राज्यपाल कृष्ण कांत पाल को भावभीनी विदाई
देहरादून- मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राजभवन में राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल से भेंट कर उनका सफल कार्यकाल पूर्ण होने पर बधाई दी। राजभवन सचिवालय ने भी राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कांत पाल को भावभीनी विदाई दी। राजभवन सचिवालय द्वारा आयोजित विदाई कार्यक्रम में राज्यपाल के सचिव रविनाथ रामन, विधि परामर्शी आर.सी.खुल्बे सहित राजभवन में तैनात सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कांत पाल से आज डी.जी.पी अनिल रतूडी, प्रशासनिक अकादमी नैनीताल ए.एस.नयाल, जी.बी.पी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.ए.के.मिश्रा, डाॅ0 हेम चन्द्र नवनियुक्त कुलपति एच.एन.बी उत्तराखण्ड मेडिकल विश्वविद्यालय, प्रो.एच.एस.धामी कुलपति आवासीय विश्वविद्यालय, प्रो.पियूष कांत दीक्षित कुलपति संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार ने मुलाकात कर उनके सफल कार्यकाल की बधाई दी।