टिहरी डाम की बिकवाली के खिलाफ कांग्रेसी सड़कों पर
देहरादून –केंद्र सरकार के द्वारा उत्तराखंड की सबसे बड़ी पन बिजली परियोजना टिहरी डाम को बेचने के निर्णय के खिलाफ आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों में मोदी सरकार का पुतला दहन किया । राजधानी देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पहले कांग्रेस मुख्यालय में नेताओं का संबोधन हुआ और तत्पश्चात एश्ले हाल चौराहे में मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी शामिल हुए। कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रीतम सिंह ने कहा कि टिहरी व उत्तराखंड की जनता को 2014 और 2019 में पांचों लोकसभा व 2017 में प्रदेश में प्रचंड बहुमत की बीजेपी सरकार बनाने का इनाम टिहरी डाम को नीलाम करने का निर्णय करके बखूबी दिया। उन्होंने कहा कि टिहरी डाम के लिए टिहरी शहर व 152 गांव के लोगों ने अपना घर अपना गांव व अपना ऐतिहासिक शहर टिहरी अपनी संस्कृति कुर्बान कर दी देश के विकास के लिए और आज मोदी सरकार ने टिहरी के लोगों की कुर्बानी ही नीलाम करने का फैसला कर दिया जिसे कांग्रेस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होनें कह...