Posts

Showing posts from December 21, 2018

प्रतिभा की इंडिया गेट से देहरादून तक पदयात्रा

Image
नई दिल्ली-37 साल की प्रतिभा पुंडीर सेंगर देश की बेटियों के खातिर अब दिल्ली के इंडिया गेट से देहरादून तक के सफर पर निकल पड़ी हैं,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को और प्रभावी बनाने के लिए वो इस मुश्किल सफर पर कड़ाके की सर्दी में पदयात्रा पर आ रहीं हैं और रास्ते में मिलने वाले गांव और शहरों में वो महिलाओं और बच्चियों से शिक्षा और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध जैसे मुद्दों पर बात करेंगी,उन्हें विदेश राज्य मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख ने शुक्रवार सुबह झंडा दिखाकर विदा किया, सफर में उनके साथ उनके पति सेना में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष सेंगर आगे आगे अपने 2 बच्चों, 10 साल के बेटे और 4 साल की बेटी के साथ कार से चलेंगे,वो दिल्ली के इंडिया गेट से चलकर ग़ाज़ियाबाद,मोदीनगर ,मेरठ ,सरधना,मुज़फ्फरनगर और सहारनपुर से होते हुए देहरादून का 281 किलोमीटर का सफर पैदल तय करेंगी,पहुँचेगी प्रतिभा इससे पहले अंबाला से दिल्ली ,अंबाला से चंडीगढ़ और अंबाला से आगरा का करीब 700 किलोमीटर का सफर पैदल तय चुकी हैं। इस मौके पर जनरल वीके सिंह ने प्रतिभा को बधाई देते हुए कहा कि समाज बेटियों से ही है और अगर बेटियां नहीं होंगी तो ये सम

अंतर्राज्यीय ATM क्लोनिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Image
देहरादून– थाना नेहरू कालोनी पर नरेन्द्र राणा, शाखा प्रबन्धक इण्डियन ओवरसीज बैंक नत्थनपुर, जोगीवाला द्वारा सूचना अंकित कराई कि 08/09.12.2018 की रात्रि को 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके ए0टी0एम0 मशीन मे स्कीमर, कैमरा लगाया गया व उक्त स्कीमर के माध्यम से 65  लोगो के ए0टी0एम0 क्लोन बनाये गये तथा 10 से 15 तरीख तक उनके खातो से रूपये निकाले जा रहे है। उक्त सूचना के आधार पर तत्काल अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये थाना नेहरू कालोनी पर अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 326/18 धारा 379/420 भादवि व 66 आई0टी0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक नेहरू कालोनी को घटना के सफल अनावरण हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश देकर सी0सी0टी0वी0 कैमरों को चैक करने, खाता धारकों की बैंक डिटेल व पूर्व में गिरफ्तार ए0टी0एम0 क्लोनिंग वालों से पूछताछ करने हेतु टीम रवाना किया गया।  के आदेशानुसार जिन खाताधारकों के ए0टी0एम0 क्लोन हुये है, उनकी बैंक डिटेल प्राप्त कर विभिन्न बैंकों के ए0टी0एम0 मशीनों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई व जिन जिन ए0टी0एम

आल वेदर रोड के कटिंग के दौरान सात की मौत

Image
रुद्रप्रयाग–जनपद रुद्रप्रयाग के उखीमठ भीरी  के पास आल वेदर रोड के कटिंग के दौरान भूस्‍खलन हो गया। मलबे के नीचे दबने से सात मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई मजदूरों के दबने की आशंका है।  तीन घायलों को जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ ही बचाव दल मौके पर। मलबे में दबे श्रमिकों की सही संख्या का अभी तक नहीं चल पाया है पता। घटनास्थल रुद्रप्रयाग से 22 किलोमीटर दूर हैं। हादसा दोपहर साढ़े 12 बजे का है। बता दें कि जिले में ऑल वेदर रोड की कटिंग का काम चल रह है। इसी दौरान रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर बांसवाड़ा के पास एक पहाड़ी का हिस्‍सा टूट गया और मलबा सड़क पर आ गया। मलबे के नीचे कई मजदूरों के दबने की आशंका है, वहीं एक जेसीबी मशीन के नदी में गिरने की खबर भी है। सूचना पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्‍क्‍यू आपरेशन शुरू कर दिया गया। मौके से सात शवों को निकाला गया है। हादसे को लेकर शासन सक्रिय हो गया। मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव कार्यालय ने रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन से इस संबंध में जानकारी ली। जिला प्रशासन को बचाव व राहत कार्यों को युद्धस्तर पर