स्टेच्यू आॅफ यूनिटी के लोकार्पण पर मुख्यमंत्री को निमंत्रण
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में गुजरात के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात कर उन्हें आगामी 31 अक्टूबर को होने वाले स्टेच्यू आॅफ यूनिटी के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया। प्रतिनिधिमण्डल में गुजरात के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री जयेश भाई रडाडिया, विधायक मुकेश पटेल, रमन भाई पटेल, करसन भाई सोलंकी, योगेश भाई पटेल, सचिव मोहम्मद शाहिद, महानिदेशक पुलिस टी.एस. बिष्ट, संयुक्त सचिव उद्योग बी.एस.मेहता शामिल थे। इस अवसर पर प्रतिनिधिमण्डल द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल की निर्मित 182 मी. ऊंची प्रतिमा के संबंध में फिल्म के माध्यम से प्रस्तुतीकरण भी दिया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने सरदार बल्लभ भाई पटेल को महान देश भक्त, कुशल प्रशासक एवं महान राजनितिज्ञ बताते हुए स्टेच्यू आॅफ यूनिटी को अखण्ड भारत की एक अनोखी पहचान बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री की इस महत्वकांक्षी परियोजना को जन-जन के लिये भी प्रेरणादायी बताया। उन्होंने सरदार बल्लभ भाई पटेल को इतिहास पुरूष बताते हुए कहा कि उनका देश की एकता में योगदान अविस्मरणीय रहेगा। मुख्यमं...