Posts

Showing posts from November 27, 2019

टिहरी डाम की बिकवाली के खिलाफ कांग्रेसी सड़कों पर

Image
देहरादून –केंद्र सरकार के द्वारा उत्तराखंड  की सबसे बड़ी पन बिजली परियोजना टिहरी डाम को बेचने के निर्णय के खिलाफ आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों में मोदी सरकार का पुतला दहन किया । राजधानी देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पहले कांग्रेस मुख्यालय में नेताओं का संबोधन हुआ और तत्पश्चात एश्ले हाल चौराहे में मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी शामिल हुए। कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए  प्रीतम सिंह ने कहा कि टिहरी व उत्तराखंड की जनता को 2014 और 2019 में पांचों लोकसभा व 2017 में प्रदेश में प्रचंड बहुमत की बीजेपी सरकार बनाने का इनाम टिहरी डाम को नीलाम करने का निर्णय करके बखूबी दिया। उन्होंने कहा कि टिहरी डाम के लिए टिहरी शहर व 152 गांव के लोगों ने अपना घर अपना गांव व अपना ऐतिहासिक शहर टिहरी अपनी संस्कृति कुर्बान कर दी देश के विकास के लिए और आज मोदी सरकार ने टिहरी के लोगों की कुर्बानी ही नीलाम करने का फैसला कर दिया जिसे कांग्रेस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होनें कहा कि कांग

राज्य आन्दोलनकारियों का पांच दिसम्बर को विधानसभा घिराव

Image
देहरादून–उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी मंच का शहीद स्मारक पर राज्य आन्दोलनकारी मंच के आवाहन पर राज्य व राज्य आन्दोलनकारियों क़ी मांगो को लेकर 05 दिसम्बर को विधानसभा घिराव करने का निर्णय लिया। वरिष्ठ सलाहकार ओमी उनियाल ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा राज्य आन्दोलनकारियों व राज्य के हितों की उपेक्षा कर रहे है। अब बहुत हो चुका हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। पूरण सिह लिंगवाल ने कहा कि सरकार इतने अहंकार में क्यों आखिर इसी क्षेत्र की जनता ने ही उन्हें मुख्यमन्त्री पद पर असित किया हैं। प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन नेगी ने कहा कि सरकार ने राज्य आन्दोलनकारियों को विधानसभा कूच करने को मजबूर कर रही हैं। 05-दिसम्बर को होने वाली विधानसभा घिराव की  हुंकार रैली को सफल बनाने के लिया कोर कमेटी बनाई गई। डी एस गुसाई व प्रकाश शर्मा सभी राज्य आन्दोलनकारी को एकजुट कर विधानसभा कूच के लिए वार्ड वार भ्रमण करेंगे। प्रदेश महासचिव रामलाल खंडूड़ी व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा कि इन वर्षो में राज्य निरन्तर आगे तो बढ़ा लेकिन हम अभी तक शहीदों को न्याय और राज्य आन्दोलनकारियों के कल्याण के साथ राज्य के बेरोजगारों के लि

अब्दुल शकूर हत्याकांड में वांछित तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Image
देहरादून– अब्दुल शकूर  हत्याकाण्ड में  शामिल 07  अभियुक्तों  फारिस ममनून पुत्र अब्दुल्ला अबुलन, अरविन्द सी0, पुत्र रविन्द्रन सी0, अंसिफ पुत्र शौकत अली पी0,सुफेल मुख्तार पुत्र मौ0 अली, आफताब मौहम्मद पुत्र सादिक पी0 सभी निवासी केरल को रूडकी से, मोहम्मद आसिफ पुत्र अब्दुल सत्तार को महिला पॉलिटेक्निक प्रेम नगर के पास से तथा   सातवें मोहम्मद यासीन पुत्र कुट्टी मोहम्मद को थाना प्रेमनगर क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। घटना में वांछित 03 अन्य अभियुक्तों में-मोहम्मद अरशद पुत्र कोया कुट्टी निवासी वेन्यूर, पोस्ट व थाना- तिरुरगाड़ी, चम्बाड़, जिला मल्लापुरम, केरल। शिहाब पुत्र इब्राहिम निवासी परमबील वेन्यूर, पोस्ट व थाना- तिरुरगाड़ी, चम्बाड़, जिला मल्लापुरम, केरल।मुनीफ पुत्र मजीद निवासी चक्कारिकल चेलारी, पोस्ट व थाना- तिरुरगाड़ी, चम्बाड़, जिला मल्लापुरम, केरल  तीनों की गिरफ्तारी केरल से हुई।  पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि मृतक अब्दुल शकूर की BTC BITZ COIN SHUKKOR  व BITZEX नाम की दो अलग-अलग कम्पनियां थी, जिनके माध्यम से वह  बिटक्वाइन का काम करता था।  अब्दुल शकूर  के द्वारा