नहीं रहे कर्मचारियों के नेता ठाकुर प्रह्लाद सिंह
देहरादून – कर्मचारियों के नेता, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में संरक्षक, मार्गदर्शक ठाकुर प्रह्लाद सिंह का आकस्मिक निधन आज 05 जून 23 को उनके देहरादून स्थित निवास स्थान पर हो गया है । इस दुखद समाचार से परिषद ने कर्मचारी नेता ही नहीं अपितु अपना अमूल्य मार्गदर्शक एवम संरक्षक खो दिया है । ठाकुर प्रहलाद सिहं वर्ष 1986 से वर्ष 1988 तक परिषद की जनपद शाखा देहरादून के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तत्पश्चात वर्ष 1988 से उत्तराखण्ड राज्य निर्माण तक जनपद देहरादून के जिलाध्यक्ष तथा राज्य निर्माण से लगातार वर्ष 2021 तक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रहे । ठाकुर प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में वर्ष 2013 में परिषद द्वारा ऐतिहासिक आन्दोलन के परिणामस्वरुप राज्य कर्मचारियों को 10,16,26 वर्ष की सेवापरान्त पदोन्नत पद के वेतन सहित एसीपी, वाहन भत्ता सहित एक दर्जन से अधिक मांगों पर शासन से शासनादेश कराए गए थे । स्व सिंह के निधन पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद सहित तमाम घटक संघों एवं अन्य महासंघों में शोक की लहर दौड़ गई है । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिष...