर (नेपाली-मजदूर) निवासी-नेपाल।घायल (मालपा)...