Posts

Showing posts from February 13, 2021

मानव अंग कर्णप्रयाग से बरामद

Image
चमोली – एक मानव अंग गलनाउ कर्णप्रयाग से बरामद किया गया है। अब तक कुल 38 शवों एवं 19 अंगों में से 12 शवों एवं 01 मानव अंग की शिनाख्त की जा चुकी है। जिन शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है उन सभी शवों का डीएनए संरक्षित किये गये हैं।तपोवन के पास रैणी गाँव के ऊपर झील बननेे की सूचना पर एस डी आर एफ  टीम द्वारा स्वयं जाकर देखा गया है  उक्त स्थान पर लगभग 350 मीटर की झील बनी है किंतु उसमें से पानी की पर्याप्त निकासी भी हो रही है इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है।राहत एवं बचाव कार्य लगाताार जारी हैं जिस पर  पुलिस  उप महानिदेशक नीलेश आनन्द भरणे प्रवक्ता उत्तराखण्ड पुलिस ने बताया कि चमोली में आयी प्राकृतिक आपदा में स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, एफएसएल रेस्क्यू, खोज, बचाव राहत एवं डीएनए सैम्पलिंग के कार्यों में लगी हुई है।प्राकृतिक आपदा में लापता कुल 204 लोगों में से 38 (चमोली- 30, रूद्रप्रयाग- 06, पौड़ी गढ़वाल- 01, टिहरी गढ़वाल- 01) के शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किये जा चुके हैं, जिनमें से 13 लोगों की शिनाख्त हो गई है और 25 लोगों की शिनाख्त नहीं हो पायी है। लापता समस्त लोगों के ...

अभी तक 38 शव एवं 18 मानव अंग बरामद

Image
चमोली – रेणी/तपोवन क्षेत्र में आई आपदा में सभी तक कुल 38 शव एवं 18 मानव अंग अलग-अलग स्थानों से बरामद किये गये हैं। जिसमें जनपद चमोली में 30 शव एवं 18 मानव अंग, जनपद रुद्रप्रयाग में 06 शव, जनपद पौड़ी में 01 शव एवं जनपद टिहरी गढ़वाल में 01 शव बरामद किये गये हैं। बरामद 38 शवों एवं 18 अंगों में से 12 शवों एवं 01 मानव अंग की शिनाख्त की जा चुकी है। जिन शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है उन सभी शवों का डीएनए संरक्षित किये गये हैं।कोतवाली जोशीमठ पर अभी तक 14 व्यक्तियों की गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है एवं 41 परिजनों के डीएनए संरक्षित किये जा चुके हैं।शवों को नियमानुसार डिस्पोजल करने हेतु गठित कमेटी द्वारा नियमानुसार 72 घण्टे के बाद शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है, अभी तक कुल 15 शव एंव 10 मानव अंगों का नियमानुसार 72 घण्टे के बाद दाह संस्कार किया जा चुका है।राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है।