Posts

Showing posts from February 3, 2018

गन की सफाई करते हुए होमगार्ड के हाथ में लगी गोली

Image
बिहारीगढ़-- एसएसपी सहारनपुर बबलू कुमार के वार्षिक निरीक्षण से पहले शनिवार को बिहारीगढ़ थानें में पुलिस असले की साफ-सफाई में लगी हुई थीं, बताया जा रहा है कि असले की सफाई करने के लिए थाना पुलिस ने एक (अनाड़ी) अंट्रेण्ड होमगार्ड को भी साथ में लगा रखा था, थाने का होमगार्ड मामचंद पनपैक्सन गन को साफ कर रहा था, उसे जानकारी नहीं थी कि इसके अंदर गोली फंसी हुई है, जानकारी ना होने की वजह से मामचंद ने गन को साफ करने की कोशिश की तो टैकर दब गया और गन से निकली गोली उसके हाथ को चिरती चली गई ।पीड़ित मामचंद ने सीओ बेहट शिवराज सिंह को बताया कि उसका अंगूठा पूरी तरह गोली लगने से कट गया है बाकी उंगलियों से भी घायल हो गया। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार की मदद से समुचित इलाज कराया जा रहा है लेकिन भविष्य में वह इस हाथ से काम नहीं कर सकेगा, सीओ बेहट शिवराज सिंह ने आश्वासन दिया है कि फिलहाल मामले के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है विभाग द्वारा जितनी भी हो सकती है उससे भी अधिक मदद की जाएगी।                  

32 बोर की 03 अवैध कन्ट्रीमेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार

Image
उधमसिंहनगर- प्रदेश में असमाजिक तत्वों की गतिविधियों एवं संगठित अपराधों की गतिविधयों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्वेश्य से रिधित अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0के निर्देशन में चलाये गये अभियान के अन्र्तगत की गई कार्यवाही के फलस्वरूप एस0टी0एफ0कुमॉयू यूनिट की टीम द्वारा एक अभियुक्त हरप्रीत सिंह सन्धु उर्फ जोधा पुत्र जगतार सिंह सन्धु निवासी मलपुरी थाना सितारगंज जिला उधमसिंहनगर को थाना सितारगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 32 बोर की 03 अवैध कन्ट्रीमेड पिस्टल बरामद की गई। अभियुक्त का एक अन्य साथी मनदीप कौर मौके से भाग निकला। अभियुक्तों द्वारा प्रयोग की जा रही बिना नम्बर की स्विफ्ट कार भी बरामद की गई है।उपरोक्त सम्बन्ध में गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना सितारगंज जनपद उधमसिंहनगर में शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार किये गये उक्त अभियुक्त से पूछताछ पर उसके द्वारा बताया गया कि वह और फरार अभियुक्त मनदीप काफी समय से अवैध शस्त्रों की खरीद फरोक्त करते है तथा इन शस्त्र को उत्तराखण्ड के जनपद उधमसिंहनगर व नैनीताल में ऊंचे दामों मे बेचा