Posts

Showing posts from February 11, 2021

लापता लोगों के परिजनों हेतु एक व्हाट्सएप ग्रुप

Image
चमोली –तपोवन में आयी प्राकृतिक आपदा के लिए  देहरादून में बने 07 फरवरी 21 से ही नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था/प्रवक्ता उत्तराखण्ड पुलिस की देखरेख में उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय में एक कन्ट्रोल रूम गठन किया गया है। जिसका नम्बर 0135-2712685 एवं मोबाइल नम्बर 9411112985 है।  नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि प्राकृतिक आपदा में अभी तक 204 लोग लापता हैं। लापता लोगों में से 33 लोगों के शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किये जा चुके हैं, जिनमें से 10 लोगों की शिनाख्त हो गई है और 23 लोगों की शिनाख्त नहीं हो पायी है। लापता लोगों की पहचान के लिए मुख्यालय स्तर पर  09 फरवरी 2021 को उनके परिजनों हेतु एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें अभी तक 86 परिजनों द्वारा सम्पर्क किया गया है। आपदा में लापता हुए लोगों की सूची एवं बरामद हुए शवों की पहचान हेतु उनका विवरण व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से परिजनों को भेजा जा रहा है, जिसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अभी तक 02 शवों की पहचान भी हो गयी है। आपदा में लापता एवं बरामद...

रेणी गाँव से श्रीनगर तक सर्चिग में लगी एस डी आर एफ

Image
चमोली – तपोवन में दैवीय आपदा का आज पांचवें दिन पर एस डी आर एफ की आठ टीमें रेस्कयू अभियान में सम्मलित हैं। रेस्कयू कार्य के साथ ही एस डी आर एफ द्वारा रेणी गावँ से लेकर श्रीनगर तक सर्चिंग कार्य किया जा रहा हैं। सर्चिंग कार्य  के लिए सेनानायक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा एस डी आर एफ की आठ टीमों का गठन किया गया है वर्तमान में एस डी आर एफ उत्तराखंड पुलिस की 8 टीमें सर्चिंग कार्य कर ही है, समय की महत्ता को देखते हुए  और  सर्चिंग को गति देने के लिए  ड्रोन ओर मोटरवोट से भी  सर्चिंग की जा रही है साथ ही एस डी आर एफ डॉग स्क्वार्ड टीम भी मौके पर पहुँची है। सभी संभावित स्थानों में सर्चिंग की जा रही है अलकनन्दा के तटों पर  बायनाकुलर से भी सर्च अभियान जारी है।एस डी आर एफ फ्लड टीम द्वारा श्रीनगर जलभराव क्षेत्र में सोनार सिस्टम द्वारा भी सर्चिंग की जा रही है वर्तमान समय तक रेस्कयू बलों के द्वारा 34 शवों को सर्च कर लिया है अभियान जारी हैं।