बाजारों में भी बने शौचालय–धाद
देहरादून– उत्तराखंड में होने वाले नगर निगम और नगर निकाय चुनाव से पहले महिला सुरक्षा की विभिन्न मांगों को लेकर और नगर निकाय चुनाव के अपने घोषणा पत्र में सभी दल इसे भी एक एजेंडे के तेहत शामिल करे इसी मांग को लेकर धाद महिला सभा ने आज प्रेस वार्ता का आयोजन किया. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए महिला सभा की संयोजिका डॉ मधु थपलियाल ने कहा की महिला हिंसा और महिला सुरक्षा का मुद्दा हमेशा समाज के सामने एक बड़ा सवाल रहा है इसलिए इसे कई स्तरों पर हल किये जाने की जरूरत है. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि व्यावसायिक संस्थाओं में काम करने वाली लड़कियों को किस प्रकार से शौच जाने के लिए कई कई घंटों तक इंतजार करना पड़ता है क्योंकि इन जगहों पर शौचालय नहीं होते है, जिसके कारण यह शौचालय का इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं और अगर प्रेशर को ज्यादा देर तक रोके रखोगे तो इससे बीमारी होने का भी खतरा बना रहता है ,केंद्र और प्रदेश सरकार के पश्चात जो तीसरी सरकार है वो नगर निकाय और पंचायतें है. गत कुछ वर्षों शहरीकरण के चलते चुनौतियाँ बड़ी हुई है निरंतर बढ़ती ...