स्विफ्ट खाई में गिरी छः की मौत
उत्तरकाशी– उत्तरकाशी के नालू पानी के पास एक स्विफ्ट कार खाई में गिर गई गाड़ी के खाई में गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी को दी पुलिस चौकी ने गाड़ी गिरने की सूचना एसडीआरएफ की टीम को दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ तुरंत घटनास्थल के लिए निकल पड़ी और वहां पहुंचते ही खाई में उतर कर गाड़ी में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया गया। स्विफ्ट कार का नंबर UK 10 A1185 हैं जिसमें दो बच्चे, दो पुरुष एवमं दो महिलाएं सवार थी। मौके पर एसडीआरएफ के द्वारा 06 शवों को बरामद कर लिए गया हैं।लेकिन इनमें एक बच्चे की सर्चिंग एस डी आर एफ के द्वारा जारी हैं।