Posts

Showing posts from August 11, 2021

सेंट जोसेफ स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड ने की आत्महत्या

Image
 देहरादून –पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि नया गांव अनार वाला थाना कैंट देहरादून में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी है। इस सूचना पर चौकी सर्किट हाऊस प्रभारी SI पंकज महिपाल चीता कर्मचारी  के साथ  मौके पर पहुंचे तो देखा कि मृतक का शव पेड़ से लटका हुआ था। शव को पेड़ से नीचे उतार कर परिजनों के समक्ष पंचायतनामें की कार्यवाही की गई है । मृतक का नाम जसवंत सिंह पुत्र कलम बहादुर निवासी वार्ड नंबर 2 नया गांव अनार वाला थाना कैंट देहरादून उम्र 41 वर्ष है। मृतक जसवंत सिंह सेंट जोसेफ स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और विगत 3 दिनों से अपनी नौकरी पर नहीं गया और अत्यधिक शराब का सेवन कर रहा था। पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

शक्तिनहर में डूबे युवक के शव को एस डी आर एफ ने किया बरामद

Image
 विकासनगर – शक्ति नहर में एक व्यक्ति  डूब गया था। जिसे स्थानीय पुलिस देर रात तक तलाशती रही पर डूबे व्यक्ति का कोई सुराग नही मिल पाया।  एस डी आर एफ को सर्च ऑपरेशन के लिए बुलाया गया। पोस्ट ढालवाला में व्यस्थापित  एस डी आर एफ की डीप डाइविंग टीम  प्रभारी उप-निरीक्षक कवीन्द्र सजवाण के द्वाराअपनी टीम मय उपकरणों के साथ आज प्रातःकाल ही घटनास्थल पर पहुचकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया व डूबे व्यक्ति का शव बरामद किया गया। डूबे व्यक्ति का नाम अमजद(18) पुत्र अख्तर निवासी मिर्ज़ापुर, सहारनपुर उत्तरप्रदेश है। जो अपने मामा वाहिद ,निवासी ढालिपुर के घर आया हुआ था व दोस्तों के साथ शक्तिनहर में नहाने गया था। परन्तु नहर के तेज बहाव में आकर बहने लगा व डूबकर लापता हो गया। एस डी आर एफ  द्वारा कड़ी मशक्कत से शव को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

दांडी मार्च की वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम

Image
 देहरादून –अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में आजादी का अमृत महोत्सव के सम्बन्ध में संक्षिप्त बैठक आयोजित की गयी। बैठक में संबंधित अधिकारियों के साथ उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव से संबंधित विभिन्न जनपदों में किये जाने वाले कार्यक्रमों मैराथन दौड़, साईकिल रेली, नशामुक्ति जागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक, शिक्षण संस्थानों में निबंध प्रतियोगिता व पेंटिंग प्रतियोगिता, स्वतंत्रता सेनानी स्थल भ्रमण, स्वच्छता व सैनिटेशन कार्यक्रम, खादी-ग्रामोद्योग प्रदर्शनी इत्यादि कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में चर्चा की गयी।       अपर मुख्य सचिव ने संस्कृति विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न जनपदों में इस उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बेहतर आयोजन के लिये विभिन्न जनपदों और संबंधित विभागों से लगातर समन्वय करें तथा उनको इस संबंध में लगातार मार्गदर्शन करें। उन्होंने निर्देश दिये कि विभिन्न जनपदों को जारी किये गये कार्यक्रम के कैलेण्डर के अनुसार कार्यक्रमों का आयोजन करवायें। 15 अगस्त के दिन हर घर झण्डा कार्यक्रम और सामूहिक राष्ट्रगान कार्यक्रम की पहले से ही बेहतर तैयारी करवाने

मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून से टिहरी झील के लिए टू लेन टनल का बनाने का अनुरोध किया

Image
नई दिल्ली – मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय सङक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री  नीतिन गङकरी से मुलाकात की। केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि उत्तराखण्ड में नए राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए 1000 करोङ रूपए और केन्द्रीय सङक अवस्थापना निधि में अतिरिक्त 300 करोङ रूपए की राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने इस पर केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की केन्द्रीय सङक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गङकरी के मार्गदर्शन व सहयोग से पिछले चार वर्षों में उत्तराखण्ड में कनेक्टीवीटी के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क और सेतुओं के निर्माण में आने वाली अत्यधिक लागत को देखते हुए भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को प्रदान की गयी सहायता प्रदेश के आर्थिक विकास में मील का पत्थर सिद्ध होगी। केंद्रीय मंत्री नीतिन गङकरी ने कहा कि सङकों के लिये उत्तराखण्ड राज्य की प्रत्येक आवश्यकता को पूरा किया जाएगा। राज्य में रोपवे और केबिल कार के लिए भी सहायता दी जाएगी। गौरतलब है कि हाल ही में केन्द्रीय सड़क अवस्थापना निधि  के अन्तर्गत राज्य सरकार के अनुरोध पर 615.48 करोड़ रूपये की ला