Posts

Showing posts from June 8, 2018

आम आदमी पार्टी का जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन

Image
देहरादून-आम आदमी पार्टी द्वारा लक्खीबाग क्षेत्र में लम्बे समय से लंबित जनसमस्याओं के समाधान की माँग को लेकर लक्खीबाग वार्ड अध्यक्षा शिखा गुप्ता के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर बोलते हुये मध्य दून जिलाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा कि केन्द्र सराकार द्वारा प्रमुखता से स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित व प्रसारित कर धरातल पर उतारने को सरकार संकल्पबद्ध है लेकिन उसके पश्चात भी ये अजीब विडम्बना है कि उत्तराखण्ड राज्य की अस्थायी राजधानी देहरादून के हृदय में वास कर रही जनता आज भी मानवीय व मूलभूत अधिकारो के अभाव मे जीवनयापन कर रही है। इसी संदर्भ में आम आदमी पार्टी ईकाई देहरादून लक्खीबाग क्षेत्र की स्थानीय जनता के साथ क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर आपके समक्ष रखने आयी है। क्षेत्र की अधिकतर जनता आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग से संबंध रखती है जो पिछले लम्बे समय से शौचालय की उपयुक्त व्यवस्था न हो पाने के कारण व सरकारी शौचालय द्वारा अधिक शुल्क लेने के कारण खुले में शौच करने को विवश है। जिसमें बड़ी संख्या...

पर्वतारोही पुलिस दल को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

Image
देहरदून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने माउण्ट एवरेस्ट पर्वतारोहण पर गये पुलिस दल को पांच लाख रूपये स्वीकृत किए। 06 आरक्षियों को दी जायेगी मुख्य आरक्षी के पद पर पदोन्नति व एक निरीक्षण तथा एक मिनी फायरमैन को वेतन वृद्धि।मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड पुलिस दल के माउण्ट एवरेस्ट पर्वतारोहण अभियान, 2018 के सफल आरोहण उपरान्त ‘‘फ्लैग-इन समारोह’’ में की घोषणा।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस लाईन देहरादून में उत्तराखण्ड पुलिस दल के माउण्ट एवरेस्ट पर्वतारोहण अभियान, 2018 के सफल आरोहण के उपरान्त ‘‘फ्लैग-इन समारोह’’ में प्रतिभाग किया। माउंट एवरेस्ट पर्वतारोहण के लिए गये उत्तराखण्ड पुलिस के 15 सदस्यों के दल को मुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। माउंट एवरेस्ट पर उत्तराखण्ड पुलिस दल के जिन 08 सदस्यों ने सफलतापूर्वक आरोहण किया उनमें से 06 आरक्षी, एक निरीक्षक तथा एक मिनी फायरमैन शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने इन 06 आरक्षियों को मुख्य आरक्षी के पद पर पदोन्नति एवं निरीक्षक तथा मिनी फायरमैन को एक-एक वैयक्तिक वेतन वृद्धि की घोषणा की। माउंट एवरेस्ट आरोहण के लिए गये दल को पांच लाख रूपये देने...

बावरियां गैग के महिलाओं व पुरूष गिरफ्तार

Image
देहरादून- थाना रानीपोखरी क्षेत्रान्तर्गत हिमानी वेन्डिग प्वाईन्ट पर राज्य परियोजना प्रबन्धन इकाई महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग उतराखण्ड द्वारा “विश्व मासिक स्वच्छता दिवस " का आयोजन किया गया था , जिसमें करीब 07 से 08 हजार किशोरियाँ,बालिकाओं व महिलाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया था, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रेखा आर्य राज्य मंत्री महिला सशक्तिकरण एंव बाल विकास कल्याण विभाग उतराखण्ड सरकार को आमन्त्रित किया गया था ,उक्त कार्यक्रम के दौरान भोजन, जलपाल एंव सामान वितरण के दौरान करीब दस महिलाओं की गले की चैन चोरी हो गयी थी। जिस सम्बन्ध में पीडिताओं द्वारा थाना रानीपोखरी पर तहरीर दी गयी थी , दाखिला तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 43/2018 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।      उक्त कार्यक्रम में इस प्रकार की घटित घटना का तुरन्त संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष रानीपोखरी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया, पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरो का गहन अवलोकन किया गया। एंव सर्विलांस टीम को भी सक्रिय किया गया। इस प्रकार की घटना करने वाले गिरोह ...

एरोस्टेट बैलून प्रयोग करने वाला उत्तराखण्ड पहला राज्य

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने लांच किया एरोस्टेट इंटरनेट तकनीक बेलून ,आई.टी.डी.ए. द्वारा आईआईटी, मुम्बई के सहयोग से किया गया सफल प्रयोग।दूरस्थ क्षेत्रों को सूचना तकनीक व इंटरनेट से जोड़ा ,मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड में इंटरनेट तकनीक के क्षेत्र में बड़ी शुरूआत की गई। आईटी पार्क, देहरादून में आयेाजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एरोस्टेट तकनीक बैलून को सफलतापूर्वक लांच किया। आईटीडीए द्वारा आईआईटी, मुम्बई के सहयोग से देश में प्रथम बार एरोस्टेट का अनोखा प्रयोग कर इसे तकनीकी तौर पर सम्भव किया।  मुख्यमंत्री ने कहा कि एरोस्टेट बैलून के लिए उन क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी जो कि वर्तमान में सूचना व इंटरनेट तकनीक से अछूते हैं। ऐसे स्थानों को बैलून तकनीक के माध्यम से इंटरनेट की उपलब्धता कराई जाएगी। राज्य की भौगोलिक विषमताओं को देखते हुए यह तकनीक काफी मददगार रहेगी। उत्तराखण्ड आपदा की दृष्टि से संवदेनशील राज्य है। किसी आकस्मिक आपदा की स्थिति में लोगों से सम्पर्क साधने में यह उपयोगी रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नेक्स्ट जनरेशन की मंशा के अनुरूप सूचना व संचार...