Posts

Showing posts from March 15, 2020

मास्क एवं सैनिटाइजर की कालाबाजारी पर करें 1077 में संपर्क

Image
देहरादून–जनपद देहरादून में कोरोना वायरस का पहला मामला COVID-19  पॉजिटिव पाया गया है। जिलाधिकारी ने जानकारी दी है कि संक्रमण से ग्रस्त मरीज की स्थिति स्थिर हैं। किंतु निगरानी के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।         जिलाधिकारी द्वारा जनसामान्य से यह अपील की गई हैं। कि कोई भी व्यक्ति भयभीत ना हो और सभी लोग इस बीमारी से निपटने के लिए सतर्क एवं जागरूक रहें तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कम- से -कम आवागमन रखें एवं अनावश्यक यात्रा से बचें और समय-समय पर अपने हाथों को साबुन से धोते रहें।      देहरादून में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के चयनित होने की जानकारी प्राप्त होते ही देहरादून स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के परिसरों को कोंरेटिन एवं आइसोलेशन जोन घोषित किए जाने के आदेश पारित किए गए तथा सभी संबंधितो को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। एहतियातन के रूप में जिलाधिकारी द्वारा झंडा मेला की समाप्ति के आदेश पारित किए गए हैं, जनपद के सभी शासकीय, अर्ध- शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों में केवल जिनकी परीक्षा चल रही है उनको छूट दी गई तथा जनपद क्षेत्र अंतर्गत

नौ लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद, मौके से तस्कर फरार

Image
ऋषिकेश– उत्तराखंड सरकार ने जहां शराब पर 20% टैक्स घटाया है किंतु शराब की तस्करी भी लगातार बदस्तूर जारी हैं।  कोतवाली ऋषिकेश ने कल शाम मुखबिर की सूचना पर लक्कड़ घाट श्यामपुर ऋषिकेश में ध्यान मंदिर के पास एक निर्माणाधीन मकान व छोटा हाथी UK07-CC -1340 में छत्तीसगढ़ मारका शराब की तस्करी कर ले जाई जा रही अवैध 130 पेटी अंग्रेजी शराब मारका पार्टी स्पेशल डीलक्स व्हिस्की (छत्तीसगढ़) बरामद हुई। पकड़ी गई अवैध 130 पेटी अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत लगभग- ₹ 9,36,000/- (नौ लाख, छत्तीस हजार) रुपये हैं। मौके से शराब तस्कर गुरुचरण व उसका पुत्र प्रदीप फरार हो गया है।उपरोक्त अवैध 130 पेटी अंग्रेजी शराब पार्टी स्पेशल व्हिस्की के विषय में आस-पड़ोस से जानकारी की गई तो मौके पर उपस्थित ईश्वर सिंह पुत्र स्वर्गीय श्याम लाल व नीरज पुत्र  रमेश निवासी लक्कड़ घाट ऋषिकेश के द्वारा बताया गया कि उक्त निर्माणाधीन मकान गुरुचरण उर्फ मुन्ना का है।अभियुक्त गुरुचरण उर्फ मुन्ना कोतवाली ऋषिकेश का दुराचारी भी है। व पूर्व में कई बार शराब एवं चरस तस्करी में जेल जा चुका है। अभियुक्त गुरु चरण के विरुद्ध कुल 38 मुकदमे पंजीकृत

स्मैक के साथ स्मैक तस्कर गिरफ्तार

Image
देहरादून–पुलिस का जनपद में अवैध नशे व तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस ने रात्रि में एक स्मैक तस्कर को रिंग रोड पर अलकनंदा एनक्लेव के पास  चैकिंग के दौराने 7.4 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब ₹40000/-  हैं। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि स्मैक को वो फतेहगंज बरेली से नासिर नाम के व्यक्ति से खरीदा था। तथा जिसे वह देहरादून में नरेश नाम के व्यक्ति को देने के लिए लाया था। वह स्वयं भी स्मैक के नशे का आदी हैं। और  स्मैक का नशा करता हैं। स्मैक को स्कूल कॉलेज के छात्रों को बेचने का काम भी करता है। अभियुक्त अंकित कुमार कोहली पुत्र महादेव निवासी निकट विश्वकर्मा मंदिर, दीपनगर, देहरादून, उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजा।