आम आदमी पार्टी का जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन
देहरादून-आम आदमी पार्टी द्वारा लक्खीबाग क्षेत्र में लम्बे समय से लंबित जनसमस्याओं के समाधान की माँग को लेकर लक्खीबाग वार्ड अध्यक्षा शिखा गुप्ता के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर बोलते हुये मध्य दून जिलाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा कि केन्द्र सराकार द्वारा प्रमुखता से स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित व प्रसारित कर धरातल पर उतारने को सरकार संकल्पबद्ध है लेकिन उसके पश्चात भी ये अजीब विडम्बना है कि उत्तराखण्ड राज्य की अस्थायी राजधानी देहरादून के हृदय में वास कर रही जनता आज भी मानवीय व मूलभूत अधिकारो के अभाव मे जीवनयापन कर रही है। इसी संदर्भ में आम आदमी पार्टी ईकाई देहरादून लक्खीबाग क्षेत्र की स्थानीय जनता के साथ क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर आपके समक्ष रखने आयी है। क्षेत्र की अधिकतर जनता आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग से संबंध रखती है जो पिछले लम्बे समय से शौचालय की उपयुक्त व्यवस्था न हो पाने के कारण व सरकारी शौचालय द्वारा अधिक शुल्क लेने के कारण खुले में शौच करने को विवश है। जिसमें बड़ी संख्या...