पांच करोड रुपए की स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार
देहरादून-थाना प्रेमनगर- जनपद मे नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर एंव क्षेत्राधिकारी नगर के निकट निर्देशन मे थानाध्यक्ष प्रेमनगर के नेतृत्व मे थाना प्रेमनगर पुलिस के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियो वाहनों आदि की संघन चैकिंग अभियान चलाया गया जिममे नन्दा की चौकी के पास एक बुलेरो गाड़ी सफेद रंग ना0 UK07BJ – 4393 को रोककर चैक किया गया तो उसमे तीन अभियुक्त राजू शेख पुत्र नसीमुद्दीन शेख के0 उम्र 21 वर्ष न0 ग्राम सोली पो0ओ0 विक्रमपुर जिला नदिया वेस्ट बंगाल हाल पता मिलिट्री हॉस्पिटल मे सिपाही के पद पर नियुक्त, फूल सिह यादव पुत्र राम भरोसे उम्र 27 वर्ष नि0 ग्राम पोस्ट घाटमपुर कानपुर नगर उ0प्र0 हाल पता मिलिट्री हॉस्पिटल मे सिपाही के पद पर नियुक्त,मंजू रहमान पुत्र प्यारोद्दीन शेख उम्र 22 वर्ष नि0 ग्राम कुलगाची पो0ओ0 छोटेनल दोह जिला नदिया बेस्ट बंगाल को अवैध एक किलो स्मैक व 01 रिवाल्वर मय 13 कारतूस सहित नन्दा की चौकी प्रेमनगर के पास 8/21 एन0डी0पी0एस0 AcT मे गिरफ्तार किया।स्मैक की कीमत राज्य बाजार में दो करोड़ रुपये तथा अन्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच करोड रू...