बहुचर्चित किडनी कांड में फरार बीस हजार रूपए का इनामी डॉक्टर गिरफ्तार
देहरादून – डॉक्टर अक्षय राऊत उर्फ बॉबी उर्फ अक्षय उर्फ अक्षय संतोष 11 सितंबर 17 से फरार चल रहा था। जिसके विरुद्ध पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने 20000/ (बीस हजार रुपए।) का इनाम भी घोषित किया था। वह भारत के विभिन्न हिस्सों में छिप कर रहा था। अभियुक्त अक्षय राउत के विरुद्ध मु0अ0 सं0 256/17 तथा मु0अ0स0 294/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की गई है और न्यायालय से वारंट जारी है। बहुचर्चित किडनी कांड में इस अभियोग में अब तक 17 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है तथा उपरोक्त अभियोग में 09 दिसंबर 17 को आरोप पत्र संख्या 303/17 पार्ट पेंडिंग न्यायालय प्रेषित किया गया था तथा 17 दिसंबर 18 को आरोप पत्र संख्या 303A/2018 न्यायालय प्रेषित किया गया। वांछित अपराधी अक्षय राउत किडनी कांड में 04 वर्ष से फरार चल रहा था।अभियुक्त डॉक्टर अक्षय राउत के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 256/17/ धारा 420/120बी/342/370(i) IPC व मु0अ0स0 294/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में भी न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं। मुखबिर से मिली जानकारी के बाद थानाध्...