मुख्यमंत्री ने त्रिवेणी घाट में श्रद्धालु को स्वच्छता की शपथ दिलाई
ऋषिकेश-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने त्रिवेणी घाट, ऋषिकेश में आयोजित गंगा आरती में सम्मिलित हुए। इसके उपरांत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने ’’स्वच्छता ही सेवा है’’ कार्यक्रम के अंतर्गत सीवर एवं स्वच्छता में लगे सफाई कर्मियों को स्पेशल किट प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर त्रिवेणी घाट पर आए हुए सभी भक्तों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि भारत को स्वच्छ और विकसित बनाने का जो संकल्प हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है, उस संकल्प को हमें हर हाल में पूरा करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भूमिका राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह ने भारत की आजादी में निभाई वही भूमिका स्वच्छ भारत मिशन भारत को स्वच्छ करने में निभाएगा। नये भारत के निर्माण में स्वच्छता एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने आरती का तात्पर्य बताते हुए कहा कि जब हम किसी की आरती उतारते हैं, तो उसका मतलब उसके कष्ट हरते हैं, अपने ऊपर लेते हैं। श्रद्धालु यहां पर गंगा जी की आरती उतारते हैं तो क्या गंगा के कष्टों को हर रहे हैं.हमें गंगा...