ऑनलाइन साइबर ठगी के शिकार हुए व्यक्ति के खाते में लौटाऐं रूपये
देहरादून – वर्तमान समय में डिजिटल बैंकिंग और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के चलते ऑनलाइन साइबर ठगी के शिकार हो रहे है लोग और बढ़ते साइबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साइबर क्राइम सैल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करें। जून में साइबर ठगी होने सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र साइबर क्राइम सैल जनपद- देहरादून को प्राप्त हुवे । जिसमें पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल ऑपरेशन नीरज सेमवाल व प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सैल देहरादून सतबीर बिष्ट के साथ साइबर क्राइम सैल टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये ठगों द्वारा पीडितों के खातों से निकाली गयी धनराशि 1,20,613/- (एक लाख बीस हजार छ सौ तेरह रूपये) को होल्ड करवाकर पीडितों के बैंक खातों में वापस करायी गयी। उल्लेखनीय है कि साइबर ठगों द्वारा आमजन को प्रलोभन देकर उनके खातों से धनराशि विभिन्न माध्यमों से हस्तान्तरण कर अवैध आहरण कर लिया जाता है जिसकी रोकथाम हेतु शिकायत प्राप्त होने पर साइबर क्राइम सैल देहरादून द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर ठगों द्वारा उपभोग की जा चुकी धनराशि को भी पीडितों के खातों में ...