Posts

Showing posts from July 23, 2023

बंद दुकान से मोबाइल फोन चोरी करने वाले पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Image
 देहरादून – आशीष वर्मा पुत्र निवासी रिंग रोड, निकट शनि मंदिर ने जोगीवाला चौकी  पर तहरीर दी कि  18 जुलाई  को वह 10 बजे दुकान पर गया तो उसकी मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर किसी ने मोबाइल फोन, चार्जर आदि चोरी कर ली। जिस पर  मु0अ0सं0-283/23 धारा-380, 457 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। और एक पुलिस टीम गठित की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरों को चैक किया एवं मुखबिर लगायें गए। पुलिस टीम के प्रयासों से मुखबिर की सूचना पर 22 जुलाई को मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास से आयुष शर्मा पुत्र प्रवेश कुमार निवासी ब्राह्मण वाला कश्मीरी कॉलोनी थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 19 वर्ष,राहुल कुमार पुत्र राजकुमार निवासी फेरीपुर धनपुरा लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष,अभय पुत्र प्रेम सिंह निवासी चंद्रमणि वाइल्ड लाइफ नियर यूनियन बैंक थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 21 वर्ष,भूपेंद्र पुत्र दिनेश सिंह निवासी गंगा विहार सेवला कलां थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 22 वर्ष,आशीष पुत्र हर्षमणि निवासी चंद्रमणि निकट यूनियन बैंक रोड फेज 1st शिवालिक एनक्लेव थाना पटेल नगर देहरादून 19 वर्ष पांच...