Posts

Showing posts from February 17, 2020

स्विफ्ट खाई में गिरी छः की मौत

Image
उत्तरकाशी– उत्तरकाशी के नालू पानी के पास एक स्विफ्ट कार खाई में  गिर गई गाड़ी के खाई में गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी को दी पुलिस चौकी ने गाड़ी गिरने की सूचना एसडीआरएफ की टीम को दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ तुरंत घटनास्थल के लिए निकल पड़ी और वहां पहुंचते ही खाई में उतर कर गाड़ी में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया गया। स्विफ्ट कार का नंबर UK 10 A1185 हैं जिसमें दो बच्चे, दो पुरुष एवमं दो महिलाएं सवार थी। मौके पर एसडीआरएफ के द्वारा 06 शवों को बरामद कर लिए गया हैं।लेकिन इनमें एक बच्चे की सर्चिंग एस डी आर एफ के द्वारा जारी हैं।

कार खाई में गिरी तीन घायल

Image
कालसी -  हिमाचल प्रदेश  से कार से आ रहे तीन व्यक्ति कार सहित  गहरी खाई में गिर गई  जिस की जानकारी लोगों के द्वारा थाना कालसी को सूचना दी गई कि एक कार खौरवा तुनीया कोटी मार्ग के पास एक वाहन आल्टो कार न०-hp17F0470 खाई में गिर गयी हैं। इस सूचना पर तत्काल  थाना कालसी पुलिस रेस्क्यू उपकरण के साथ  घटनास्थल तुनीया खौरवा पहुँचे जहाँ कार करिब 150 मी0 गहरी खाई में गिरी हुई थी जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे।तीनो व्यक्ति घायल हो गये हैं। चालक  रामप्रकाश. पुत्र सन्तराम निवासी ख्युनल कमरु सिरमोर हि०प्र० उम्र-40,राकेश शर्मा पुत्र राम प्रकाश शर्मा निवासी सतोन पुरुवाला हि०प्र० उम्र 26,अजबीर नेगी पुत्र नत्थी सिह नेगी निवासी मीन्डाल चकराता उम्र 24, जिनको पुलिस व स्थानीय लोगों के द्वारा रेस्क्यू कर खाई से सड़क पर लाया गया व तीनो को निजी व 108 के माध्यम से इलाज के लिए लेहमन अस्पताल विकासनगर भिजवाया गया।

मंत्री का ड्राइवर बताकर कर रहे थे ठगी

Image
देहरादून–पटेलनगर थाने पर रवि कुमार पुत्र इशाचरण निवासी चीनी मिल परिसर, किच्छा उधमसिंह नगर द्वारा लिखित तहरीर दी की मेरा छोटा भाई शुभम, उम्र 25 वर्ष, जो वर्तमान में बेरोजगार हैं।को मेरे मुंह बोले मामा दिलीप कुमार उर्फ बबलू द्वारा अरविंद कुमार पुत्र इसम सिंह निवासी विकासनगर से मुलाकात अगस्त 2019 में कराई  थी।जिसमें अरविंद कुमार द्वारा खुद को कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे का ड्राइवर बताया तथा मेरे छोटे भाई  की टाइपिस्ट में नौकरी लगाने के लिए ₹ 500000/- कि मांग की,जिस पर हमारे द्वारा ₹ 300000/- पहली किस्त में अरविंद को दिए गए। लेकिन अभी तक अरविंद द्वारा किसी प्रकार का कोई लेटर या दस्तावेज नौकरी के नाम पर न मिलने पर हमें  अरविंद पर शक हुआ तथा सोमवार  17 फरवरी 20 को अरविंद ने टेलीफोन करके कहाकि ₹ 50000/- लेकर आप आईएसबीटी देहरादून पर आ जाओ,  जब मैं और मेरा छोटा भाई शुभम व मामा दिलीप आईएसबीटी पहुंचे तो अरविंद आईएसबीटी पर मिला, मेरे द्वारा जब अरविंद से नौकरी के संबंध में जोइनिंग लेटर मांगा तो अरविंद ने कहा कि मैं किसी मंत्री को नहीं जानता तथा पैसे देने से मना कर दिया। ...