Posts

Showing posts from November 13, 2021

ट्रैकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरा चालक घायल

Image
 ऋषिकेश –देर रात्री एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम को थाना मुनी की रेती से सूचना मिली कि नीर गड्डू के पास एक ट्रैकर खाई में गिर गया है। जिसमे कुछ लोग सवार है, जिन्हे बाहर निकालने के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है ।उपरोक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से उप निरीक्षक सचिन रावत  के नेतृत्व मे  एक सब टीम तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई।  एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर ज्ञात हुआ कि  ट्रैकर मे एक ही युवक सवार था। जो नीर गड्डू के समीप आकर वाहन अनियंत्रित होने पर लगभग 100 मीटर गहरी खाई मे जा गिरा।एस डी आर एफ टीम के द्वारा  युवक बृजमोहन पुत्र बिंदीलाल को खाई से सकुशल बाहर निकाला गया, और जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम में SI सचिन रावत के साथ कांस्टेबल किशोर कुमार,ओम प्रकाश, फायरमैन संदीप सिंह, सुमित नेगी और पेरामीडिक्स अमित कुमार शामिल रहे।

श्री बदरीनाथ यात्रा कपाट बंद होने तक जारी

Image
ऋषिकेश – श्री बदरीनाथ यात्रा 20 नवंबर कपाट बंद होने तक जारी है। ऋषिकेश स्थित चारधाम यात्रा बस टर्मिनल पर सभी विभागों यथा  चिकित्सा, पुलिस, परिवहन,पर्यटन‌- देवस्थानम, नगरनिगम, हेल्प डेस्क अभी भी कार्यरत हैं। हरिद्वार एवं ऋषिकेश यात्रा बस अड्डे से तीर्थयात्री श्री बदरीनाथ धाम रवाना हो रहे है।श्री बदरीनाथ जी में सभी ब्यवस्थायें  सुचारू हैं। श्री बदरीनाथ धाम में शांयकाल चार बजे तक 2363 तीर्थयात्री आये अभी तक बदरीनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 173858 चारधाम पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 483042 श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी उत्सव मूर्ति 6 नवंबर को कपाट बंद होने के बाद विगत सोमवार  8 नवंबर को  पंचकेदार शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में स्थापित होते ही  भगवान केदारनाथ जी की शीतकालीन पूजाएं  शुरू हुई।धामों के तीर्थ पुरोहितों से प्राप्त जानकारी में बताया गया कि कपाट बंद होने के बाद परंपरागत रूप   श्री गंगोत्री धाम की शीतकालीन पूजाएं  गद्दीस्थल मुखबा( मुखीमठ) तथा श्री यमुना जी की शीतकालीन पूजाएं खरसाली(खुशीमठ) में संपन्न हो रही हैं।उत्तराखंड चार धाम श्