चारधाम यात्रा से उच्च न्यायालय ने रोक हटाई देवस्थानम बोर्ड ने शुरू की तैयारियों
नैनीताल – उच्च न्यायालय नैनीताल ने चारधाम यात्रा को लेकर हुई सुनवाई कर बड़ा फैसला लेते हुए लंबे समय से चार धाम यात्रा पर लगी रोक को कुछ प्रतिबंधों के साथ हटा दिया है। इस तरह उत्तराखंड के चार धामों श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री एवं श्री यमुनोत्री धाम में शीघ्र श्रद्धालु दर्शन को आ सकेंगे।अपने संदेश में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च न्यायालय नैनीताल के चारधाम यात्रा से रोक हटाने के फैसले का स्वागत किया है। वही पर्यटन- धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने चारधाम यात्रा हे रोक हटने पर प्रसन्नता जताई है। और कहा कि जल्द चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। पर्यटन सचिव एच.सी.सेमवाल ने कहा कि न्यायालय के फैसले तथा सरकार के दिशा-निर्देश पर चारधाम यात्रा अतिशीघ्र चारधाम यात्रा शुरू हो जायेगी।बदरीनाथ विधायक,उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के सदस्य महेन्द्र भट्ठ सहित देवस्थानम बोर्ड के सदस्य आशुतोष डिमरी, श्रीनिवास पोस्ती, महेंद्र शर्मा कृपाराम सेमवाल, जेपी उनियाल, गोविंद सिंह पंवार, चारधाम विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्...