Posts

Showing posts from August 25, 2017

पहली बार दो दिवसीय स्ट्रॉन्गमैन चैंपियनशिप विश्व क्वालीफायर 17

Image
  देहरादून  पत्रकार वार्ता में दून में होने वाली प्रथम स्ट्रॉन्गमैन चैंपियनशिप लीग विश्व क्वालीफायर  2017 का आयोजन किया जा रहा है। ये स्ट्रॉन्गमैन चैंपियनशिप दून में ही नही भारत में भी पहली बार हो रही है ऐसा कहना है आयोजक अर्जुन गुलाटी का।शनिवार को मसूरी बाईपास  में  4 बजे प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल मंत्री अरविन्द पांडे द्वारा किया जायेगा। 26 और 27 अगस्त 2017 को भारत ही नहीं बल्कि दस अन्य  देशों के 30 खिलाड़ी भी अपनी-अपनी  प्रतिभा का परिचय देंगे साथ ही आपको बता दें एशिया इस्ट्रोंगमेंन के लिए वर्ल्ड स्ट्रॉन्गमैन  इन सभी खिलाड़ियों में से चुना जाएगा। अर्जुन गुलाटी का कहना है कि एक साल पहले मैंने भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2016 में फिनलैंड में भारतीय टीम से प्रतिनिधित्व किया था।और ठीक एक साल बाद इसका आयोजन करने जा रहा हूं। हमारा लक्ष्य उत्तराखंड के उन सभी खिलाड़ियों को भी इस आयोजन से प्रेरित करने का है ताकि आने वाले नेशनल गेम्स की तैयारियों के लिए भी यह एक अच्छा मौका साबित हो सकता है।पत्रकार वार्ता में इजराइल ,अमेरिका,जापान, खिलाड़ी आज मीडिया...

मुख्यमंत्री ने आसमानी बिजली से घायल पीड़िता का हाॅस्पिटल हालचाल जाना

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  नई दिल्ली दौर से लौटने के बाद जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से तुरन्त हिमालयन जौलीग्रान्ट हाॅस्पिटल पहुंचे तथा हाॅस्पिटल में भर्ती गत दिवस आसमानी बिजली से घायल पीड़िता  बाला देवी पत्नी  जयपाल सिंह निवासी तमोलीगढ़, धारकोट, थानो का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने चिकित्सकों को उनके उचित उपचार व देखभाल के निर्देश दिए तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को घायल तथा गत दिवस इस घटना में मृतक  राकेश कुमार पुत्र  जय सिंह को उचित मुआवजा देने के भी निर्देश दिए।

हरिद्वार से देहरादून को आने वाली सभी रोडवेज बसे एम्स ऋषिकेश से होते हुए जाएगी

Image
           देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने डोईवाला  में शहीद मेजर दुर्गामल्ल के 74वें बलिदान दिवस के                                        अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में घोषणा की कि देहरादून से ऋषिकेश के लिए जाने वाली तथा हरिद्वार से देहरादून को आने वाली सभी रोडवेज बसे एम्स ऋषिकेश से होते हुए जाएगी, इसके साथ ही एम्स ऋषिकेश में मरीजो के साथ आने वाले तीमारदारों के रहने हेतु 500 बेड की आवासीय व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि डोईवाला-खता रोड शहीद मेजर दुर्गामल्ल के नाम से जाना जाएगा। डोईवाला डिग्री काॅलेज में शहीद मेजर दुर्गामल्ल की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि अब कोई भी जनसमस्या सम्बन्धित विभागीय मंत्रियो द्वारा एक निर्धारित दिन उनके कार्यालय में सुनी जाएगी। मंत्रियो द्वारा अपने विभागों से सम्बन्धित जन समस्या की सुनवाई तथा निपटान त्वरित तथा प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। जनता ...

कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने शहीद मेजर दुर्गामल को श्रद्वालंजि अर्पित की

Image
    देहरादूनः- उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी गोरखा प्रकोष्ठ ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आजाद हिन्द फौज के शहीद मेजर दुर्गामल  की पुण्यतिथि पर उनकी शहादत को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्वालंजि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के  अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने कहा कि मैं उस महान बीर योद्वा को हृदय से नमन करता हॅॅू। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि शहीद मेजर दुर्गामल  जैसे महान शहीद का जन्म उत्तराखण्ड के डोईवाला में 1913 में एक गोरखा परिवार में हुआ था। 14 वर्ष की अल्प आयु में ही गांधी  की डांड़ी यात्रा से प्रभावित होकर दुर्गामल  के भीतर देश भक्ति का जज्बा उत्पन्न हुआ। 18 वर्ष की आयु में व भारतीय आजाद हिन्द फौज जिसका नेतृत्व स्व सुभाषचन्द्र बोस  कर रहे थे उसमें शामिल हुए।प्रीतम सिंह ने कहा कि देश की आजादी में जो महत्वपूर्ण योगदान शहीद मेजर दुर्गामल  का रहा है उसे देश सदैव याद करता रहेगा। जब-जब इतिहास में शहीद मेजर दुर्गामल  नाम आता रहेगा तब-तब देशवासी अपने आप को गौरवानित...

हरियाणा में हालात बद से बदतर राम रहीम के समर्थकों ने मचाया उत्पात

Image
राम रहीम के समर्थकों का सड़कों पर तांडव, पंचकूला में 10 से ज्यादा की मौत , डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी से यौन शोषण का दोषी करार दिया गया है. कोर्ट 28 अगस्त को उनकी सजा पर सुनवाई करेगा. इसके बाद पुलिस हिरासत में राम रहीम को सीधे कोर्ट से जेल ले जाया जा रहा है. राम रहीम को दोषी करार देते ही उनके समर्थक बेकाबू हो गए हैं. तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं.पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद समर्थकों ने मीडिया पर भी हमला बोल दिया है. आजतक की टीम के साथ हाथापाई के साथ ही ओवी वैन को तोड़ दिया है. हरियाणा के कई शहरों की बिजली काट दी गई है. हालात को देखते हुए पंचकूला में सेना फ्लैग मार्च कर रही है. इसके बीच मनसा में डेरा समर्थकों ने दो वैन में आग लगा दी है. वही दिल्ली में 7 जगह पर आगजनी की वारदात हुई है! बड़ी अजीब बात है दो  तीन दिनों से पंचकूला में पुलिस एक एक गाड़ी को चेक कर रही थी लाठी-डंडे निकाल रही थी और आज फिर यह इतने हत्यार इनके पास कहां से आ गए तो पुलिस ने क्या चेकिंग की अब गाड़ियां तोड़ दी ऑफिस फूंक दिए पञकारों  पर हमला किया गया लेकिन सेना कही नज़र नही आई ...