उत्तराखंड में मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन
उत्तराखंड – नगर निकाय व नगर निगम उप निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत देहरादून नगर निगम निर्वाचन क्षेत्र के वार्ड संख्या-61 आमवाला तरला आरक्षित(अनुसूचित जाति महिला) एवं नगर निगम, ऋषिकेश के वार्ड संख्या-03 दुर्गा मन्दिर आरक्षित (पिछड़ी जाति महिला) के रिक्त सभासद पद /स्थान पर शान्तिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ है। नगर निगम क्षेत्र देहरादून के अन्तर्गत वार्ड संख्या 61 तरला आमवाला आरक्षित(अनुसूचित जाति महिला) में 40.13 एवं नगर निगम क्षेत्र ऋषिकेश के अन्तर्गत वार्ड संख्या 03 दुर्गा मन्दिर आरक्षित (पिछड़ी जाति महिला) में 71.06 प्रतिशत् मतदान हुआ है। खबर लिखे जाने तक उक्त दोनों ही क्षेत्रों की मतदान पार्टियां मतदान सम्पन्न कराकर अपने-अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर चुकी है। बाजपुर नगर निकाय निर्वाचन को पारदर्शी व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा सारी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद की गई थी। मतदान का जायजा लेने उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चौहान व एएसपी डा0 जगदीश चन्द्र द्वारा बाजपुर के सभी मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया व बुजुर्गजनो का सम्मान करते हुए उ...