Posts

Showing posts from January, 2018

जिलाधिकारी ने मानसिक चिकित्सालय में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था कराने के निर्देश

Image
देहरादून- जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा सेलाकुई अवस्थित राजकीय मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर वहां रह रहे मानसिक रोगियों के बारे में जानकारी लेते हुए उनके लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया।जिलाधिकारी द्वारा मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण करते हुए वहां मानसिक रोगियों के लिए दी जाने वाली दवाईयों की स्टाक पंजिका का भी निरीक्षण किया तथा दवाईयों की उपलब्धता तथा क्रय किये जाने वाली दवाईयों के सम्बन्ध में भी जानकारी चाही गयी। जिलाधिकारी द्वारा मानसिक रोगी महिला पुरूष वार्ड का निरीक्षण करते हुए उन्हे उपलब्ध कराये जा रहे भोजन के बारे में विस्तार से जानकारी चाही गयी तथा चिकित्सालय के रसाई-घर का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची । उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों केा निर्देश दिये हैं कि जो रोगी चिकत्सालय में उपचारार्थ हें उनका विशेष ख्याल रखते हुए समय-2 पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाईयां उपलब्ध की जायें, ताकि वह ठीक हो सके। उन्होने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की है कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के उपर चिकित्सालय की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, जिसमें दीमागी हालत से क

विधानसभा अध्यक्ष ने संजय झील का निरीक्षण किया

Image
ऋषिकेश -  ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरिद्वार रोड ऋषिकेश में ' संजय झील'  के सौंदर्यीकरण के लिए  उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल  डीएफओ देहरादून एवं उप जिलाधिकारी ऋषिकेश ने संयुक्त रुप से संजय झील का निरीक्षण किया । निरीक्षण किया के दौरान विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक प्रेम चंद्र अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश में तीर्थाटन के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से  संजय झील को विकसित किया जाएगा ।अग्रवाल ने कहा कि संजय झील प्राकृतिक रूप से अत्यंत सुंदर हैऔर इस के सौंदर्यीकरण से स्थानीय लोगों को रोजगार,  बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए एक सुंदर रमणीक स्थान देखने को मिलेगा अग्रवाल ने कहा है कि शहर के बीच में इस प्रकार के स्थान को विकसित करने से तीर्थाटन  एवं पर्यटन  को बढ़ावा मिलेगा साथ ही  अध्यात्म के साथ-साथ  पर्यटन भी इस स्थान का लुफ्त उठा सकेंगे ।    अग्रवाल ने  डीएफओ देहरादून एवं उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को निर्देशित करते हुए कहा है कि  संजय झील के  सौंदर्यकरण की कार्य योजना तैयार कर  शीघ्र इस कार्य को धरातल पर किया जाए  । उन्होंने कहा  कि झील के

राज्यपाल ने नैनीझील झील का निरीक्षण किया

Image
 नैनीताल-- राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कांत पाल ने नैनीताल में  अधिकारियों के साथ गर्वनर बोट हाउस क्लब से नैनीताल झील का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नैनीझील नैनीताल के साथ ही प्रदेश व देश की धरोहर है। नैनीताल शहर का अस्तित्व ही झील से है। उन्होंने कहा कि गतवर्ष गर्मियों में नैनीझील का जल स्तर काफी कम हो गया था जो चिन्तिनीय है। गतवर्ष की भांति झील का जलस्तर कम न हो इसके लिए जनजागरूकता का प्रसार करने के साथ ही जल संरक्षण पर ध्यान दिया जाय। राज्यपाल ने कहा कि जल ही-जीवन है, इसलिए पानी की बर्वादी कतई न हो इसके प्रयास हाने चाहिए। यदि जल सरंक्षण में सभी सहयोग करेंगे तो इसके सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त होंगे।राज्यपाल ने झील निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलसरंक्षण हेतु स्लोगन, पम्पलेट, साईन बोर्ड के माध्यम से जनता को जागरूक किया जाय। साथ ही वर्षा जल संग्रहण पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने नैनीझील संरक्षण कार्यो में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। आयुक्त चन्द्रशेखर भट्ट ने राज्यपाल को अवगत कराया कि  नैनीताल शहर के घर के छतों का सीवरेज में जाने वाले वर्षा जल को अब अभियान चलाकर नाल

दून बुक बैंक को उत्तराखंड के गवर्नर के के पाल ने सराहना की

Image
देहरादून- बच्चों की शिक्षा में मददगार बनने के लिए राज्य शिक्षा विभाग के सहयोग से एक मॉल द्वारा चलाए गए कैंपेन  दून बुक बैंक को उत्तराखंड के गवर्नर  के के पाल ने सराहना की है और इस कैंपेन को अपना पूरा समर्थन दिया है | गवर्नर के के पाल ने एक लिखित सन्देश जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है |इससे पहले शिक्षा मंत्री  अरविन्द पाण्डेय के साथ साथ एडीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार, एस एस पी निवेदिता कुकरेती, मशहूर लेखिका जसकिरन चोपरा जैसे लोगों ने भी दून बुक बैंक आकर किताबें दान की और अपना समर्थन दिया |गौरतलब है कि एक मॉल और राज्य शिक्षा विभाग ने बीते दिनों  दून बुक बैंक कैंपेन की शुरुआत की है, जिसके तहत शहर भर से साढ़े पांच लाख किताबें एकत्र करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है | कैंपेन का शुभारम्भ स्वयं शिक्षा व खेल मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने किया था और सभी लोगों से इसे सफल बनाने की अपील भी की |इसी श्रृंखला में राज्य के गवर्नर  के के पाल ने भी  कार्यालय से एक लिखित सन्देश जारी और इस कैंपेन की तारीफ़ की | सन्देश में गवर्नर  के के पाल ने कहा कि, “बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने और सब पढ़े सब बढे का सप

कांग्रेसजनों ने संत रविदास के चित्र पर माल्यर्पण किया

Image
देहरादून-- संत रविदास जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेसजनों ने  रविदास के चित्र पर माल्यर्पण कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया।प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने कहा कि भारत के कई संतों ने समाज में भाईचारा बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है, ऐसे संतों में संत रविदास का नाम अग्रगण्य है। समाज में फैली बुराईयों को दूर करने के प्रति अग्रसर रहे हैं। उन्होंने अपनी अनेक रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी लोकवाणी अद्भुत थी जिसका मानव धर्म और समाज पर अमिट प्रभाव पड़ता है। समाज में फैली छुआ-छूत, ऊंच-नीच दूर करने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बचपन से ही रविदास जी का झुकाव संत प्रवृत्ति की ओर था। उनकी दी हुई पंक्तियां ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ ’ मनुश्य को बहुत कुछ सीखने का अवसर प्रदान करती है। इस अवसर पर प्रदेश उपाघ्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, सूर्यकान्त धस्माना, मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी,  कै0 बलवीर सिंह रावत, मनीष नागपाल, जिलाध्यक्ष पौड़ी कामेष्वर राणा, दीप बोहरा, सुधीर स

मैला ढोने वाले मैनुअल स्कैवेंजरों को शत प्रतिशत समाप्त करें-आर्य

Image
नई दिल्ली-प्रदेश के समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण, पिछड़ा क्षेत्र विकास मंत्री यशपाल आर्य ने नई दिल्ली में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चन्द्र गहलौत की बैठक में प्रतिभाग किया। समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा हाथ से मैला ढोने वाले मैनुअल स्कैवेंजरों के राष्ट्रीय सर्वेक्षण पर चर्चा करने के उद्देश्य से केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री  थावर चन्द्र गहलौत के सम्मुख ब्यौरा रखा।  इस बैठक में यशपाल आर्य ने उत्तराखण्ड का पक्ष रखते हुए देहरादून , हरिद्वार, रूद्रपुर, काशीपुर एवं हल्द्वानी के नगर निगमों एवं प्रदेश के अन्य शहरी इलाको में मैनुअल स्कैवेंजिगं को शत प्रतिशत समाप्त करने हेतु तथा कूड़ा-करकट एवं मानवीय अपशिष्टों के निस्तारण हेतु उपकरणों एवं आधुनिक ट्रीटमेंट प्रणालियों के महत्तव पर उत्तराखण्ड का पक्ष रखते हुए केन्द्रीय सहायता की मांग की।यशपाल आर्य ने थावर चन्द्र गहलौत केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री से अलग से मुलाकात कर आर्थिक रूप से पिछड़े हुए विद्यार्थियों हेतु डाॅ0 अम्बेडकर दशमोत्त

रविदास जयंती के उपलक्ष में शोभायात्रा निकाली गई

Image
देहरादून-- रविदास जयंती के उपलक्ष में शोभायात्रा निकाली गई। बजरंग दल ने किया भव्य स्वागत जिसमे बजरंग दल महानगर की और से सहारनपुर चौक पर पुष्प वर्षा , पानी व मिष्ठान वितरण का भव्य आयोजित किया गया जिसका मूल उद्देश्य हिन्दू समाज मे समाजिक समरसता को बढाने हेतु समाजिक एकता को प्रगाढ़ करना है बजरंग दल से महानगर सःयोजक गौरव ढिंगिया , उमेश चानना , हरीश कोहली ,विभाग सःयोजक विकास वर्मा , महानगर कोषाध्यक्ष श्याम शर्मा  मिडिया प्रभारी आशीष चौहान , शलेन्द्र चौहान , अशोक प्रजापति , डिंम्पी , गुज्जर , कार्तिक मित्तल, अरुण यादव , प्रदीप यादव सोनू गुप्ता संजीव बालियान व अन्य स्वागत समिति मे रहे

त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कृषक मंत्री राधा मोहन सिंह से भेंट की

Image
नई दिल्ली-मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नई दिल्ली में  केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री  राधा मोहन सिंह से भेंट की। केन्द्रीय कृषि मंत्री ने उत्तराखण्ड सरकार के लिए सहकारिता एवं चीनी क्षेत्र से संबंधित योजनाओं हेतु 2600 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इसमें से 200 करोड़ रुपये चीनी मिलों के पुनर्गठन के लिए मंजूर किये गये है। इसके साथ ही केन्द्रीय कृषि मंत्री द्वारा उत्तराखण्ड को जैविक राज्य के रूप में विकसित किए जाने की योजना के अंतर्गत, आने वाले 3 वर्षों के लिए रूपए 1500 करोड़ भी स्वीकृत किए गए। केन्द्रीय कृषि मंत्री ने राज्य सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य द्वारा वर्ष 2017-18 में आवंटित बजट के सापेक्ष व्यय की गति संतोषजनक रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय वर्ष 2022 तक दोगुनी हो, इसके लिए विभिन्न योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। उत्तराखण्ड राज्य द्वारा इस दिशा में सराहनीय कदम उठाये जा रहे है। जैविक खेती की दिशा में भी राज्य सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है। राज्य सरकार को केन्द्र द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा।मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्

वेस्ट वारियर्स संस्था ने भारत को साफ रखने की याद दिलाई

Image
देहरादून- वेस्ट वारियर्स संस्था द्वारा महात्मा गांधी की पूण्य तिथि पर गांधी पार्क में कूड़ादान और कम्पोस्ट एनक्लोसर स्थापित किये गये जिसका शुभारम्भ मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ कैलाश गुंज्याल तथा अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ के दौरान मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ कैलाश गुज्याल ने वारियर्स संस्था द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना  करते हुए कहा कि शहर के निवासी एवं गैर सरकारी संगठन महात्मा गांधी  के पदचिन्ह पर चल रहे हैं और उनकी दृष्टि को याद रखना व उनकी पुण्यतिथि पर अभियनय करना गांधी  के लिए सबसे अच्छी श्रद्धांजलि है। उन्होने कहा कि गांधी पार्क देहरादून सबसे बड़ा और केन्द्र स्थित पार्क है। पार्क का अपना सामाजिक और पारिस्थितिकीय मूल्य है और हम सभी की पार्क को साफ रखने की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर वेस्ट वारियर्स के मुख्य संचालन अधिकारी अविनाश ने बताया कि वेस्ट वाॅरियर्स द्वारा गांधी पार्क में स्थापित कूड़ादान और कम्पोस्ट एनक्लोसर का रख-रखाव और कूड़े का सही तरीके से निस्तारण किया जायेगा तथा आने वाले वर्ष में कचरे के माध्यम से 3,000 किलोग्राम अकार्बनिक कचरे को

संत रविदास जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ’’संत रविदास’’ जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने कहा है कि रैदास के नाम से लोकप्रिय संत रविदास ने सहज-सरल ब्रजभाषा में कई भक्ति पदों की रचना की। संत रविदास एक महान समाज सुधारक और सामाजिक समरसता के संदेश वाहक भी थे। संत रविदास ने समाज को जीवन में सदाचार, परोपकार तथा सद्व्यवहार का पालन करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि संत रविदास द्वारा दी गई शिक्षा आज के संदर्भ में कही अधिक प्रासंगिक है।वही जिलाधिकारी एस.ए ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड शासन, सामान्य प्रशासन की अधिूसचना 15 दिसम्बर 2017 में निर्दिष्ट उत्तराखण्ड शासन से सार्वजनिक अवकाशों की सूची के अनुसंलग्नक-03 के क्रमांक 4 पर अंकित गुरू रविदास जयंती का निर्बन्धित अवकाश में आंशिक संशोधन करते हुए 1 मार्च 2018 वृहस्पतिवार के स्थान पर 31 जनवरी 2018 बुद्धवार पढा जाये।

आराघर चौक स्थित सी0एस0डी0 डिपो ट्रांसपोर्ट नगर शिफ्ट होगा।

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में  सचिवालय में उत्तराखण्ड राज्य सरकार की सिविल मिलिटरी लाॅयजन बैठक हुई। इससे पहले यह बैठक वर्ष 2012 में हुई थी। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बैठक में आये सैन्य अधिकारियों का स्वागत करते हुए प्रत्येक वर्ष इस बैठक को आयोजित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सेना के साथ हर संभव सहयोग करेगी और सभी लंबित मामलों को शीघ्र हल किया जायेगा। सेना की जमीन पर अतिक्रमण के मामलों पर सरकार सख्त कार्यवाही करेगी। मुख्यमंत्री ने सेना से रिस्पना और कोसी नदी पुनर्जीवन अभियान हेतु सकारात्मक सहयोग का अनुरोध भी किया।सब एरिया देहरादून में उपनल के कार्यालय हेतु सब एरिया कमाण्डर मे.ज. जे.एस. यादव ने सकारात्मक रूख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सेना वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार कर रही है। फिलहाल उपनल का कार्यालय कहीं शिफ्ट नहीं किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि सेना सब एरिया में कोई उपयुक्त भूमि दे दे, तो राज्य सरकार वहां उपनल हेतु भवन बना सकती है। उन्होंने कहा कि यदि सेना आवश्यक समझेगी तो भवन और भूमि पर सेना का ही माल

बापू की पुण्यतिथि के पर सचिवालय में दो मिनट का मौन

Image
देहरादून- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर सचिवालय में दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह, डी.जी.पी.  अनिल के.रतूड़ी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मौन रखकर राष्ट्रपिता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी की 70 वीं पूण्यतिथि के अवसर पर कलैक्टेट प्रांगण में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल के नेतृत्व में कलैक्टेट के अधिकारियों कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रखा।

मुख्यमंत्री आवास कूच के दौरान ठेकेदारों और पुलिस में हुई धक्का-मुक्की

Image
देहरादून -उत्तराखण्ड राजकीय ठेकेदार महासंघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आन्दोलनरत ठेकेदारों के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने पत्र लिखकर आन्दोलनरत ठेकेदार महासंघ को कांग्रेस पार्टी का समर्थन दिया है। कांग्रेस पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमण्डल ने परेड़ ग्राउण्ड स्थित धरना स्थल पर जाकर ठेकेदार महासंघ को समर्थन पत्र सौंपा। प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने धरना स्थल पर कांग्रेस पार्टी का समर्थन पढ़ा। समर्थन पत्र सौंपने वाले प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश उपाघ्यक्ष जोत सिंह  बिष्ट, सूर्यकान्त धस्माना, विधायक मनोज रावत, पूर्व विधायक राजकुमार, मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी, महामंत्री राजेन्द्र भण्डारी, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, प्रभुलाल बहुगुणा, पूर्व सैनिक के कै0 बलवीर सिंह रावत।ओम गोपाल रावत दिनेश धनै सभी ने आंदोलित ठेकेदारों को संबोधित किया ,उसके बाद ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री आवास की ओर परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री आवास कूच किया।कूच कर रहे ठेकेदारों को पुलिस के द्वारा कनक चौक पर रुकने की व्यवस्था की गई थी मगर ठेकेदारों ने  बैरिकेटिंग हटाकर कांग्रेस भवन की तरफ कूच कर

प्रो.चन्द्रशेखर नौटियाल को दून विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया

Image
देहरादून - सचिव राज्यपाल रविनाथ रमन ने बताया कि राज्यपाल एवं कुलाधिपति, दून विश्वविद्यालय डाॅ0 कृष्ण कांत पाल द्वारा प्रो.चन्द्रशेखर नौटियाल, नेशनल बाॅटनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट, लखनऊ को कुलपति, दून विश्वविद्यालय, देहरादून का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से आगामी 03 वर्ष तक की अवधि के लिये दून विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है।

क्लस्टर बनाकर किसानों के एग्रो उत्पाद को बढ़ाना-मुख्य सचिव

Image
देहरादून-उत्तराखण्ड सरकार खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों और क्लस्टर की स्थापना का प्रस्ताव 15 दिन में भारत सरकार को भेजेगा। एग्रो क्लस्टर के लिए 10 करोड़ रुपये का अनुदान प्रति क्लस्टर मिलेगा। कृषि उत्पाद के पहले और बाद के वैल्यू चेन के लिए प्रति चेन 05 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह जानकारी भारत सरकार के संयुक्त सचिव  पराग गुप्ता ने मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह के साथ बैठक के दौरान दी।मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना और निवेश में अन्य खाद्य प्रसंस्करण योजनाओं के बारे में विचार विमर्श हुआ। तय किया गया कि राज्य के चुनिंदा आईटीआई में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए भारत सरकार से प्रति प्रशिक्षण के लिए 05 लाख रुपये मिलेंगे। पूंजी निवेश को आकर्षित करने के लिए उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रमुख उद्योगों के सीईओ के साथ बैठक की जाएगी। कृषि, वानिकी और पशुपालन में पूंजी निवेश आकर्षित करने के लिए जल्द क्रेता-विक्रेता सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।बैठक में बताया गया कि इस समय राज्य में 16 कोल्ड चेन स्थापना के विभिन्न चरणों में है। इनमें से 09 कोल

सचिवालय एवं उसके आसपास स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखें-मुख्यमंत्री

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विश्वकर्मा भवन के पांचवें तल पर बने हॉल को सही तरीके से व्यवस्थित किया जाए। हॉल में स्थाई मंच बनाया जाए। बैठने के लिए फर्नीचर की उचित व्यवस्था की जाए। मीटिंग हॉल को इस तरह से व्यवस्थित किया जाये कि इसमें मीटिंग के अलावा छोटे कार्यक्रम भी आयोजित किये जा सकें। उन्होंने अधिकारियों को सचिवालय परिसर एवं उसके आसपास स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव डाॅ.रणवीर सिंह, अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, अपर सचिव  विनय शंकर पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कांग्रेस की जन चेतना रैली

Image
देहरादून -उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह  के नेतृत्व में मंहगाई, बेरोजगारी, जी.एस.टी., नोटबंदी, एफडीआई, व किसानों की आत्महत्या जैसे जनहित के मुद्दों को लेकर आयोजित जन चेतना रैली की सफलता के लिए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने रैली में शमिल देहरादून जनपद व महानगर के समस्त कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत से ही रैली ऐतिहासिक रही। धस्माना ने कहा कि प्रदेश  कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस का जन चेतना अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मंगलवार को हल्द्वानी में पार्टी नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश द्वारा आयेाजित धरना-प्रदर्शन में भाग लेगें। उन्होंने कहा कि अब देहरादून की तर्ज पर ही प्रीतम सिंह के नेतृत्व में उधमसिंहनगर के रूद्रपुर, काशीपुर, हरिद्वार शहर, रूड़की व कोटद्वार में भी दुपहिया वाहन रैलियां आयोजित की जायेंगी।

प्रदेश की विषम भौगौलिक परिस्थितियों के कारण यहां आर्थिक संसाधन कम है-वित्त मंत्री

Image
देहरादून--वित्त मंत्री प्रकाश पंत की अध्यक्षता में संसाधन वृद्धि एवं 15वें वित्त आयोग को भेजे जाने वाली सूचना विषयक बैठक सचिवालय सभागार में संपन्न हुई।बैठक में वित्त मंत्री  पंत ने समस्त विभागों को 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत निर्धारित प्रपत्र पर वांछित सूचनाएं 31 जनवरी तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने ऐसे विभाग जिनके द्वारा सेवा सुगम करने सेवा में प्रमाणिकता लाने व्यय नियंत्रण में किये जा रहे प्रयास और उपलब्धि बढ़ाने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं।  उन्होंने आगामी वर्ष के लिये खनन आबकारी वाणिज्य कर स्टॉम्प एवं निबंधक वन एवं पर्यावरण सिंचाई परिवहन एवं ऊर्जा विभागों को वित्तीय संसाधन बढाकर 16 हजार 20 करोड करने का लक्ष्य निर्धारित किया। इस वित्तीय वर्ष में इन विभागों के लिये 15 हजार 57 करोड रूपये का लक्ष्य निर्धारित था जिसमें माह दिसम्बर 2017 तक आबकारी विभाग द्वारा 1843 करोड़ खनन विभाग द्वारा 266 करोड़ स्टॉम्प एवं निबंधक द्वारा 652 करोड़ वाणिज्य कर द्वारा 5759 करोड़ परिवहन द्वारा 501 करोड़ रूपये की राशि प्राप्त की जा चुकी हैं। जिसकी समीक्षा करते हुए वित्त मंत्री द्वारा समस्त विभ

राष्ट्रीय रक्षा कालेज के सदस्यीय दल के सैन्य अधिकारी ने मुख्यमंत्री भेंट की

Image
देहरादून -- मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से सचिवालय में राष्ट्रीय रक्षा  कालेज के 17 सदस्यीय दल, जिसमें भारतीय सेना के साथ ही ब्राजील, बाग्लादेश व तजांनिया के सैन्य अधिकारी ने भेंट की। उल्लेखनीय है कि यह अधिकारी राष्ट्रीय रक्षा  कालेज  में सेवाकालीन प्रशिक्षण ले रहे हैं तथा उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत  उत्तराखण्ड  भ्रमण पर हैं।  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने भ्रमण दल का स्वागत करते हुए उनसे उत्तराखण्ड सरकार की योजनाओं और निर्णयों को साझा किया। मुख्यमंत्री ने भ्रमण दल को राज्य में नये पर्यटन स्थलों के विकास की योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य ग्रामीण स्वच्छता में देश का चौथा ओडीएफ प्रदेश है तथा मार्च तक शहरी क्षेत्रों को भी ओडीएफ बना दिया जायेगा। उन्होंने ग्राम्य विकास और आर्गेनिक खेती पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने रक्षा अधिकारियों से उत्तराखण्ड भ्रमण के बाद अपने अनुभव व सुझावों को सरकार के साथ साझा करने को भी कहा। इस अवसर पर राष्ट्रीय रक्षा  कालेज  के फैकल्टी इंचार्ज एयर वाइस मार्शल टीडी जोसेफ, आईडीईएस के टूर कोर्डिनेटर एनवी सत्यनारायण, ब्रि. एस. सज

विधानसभा में आवास समिति की प्रथम बैठक

Image
 देहरादून --उत्तराखंड विधानसभा में आवास समिति की प्रथम बैठक का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने किया ।इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा की आवास समिति अत्यंत महत्वपूर्ण समिति है ।अग्रवाल ने कहा कि  विधायकों के आवाज आवंटन से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी न हो आवास से संबंधित किसी भी समस्या का शीघ्र समाधान के लिए आवास समिति अपना कार्य करेगी ।विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने आवास समिति के कार्यों का सभी सदस्यों के सामने उल्लेख करते हुए कहा  कि  मा. विधायको ,  पूर्व विधायको एवं कार्मिकों  को आवास सुविधा, भूखंड व अन्य सुविधाओं पर समिति अपने दायित्व का निर्वाहन करेगी इस अवसर पर आवास समिति के सभापति एवं विधानसभा के उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, विधायक महेंद्र भट्ट , विधायक महंत दलीप सिंह रावत,  विधानसभा के सचिव जगदीश चंद्र आदि लोग उपस्थित थे ।

प्रधान ज्योति ने प्रदेश अध्यक्ष को आजीवन सहयोग निधि का चैक सौंपा

Image
 देहरादून -  हाथीबड़कला नयागांव में आयोजित विकास कार्यो के लोकार्पण एवं भाजपा में शुचिता के लिए आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में मसूरी विधानसभा क्षेत्रार्न्तगत हुऐ 44.54 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया और ग्राम प्रधान ज्योति कोटिया ने प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को आजीवन सहयोग निधि के लिए 1.96 लाख के चैक सौंपे।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि चुनाव के समय अपनी जाति और धर्म बदलने वाले लोग आज थापली से थापा हो गये हैं। उन्होनें जाति धर्म के नाम पर राजनीति करने वालो को नसीहत देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को जनता कभी भी अपना प्रतिनिघि नहीं चुनती, क्यों कि जनता को यह बहुत अच्छी तरह से पता होता है कि ऐसे लोग राजनीति में जनता की सेवा के लिए नहीं बल्कि अपने स्वार्थो को पूरा करने के लिए आते हैं। उन्होनें 31 जनवरी को टपकेश्वर में होने वाले लोकार्पण  कार्यक्रम में अधिक से अधिक उपस्थित होने का आग्रह किया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुचिता को ध्यान में रखते हुए ईमानदारी के साथ आज

शिवसेना द्वारा निःशुल्क माँ वैष्णों देवी की यात्रा के लिए 60 तीर्थ यात्रियों का दल हुआ रवाना

Image
देहरादून। शिव सेना ने निःशुल्क वैष्णों देवी यात्रा के लिए 60 तीर्थयात्रियों को भेजा।  डाटकाली मनोकामंना सिद्ध के महंत  रमन प्रसाद गोस्वामी द्वारा पूजा अर्चना करने के बाद शिव सेना उप जिला प्रमुख राज नेगी के नेतृत्व में 60 तीर्थयात्रियों के दल को निःशुल्क माँ वैष्णों देवी यात्रा के लिए रवाना किया गया।शिवसेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार व व्यापारी उमेश अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर माँ वैष्णों देवी की यात्रा के लिए बस को रवाना किया। इस अवसर पर प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने यात्रा में जाने वाले सभी लोगों को बधाई दी तथा मंगलमंय यात्रा की कामना की। इस अवसर पर  उमेश अग्रवाल व्यापारी ने भी वैष्णों देवी की यात्रा पर जाने वाले लोगों को बधाई दी।इस अवसर पर प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार सहित जिला प्रमुख अमित कर्णवाल, महानगर प्रमुख आशीष सिंघल, वरिष्ठ नेता पंकज पायल, शिवम गोयल, मनोज बोहरा, विकास मल्होत्रा, मंजीत कुमार, नितिन कुमार, देवांश गौड़, हेमन्त शर्मा, अजय सहानी, ऋषभ ठाकुर, रवि ग्रोवर, रोहित बेदी, अभिषेक साहनी, संजीव मैथानी, शिवम, अमन आहूजा, मनोज सरीन आदि मौजूद रहे।

सतपाल महाराज ने आजीवन सहयोग निधि कोष के लिए 40 लाख रुपए के चैक सौंपे

Image
देहरादून --प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को आजीवन सहयोग निधि कोष के लिए 40 लाख रुपये के चैक सौंपे। पूर्व मंत्री अमृता रावत ने भी आजीवन सहयोग निधि हेतु एक लाख रुपये का चेक  भट्ट को दिया है।भाजपा प्रदेश कार्यालय पर राज्य के पर्यटन मंत्री  सतपाल महाराज ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  अजय भट्ट से भेंट कर उन्हें आजीवन सहयोग निधि कोष के लिए 40 लाख रुपए के चैक सौंपे। सतपाल महाराज ने ये चैक कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर उनसे प्राप्त किये हैं। उन्होंने चैकों के साथ सहयोग देने वाले कार्यकर्ताओं के नाम, पैन नंबर व अन्य विवरण भी दिया। सतपाल महाराज की पत्नी व पूर्व मंत्री अमृता रावत की ओर से भी  भट्ट को एक लाख का चेक आजीवन सहयोग निधि कोष के लिए दिया गया । इससे पूर्व सतपाल महाराज अपनी ओर से पांच लाख का चैक आजीवन सहयोग निधि कोष के लिये दे चुके हैं।      इस अवसर पर  अजय भट्ट ने सतपाल महाराज द्वारा आजीवन सहयोग निधि के लिए किये जा रहे योगदान के लिए उनका साधुवाद करते हुए कहा कि यह एक श्रेष्ठ व समर्पित कार्यकर्ता के गुणों का परिचायक है। उन्होने कहा कि पार्टी न

मुख्यमंत्री ने दुर्लभ फोटो कलेण्डर अनविल उत्तरकाशी का विमोचन किया

Image
उत्तरकाशी-मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आईटीबीपी परिसर मातली में जवानों को गणतंत्र दिवस के मौके पर मिष्ठान वितरित कर उत्साह वर्धन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी डा.आशीष चैहान के नवीन पहल पर तैयार किये गये जनपद के दुर्लभ फोटो के कलेण्डर अनविल उत्तरकाशी वर्ष 2018 को विमोचन किया। नेलांग जादूग से विस्तापित लोगों की समस्या पर उन्होने गंगोत्री विधायक  गोपाल सिंह रावत को पूरा प्रकरण प्रेषित करने को कहा जल्द ही इसका हल निकालने का भरोसा दिया। इस अवसर पर यमुनोत्री विधायक  केदार सिह रावत, मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह, सचिव  नितेश झा, महानिदेशक आईटीबीपी  एचएस गौराया, जिला भाजपा अध्यक्ष  श्याम डोभाल, जिला पंचायत अध्यक्ष  जशोदा राणा, नगर पालिका अध्यक्ष  जयेन्द्र राणा पुलिस अधीक्षक  ददन पाल, मुख्य विकास अधिकारी  विनीत कुमार, डीआईजी आईटीबीपी  संजीव रैना, कमाण्डिग आॅफिसर  डी.पी.एस.रावत एवं आईटीबीपी के अन्य जवान उपस्थित थे।

रिस्पना को पुनर्जीवित करने के अभियान में सभी का योगदान -मुख्यमंत्री

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता मिलन हाॅल में सामाजिक संस्था मैड द्वारा आयोजित रिस्पना रिटर्न कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि सरकार ने रिस्पना को पुनर्जीवित करने का जो लक्ष्य रखा है उसमें सबका सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी भी बड़े अभियान को सफल बनाने के लिए जन सहयोग सबसे जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में पर्यावरणविदों, संत समाज, सेना, वैज्ञानिकों, सामाजिक संस्थाओं एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों से जुड़े लोगों का सहयोग सरकार को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को जीवन का एक अंग बनाना जरूरी है। यदि हम प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से स्वच्छता अभियान में योगदान देते हैं, तो यह समाज के  लिए बड़ा योगदान होगा। उन्होंने कहा कि रिस्पना नदी में वृक्षारोपण, ट्रेंचेज एवं सफाई का पूरा कार्य जनसहयोग से एक दिन में किया जायेगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की है। शहरी विकास मंत्री  मदन कौशिक ने कहा कि रिस्पना नदी को पुनर्जीवित करने का सरकार ने जो

मुख्यमंत्री ने नेलांग पोस्ट परआईटीबीपी के जवानों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया

Image
उत्तरकाशी-मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  69 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर  नेलांग पोस्ट पर जाकर आईटीबीपी के जवानों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर उन्होंने नेलांग में ध्वजारोहण किया। उन्होंने जवानों के उत्साहवर्धन के लिए उनके साथ समय बिताया एवं मिष्ठान वितरण भी किया। जवानों ने उनके उत्साह वर्धन के लिए मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र को अपने बीच पाकर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इससे कार्य करने का जज्बा और हौंसला और अधिक बढ़ता है।मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि देश के सैनिक एवं अर्द्धसैनिक बलों के जवान विपरीत परिस्थितियों में जिस बुलंद हौंसले के साथ देश की सेवा कर रहे हैं, इसी के परिणामस्वरूप आज हम आजादी से सांस ले रहे हैं। अपने पराक्रम और साहस के कारण हमारे जवान दुनिया में सर्वश्रेष्ठ माने जाते हैं। उन्होंने कहा कि नेलांग क्षेत्र सामरिक और प्राकृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्र है। 11614 फीट की ऊंचाई पर लगभग .05 डिग्री सेल्सियस पर जवान चैबीसों घंटे हिमालय और देश के सजग पहरेदार के रूप में सेवा कर रहे हैं। क्षेत्र में आने वाली किसी भी आपदा के लिए पहले रिस्पोन्डर के तौर

टीएचडीसीआईएल ने हर्षोल्‍लास से मनाया 69वां गणतंत्र दिवस

Image
ऋषिकेश- 69वां गणतंत्र दिवस  पर टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के कॉरपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश  तथा परियोजना कार्यालयों व यूनिटों में हर्षोल्‍लास के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कॉरपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश में कार्यक्रम का शुभारंभ कॉरपोरेशन के  अध्‍यक्ष एवं प्रबन्‍ध निदेशक  डी.वी. सिंह ने राष्‍ट्रध्‍वज फहरा कर किया। इस अवसर पर उपनल के सुरक्षा कर्मियों तथा स्‍कूल के बच्‍चों द्वारा मार्च पास्‍ट प्रस्‍तुत किया गया। सिंह ने मार्च पास्‍ट व परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। इसके उपरांत  डी.वी. सिंह ने उपस्‍थित जनसमूह को सम्‍बोधित किया। टी.ई.एस. स्‍कूल एवं आचार्यकुलम,हरिद्वार के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक मनोहारी सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत करने के साथ ही आर्मी बैण्‍ड व धुडसवारी   का भी प्रदर्शन हुआ जिससे समारोह की शोभा और अधिक बढ़ गयी।अधिकारियों व कर्मचारियों की टीमों ने रस्‍सा-कस्‍सी फाईनल में प्रतिभाग किया।इस अवसर पर निदेशक कार्मिक  एस.के. बिश्‍वास, निदेशक वित्‍त  श्रीधर पात्र,  निदेशक तकनीकी एच.एल. अरोड़ा, मुख्‍य सतर्कता अधिकारी डॉ. सुनीता सिंह, कार्यपालक निदेशक डिजाइन

थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह कोश्यारी को ट्रॉफी प्रदान करते राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल

Image
देहरादून -69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल ने  प्रातः  परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रीय ध्वज को नमन करते हुए परेड की सलामी ली। इस अवसर पर सेना, आई.टी.बी.पी., एस.एस.बी., होमगार्ड, पी.आर.डी के जवानों सहित एन.सी.सी ने मार्च पास्ट करते हुए राज्यपाल को सलामी दी। इस अवसर पर राज्य के लोक कलाकारों ने भी अपनी नृत्य कला का मनोहरी प्रदर्शन किया। परेड ग्राउण्ड में आयोजित समारोह में पुलिस बैण्ड की देश भक्ति से संबंधित गीतों की जोशीली धुनों के मध्य राज्यपाल द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्तव्यपरायण पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। वही भारत के शीर्ष 10 पुलिस स्टेशनों में ऋषिकेश पुलिस स्टेशन को आठवाँ स्थान प्राप्त होने पर प्रवीण सिंह कोश्यारी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज ही के दिन 1950 में हमारा गौरवशाली संविधान अस्तित्व में आया था जिसमें हमें मौलिक अधिकार देने के साथ ही हमारे कर्तव्य भी निर्धारित किए गए हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि हम केवल अधिकारों की

कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये जायें-परिवहन मंत्री

Image
देहरादून -प्रदेश के परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण, ग्रामीण तालाब विकास, सीमान्त क्षेत्र विकास, परिक्षेत्र विकास एवं प्रबन्धन, पिछड़ा क्षेत्र विकास मंत्री यशपाल आर्य ने विधान सभा सभाकक्ष में परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि विभाग में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाय और सभी कार्यालयों में एक माह के भीतर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये जायें। उन्होंने ई-गवर्नेंस पर विशेष बल दिया। बैठक में निगम की बसों में मिलने वाली सुविधा, लाभार्थियों के सीधे खाते में प्रतिपूर्ति के रूप में भेजने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। मंत्री ने हरिद्वार महाकुम्भ के लिए मास्टर प्लान के तहत बस अड्डे का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बाजपुर में स्पेशल कम्पोनेंट प्लांट के तहत बस अड्डे के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाय। इसके अतिरिक्त पीरान कलियर, बागेश्वर, अल्मोड़ा, घनसाली, पुरोला, सितारगंज इत्यादि स्थलों पर भी बस अड्डे का निर्माण किया जाय।आनलाईन नम्बर नीलामी प्रक्रिया के तहत जानकारी दी गयी कि अभी तक 6518 नम्बर लिये गये हैं। नीलामी प्रक्रिया के तहत ब

मुख्यमंत्री ने हंस कल्चर सेंटर का भ्रमण किया

Image
ऋषिकेश-मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ढ़ालवाला ऋषिकेश स्थित हंस कल्चर सेंटर का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि हंस फाउण्डेशन स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को अच्छा सहयोग प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश की जनता से जो वायदा किया था, उसे पूरा करने के लिए सरकार प्रयासरत है। समाज के कमजोर वर्ग को विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन को रोकने के लिए सरकार सभी 670 न्याय पंचायतों को ग्रोथ सेंटर के रूप में विकसित कर रही है। न्याय पंचायतों को ग्रोथ सेंटर के रूप में विकसित करने के लिए जो योजनाएं बनाई जा रही है, उसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि न्याय पंचायतों में रेडिमेट गारमेंट के सिलाई एवं पैकिंग का कार्य शुरू करवा रहे हैं, दूरस्थ क्षेत्रों में स्थानीय उत्पादों का वैल्यू एडिशन किया जायेगा। देहरादून के थानों एवं नैनीताल के कोटाबाग को रोजगारपरक प्रशिक्षण एवं उत्पादन केंद्र विकसित किये जा रहे है।इस अवसर पर हंस फाउण्डेशन के सतपाल नेगी,  प्रदीप राणा, जिलाधिकारी टिहरी  सोनिका, एसएसपी टिहरी  विमला गुंज्याल

मुख्यमत्री ने भरत मंदिर इंटर काॅलेज कि स्मारिका का विमोचन किया

Image
ऋषिकेश-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने श्री भरत मंदिर इंटर काॅलेज के हीरक जयंती समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमत्री ने श्री भरत मंदिर इंटर काॅलेज के 75 वर्ष के इतिहास पर आधारित स्मारिका का विमोचन किया।मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने विद्यालय की प्रबंध समिति एवं आयोजकों को विद्यालय की हीरक जयंती के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि इस विद्यालय की स्थापना उस समय हुई जब देश में भारत छोड़ो आन्दोलन चल रहा था। उस दौर में क्रान्तिकारी छात्र-छात्राओं को स्कूल से निकाल दिया जाता था। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में पढ़ रहे छात्रों को गर्व होना चाहिए कि देश भक्ति के संस्कारों को लेकर आगे बढ़े इस स्कूल का आजादी से पूर्व का इतिहास है। जहां से अनेक क्रान्तिकारी एवं प्रतिभाशाली लोगों ने यहां से शिक्षा ग्रहण की। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि हिन्दी माध्यम का स्कूल होते हुए भी स्कूल में दो हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जिन भावनाओं के साथ यह स्कूल खोला गया था, इसकी परम्परा आगे भी इसी तरह बनी रहे।मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों के बढ़ते

राज्यपाल द्वारा सर्वश्रेष्ठ चुनावी आचरण पुरस्कार से सम्मानित किए गऐ अधिकारी

Image
देहरादून -राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कांत पाल ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 के अन्र्तगत सर्वश्रेष्ठ चुनावी आचरण  पुरस्कार  से सम्मानित किया।सम्मानित हुऐ अधिकारियों में हरबंस सिंह चुघ तत्कालीन जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी, हरिद्वार, रविनाथ रमन, तत्कालीन जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी, देहरादून, डाॅ0 रंजीत कुमार सिन्हा, तत्कालीन जिलाधिकारी  जिला   निर्वाचन अधिकारी, पिथौरागढ़,  एस.ए.मुरूगेसन, तत्कालीन अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी,  चन्द्रेश कुमार यादव, तत्कालीन जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी, उधमसिंह नगर,  इन्दुधर बौडाई, तत्कालीन जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी, टिहरी गढ़वाल, डाॅ0 वी.षणमुगम, तत्कालीन अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव तत्कालीन जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी, उत्तरकाशी,  मंगेश कुमार घिल्डियाल, तत्कालीन जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी, बागेश्वर,  रामचन्द्र राजगुरू, तत्कालीन पुलिस अधीक्षक, चम्पावत, डाॅ0 अभिषेक त्रिपाठी, तत्कालीन अपर जिलाधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी, डाॅ0 ललित नारायण मिश्रा, तत्कालीन अपर जिलाधिकारी, हरिद्वार,  कौशल्या बन्धु, अप

राज्यपाल ने मिलेनियम मतदाता को सम्मानित किया

Image
 देहरादून -राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने कहा कि संवैधानिक मौलिक कर्तव्य दिवस मनाया जाना चहिए। संवैधानिक अधिकारों के उपभोग के साथ संवैधानिक कर्तव्यों का पालन भी जरूरी है। राज्यपाल ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’’ पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने मिलेनियम मतदाताओं, नए मतदाताओं, नेशनल इलेक्शन क्विज के अंतर्गत राज्य स्तरीय चुनाव ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं व विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के अंतर्गत बेस्ट इलैक्टोरल पे्रक्टिसेज अवार्ड से अधिकारियों को सम्मानित किया। राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि होता है। भारतीय संविधान के अनुूच्छेद 51(ए) में मौलिक कर्तव्यों का वर्णन किया गया है। हमें अपने मौलिक अधिकारों के साथ ही संवैधानिक मौलिक कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने ‘‘संवैधानिक मौलिक कर्तव्य दिवस’’ के आयोजन का सुझाव दिया। इससे नागरिक विशेष तौर पर युवा वर्ग, देश व समाज के प्रति संविधान में अपेक्षित मौलिक कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित होगा।  राज्यपाल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविध

दून एसएसपी ने बुक बैंक में दान की किताब

Image
देहरादून-  राज्य शिक्षा विभाग की ओर से चलाये जा रहे कैंपेन ‘पैसिफिक दून बुक बैंक’ को एसएसपी निवेदिता कुकरेती का भी समर्थन मिला। एसएसपी निवेदिता कुकरेती  दून बुक बैंक पहुंची और बच्चों की शिक्षा को समर्पित इस कैंपेन का हिस्सा बनते हुए अपनी एक किताब भी दान की। इस मौके पर गैरसरकारी संस्था रूम टू रीड की ओर से बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और एसएसपी निवेदिता कुकरेती का अभिवादन किया। उन्होंने बच्चों से बातचीत की और उनके सवालों से जवाब दिए साथ ही अपना अनुभव भी साझा किया। गौरतलब है कि पैसिफिक मॉल और राज्य शिक्षा विभाग ने बीते दिनों ‘पैसिफिक दून बुक बैंक’ कैंपेन की शुरुआत की है, जिसके तहत शहर भर से साढ़े पांच लाख किताबें एकत्र करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कैंपेन का शुभारम्भ स्वयं शिक्षा व खेल मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने किया था और सभी लोगों से इसे सफल बनाने की अपील भी की।इसके अलावा एडीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार भी इस कैंपेन में अपनी किताब ‘खाकी में इन्सान’ दान कर इसे अपना समर्थन दे चुके हैं।इस मौके पर एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने कहा कि बच्चों की शिक्षा हर मायने में बेहद जरुर

भारत-पाक युद्ध के योद्धा कैप्टन विजेन्द्र गुरुंग को एक लाख की आर्थिक मदद

Image
देहरादून- देश रक्षा में अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले भारतीय सेना के वीर योद्धा कैप्टन विजेन्द्र सिंह गुरुंग की स्थिति से मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को अवगत कराने के बाद विधायक जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा विवेकाधीन कोष के माध्यम से कैप्टन गुरुंग को एक लाख की धनराशि जारी किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।कैप्टन विजेन्द्र सिंह गुरुंग ने भारत-पाक युद्ध के दौरान वर्ष 1971 की लड़ाई में अहम भूमिका निभायी, पाकिस्तानी सेना द्वारा इन्हें कैद कर लिया गया था। कैप्टन विजेन्द्र सिंह गुरुंग ने अपनी शिक्षा किंग जोर्जिस मिलिट्री स्कूल चहल, हिमाचल प्रदेश से प्राप्त करने के बाद शॉट सर्विस कमीशन के माध्यम से 3 असम रेजिमेंट में भारतीय सेना को चुना। वे सेना के अत्यन्त बहादुर अधिकारी थे और उनकी बटालिन ने अखनुर सैक्टर में 1971 में लड़ाई में भाग लिया। उनको छाब जूनियर सैक्टर, जम्मू-कश्मीर ने 03 दिसम्बर 1971 को पाकिस्तान द्वारा युद्व बंधक बना लिया गया। युद्ध शांत होने के बाद 1973 में रेड क्रॉस के सहयोग से उन्हें भारत को सौंप दिया गया।कैप्टन विजेन्द्र सिंह गुरुंग की मानसिक और शारीरिक स्थिति को

एससी, एसटी के लिए निशुल्क कोचिंग के लिए बजट की मांग केन्द्र सरकार से की जायेगी

Image
देहरादून -प्रदेश के परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण, ग्रामीण तालाब विकास, सीमान्त क्षेत्र विकास, परिक्षेत्र विकास एवं प्रबन्धन, पिछड़ा क्षेत्र विकास मंत्री यशपाल आर्य ने विधान सभा, सभा कक्ष में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की। समीक्षा में असन्तोष जनक प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने पौड़ी के जिला समाज कल्याण अधिकारी को निलम्बित करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त जो अधिकारी कमजोर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें चेतावनी दी गई। मंत्री ने स्पेशल कम्पोनेंट प्रोग्राम के प्रस्ताव की समीक्षा की। समीक्षा में पाया गया कि जो सूची जनपद से स्वीकृत होकर शासन को भेजी गई है वह अपूर्ण है। इस सूची को पुनः ठीक करके शासन को भेजने के निर्देश दिया। इस योजना के अन्तर्गत आने वाले ग्राम में अवस्थापना विकास के कार्य होंगे।मंत्री ने छात्रवृत्ति वितरण की कार्रवाई समय पर करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा 31 जनवरी के बाद वर्ष 2016-17, वर्ष 2015-16, वर्ष 2014-15, की सम्पूर्ण छात्रवृत्ति वितरण किया जाय। इसके पश्चात वर्तमान वित्त वर्ष 2017-18 की छात्रवृत्ति का वितरण किया जाय। बैठक में जानकारी

मुख्यमंत्री ने पचास नवजात बालिका शिशुओं को वैष्णवी किट दिए

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  सर्वे चौक स्थित आईआरटीडी आॅडिटोरियम में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने 50 नवजात बालिका शिशुओं को वैष्णवी किट का वितरण एवं बालिकाओं के विकास पर  आधारित प्रारम्भिक एक हजार दिनों पर आधारित ‘सुनहरे 1000 दिन’ कलैण्डर का विमोचन भी किया।मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए बेटियों की सुरक्षा, सुविधा एवं समृद्धि के लिए सबको एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा। बेटियां प्रदेश के विकास में बेटों के समान बराबरी का योगदान कर सकें, इसके लिए उन्हें समान रूप से आगे बढ़ाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पांच जिलों पिथौरागढ़, चम्पावत, चमोली, हरिद्वार एवं देहरादून में लिंगानुपात में असमानता है। पांच सालों में इस लिंगानुपात के अन्तर को संतुलित करना सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है।मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि पिछले 09 माह में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जागरूकता से पिथौरागढ़ में बाल लिंगानुपात में बेटियों की संख्या में वृद

विद्यालय में क्यान आॅल ईन वन डिवाईस से चलने वाली स्मार्ट क्लासेज का शुभारम्भ

Image
देहरादून -राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड की बेटियों को दिया क्यान आॅल ईन वन डिवाईस  का तौहफा मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राजपुर रोड़ स्थित राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय देहरा में क्यान आॅल ईन वन डिवाईस के माध्यम से चलने वाली स्मार्ट क्लासेज का शुभारम्भ किया। यह उत्तराखण्ड में लाॅन्च होने वाली पहली डिवाइस हैं।राज्य के दूरस्थ स्कूलों में ई लर्निंग व स्मार्ट कलासेज के माध्यम से शिक्षा की गुणवता में सुधार- मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र आईआईटी मुम्बई को इस बहुउपयोगी डिवाइस को विकसित करने हेतु बधाई देते हुए मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि गावं की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इस डिवाइस को विकसित किया गया है। छात्रों को डिजिटल माध्यम से बेहतर अध्ययन सामग्री व मार्ग प्राप्त  होगा। राज्य के दूरस्थ स्कूलों जहां अध्यापकों के कमी है वहां पर स्मार्ट कलासेज, ई लर्निग व डिजीटल लर्निंग शिक्षा की गुणवता में सुधार कर सकते है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज व्यक्ति कम्पयूटर के सम्पर्क के बिना  निरक्ष

जिलाधिकारी ने 24 जनवरी को 1 दिन का अवकाश घोषित किया

Image
देहरादून- मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घण्टे भारी बारिस एवं पर्वतीय क्षेत्रों में  आलोवृष्टि की चेतावनी दी गयी है। वर्तमान में शीतलहर एवं वर्षा होने से ठंड का प्रकोप अधिक होने की सम्भावना को देखते हुए ठण्ड से बच्चों की सुरक्षा हेतु  जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने जनपद में संचालित कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी शासकीय गैर शासकीय समस्त शैक्षिक संस्थानों के साथ  ही आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 24 जनवरी 2018 को 1 दिन का अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला  अधिकारी बाल विकास को जनपद में आदेशों का अनुपालन कराने के निर्देश दिये है, तथा शिक्षा केन्द्रों पर सभी शिक्षक एवं स्टाप उपस्थित रहेगें। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन अवगत कराया है कि अर्ह युवाओं के नाम निर्वाचक नामावली में पंजीकृत किये जाने एवं मतदाता सहभागिता को प्रोत्साहित किये जाने के उद्देश्य से गत वर्ष की भांति इस वर्ष 25 जनवरी 2018 को आठवां राष्ट्रीयमतदाता दिवस  कार्यक्रम ।बबमेेपइसम म्समबजपवद (सुगम निर्वाचन) थीम पर आयोजित किया जा रहा है।उन्होने जनपद देहरादून के समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्य

सफलता की प्रथम सीढ़ी ईमानदारी-- डॉ. हर्षवर्धन

Image
हरिद्वार- देवसंस्कृति विश्वविद्यालय का 32वाँ ज्ञान दीक्षा समारोह  विवि के मृत्युंजय सभागार में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विवि द्वारा संचालित समग्र स्वास्थ्य प्रबंधन, योग व धर्मविज्ञान के छः मासीय पाठ्यक्रम के नवप्रवेशी विद्यार्थियों ने आचार्यों द्वारा दी गयी शिक्षा को ईमानदारी व कर्तव्यपरायणता के साथ निबाहने का संकल्प लिया।समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार के विज्ञान, प्रौद्योगिकी, वन व पर्यारण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि मानवीय मूल्यों को स्मरण कराने वाले विश्वविद्यालय द्वारा दिये गये शिक्षण को ईमानदारी के साथ अपनायेंगे, तो सफलता अवश्य मिलेगी। विवि के साथ अपने सकारात्मक सपनों को जोड़कर आगे बढ़ेंगे तो समाज को एक नई दिशा में सार्थक पहल कही जायेगी। बाल्यावस्था में गुरुजनों से मिली सीख को याद करते हुए उन्होंने कहा कि सच्चाई व कर्त्तव्यनिष्ठा वह पूँजी है, जिससे इच्छित क्षेत्र मे आगे बढ़ा जा सकता है। स्वामी विवेकानंद, पं. श्रीराम शर्मा आचार्यश्री ने इसे जीवन में अपनाकर दिखा दिया है।केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बड़ी-बड़ी डिग्री  लेने के बजाय  इंसानियत की डिग्री लेना ज्यादा आवश्यक है। जिसमें इंस