Posts

Showing posts from June 9, 2018

सीमन प्रयोगशाला का शिलान्यास

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री  राधामोहन सिंह ने अतिहिमीकृत वीर्य उत्पादन केन्द्र श्यामपुर, ऋषिकेश में राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के अन्तर्गत सैक्स सोर्टेड सीमन प्रयोगशाला का शिलान्यास किया। उत्तराखण्ड राज्य में स्थापित Sex Semen केन्द्र देश का प्रथम राजकीय संस्थान होगा। जहां पर पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान के माध्यम से मादा बछिया उत्पन्न किये जाने की तकनीक विकसित की जायेगी, जिसका सीधा लाभ राज्य के पशुपालकों के दुग्ध उत्पादन में वृद्धि एवं कृषकों की आय दोगुनी करने में प्राप्त होगा।

गौमुख में गंगा स्वच्छता अभियान

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास से मैक संस्था के नेतृत्व में गौमुख ट्रैकिंग के लिए जा रहेअभियान दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 30 सदस्यों का यह दल 09 से 12 जून तक गौमुख व गंगोत्री में ट्रैकिंग व कैम्पिंग करेगा। इस अभियान दल का उद्देश्य गंगा स्वच्छता एवं वृक्षारोपण के लिए जागरूकता अभियान चलाना है। इनके द्वारा गोमुख में वृक्षारोपण किया जायेगा तथा गंगा स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि गंगा की स्वच्छता एवं निर्मलता के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाना जरूरी है। नदियों के पुनर्जीवन एवं पर्यावरण के संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना जरूरी है। रिस्पना और कोसी नदी के पुनर्जीवीकरण के लिए एक ही दिन में 3.5 लाख पौधे लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए हमें जल संरक्षण की ओर विशेष ध्यान देना होगा।