Posts

Showing posts from September 10, 2017

पांच करोड रुपए की स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार

Image
देहरादून-थाना प्रेमनगर- जनपद मे नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर एंव क्षेत्राधिकारी नगर के निकट निर्देशन मे थानाध्यक्ष प्रेमनगर के नेतृत्व मे थाना प्रेमनगर पुलिस के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियो  वाहनों आदि की संघन चैकिंग अभियान चलाया गया जिममे नन्दा की चौकी के पास एक बुलेरो गाड़ी सफेद रंग ना0 UK07BJ – 4393 को रोककर चैक किया गया तो उसमे तीन अभियुक्त राजू शेख  पुत्र नसीमुद्दीन शेख के0 उम्र 21 वर्ष न0 ग्राम सोली पो0ओ0 विक्रमपुर जिला नदिया वेस्ट बंगाल हाल पता मिलिट्री हॉस्पिटल मे सिपाही के पद पर नियुक्त, फूल सिह यादव पुत्र राम भरोसे उम्र 27 वर्ष नि0 ग्राम पोस्ट घाटमपुर कानपुर नगर उ0प्र0 हाल पता मिलिट्री हॉस्पिटल मे सिपाही के पद पर नियुक्त,मंजू रहमान पुत्र प्यारोद्दीन शेख उम्र 22 वर्ष नि0 ग्राम कुलगाची पो0ओ0 छोटेनल दोह जिला नदिया बेस्ट बंगाल को अवैध एक किलो स्मैक व 01 रिवाल्वर मय 13 कारतूस सहित नन्दा की चौकी प्रेमनगर के पास 8/21 एन0डी0पी0एस0 AcT मे गिरफ्तार किया।स्मैक की कीमत राज्य बाजार में दो करोड़ रुपये तथा अन्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच करोड रू...

भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत के 130वें जन्म दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये

Image
देहरादून मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आई आर डी टी आॅडिटोरियम में भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत के 130वें जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए पंडित गोविन्द बल्लभ पंत के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि 10 सितम्बर 1887 में अल्मोड़ा के खूंट गांव में जन्म लेने वाले पंडित गोविन्द बल्लभ पंत बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। देश की आजादी के बाद उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री, भारत के गृह मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर देश का नेतृत्व किया। 1955 में उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया। उन्होंने काकोरी कांड के क्रांतिकारियों का मुकदमा भी लड़ा। वे एक कुशल प्रशासक के साथ ही ओजस्वी वक्ता भी थे। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि युवा पीढ़ी को  पंत के जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना होगा।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचन्द अग्रवाल, विधायक  खजानदास, दिव्य सेवा प्रेम मिशन के संस्थापक आशीष गौ...

अस्पताल एवं क्लीनिक का कूड़ा सड़को पर

Image
देहरादून के शिक्षित छात्रों के संगठन मेकिंग अ डिफरेंस बाय बीइंग द डिफरेंस (मैड) संस्था ने रविवार को यह आरोप लगाया है कि शहर के कुछ अस्पताल एवं क्लीनिक जैव चिकित्सालय अवशिष्ट अर्थात अस्पतालों में पाए जाने वाले कूड़े का सही तरह से निस्तारण नहीं कर रहे हैं और इस वजह से वह कूड़ा आम कूड़े की तरह ही कूड़ेदानों में नहीं सड़को पर फेंका जा रहा है। संस्था ने आगाह किया कि इस से महामारी फैलने का ख़तरा तो है ही साथ ही साथ कूड़ा बीन ने वालों एवं सफाई करमचारियों के लिए भी हानि का कारण हो सकता है।  मैड ने यह चौका देने वाली बात खुद के द्वारा संचालित की गयी एक सफाई एवं जागरूकता अभियान के ठीक बाद कही। जब मैड संस्था द्वारा आराघर चौक के समीप पुराने बस अड्डे के समक्ष सफाई अभियान चलाया जा रहा था तब संस्था को खून के नमूनों के साथ  बैंडेड इत्यादि सामान यूँ ही कूड़े में पड़ा हुआ मिला। संस्था को सुई एवं सिरिंज भी मिलने लगे। जागरूकता अभियान के द्वारा संस्था ने ये भी पाया कि उस क्षेत्र के आस पास कई सारे नामी गिरामी एवं निजी तौर पर चिकित्सा प्रदान कर रहे अस्पताल एवं संस्थान मौजूद हैं।मैड ने यह देखकर अभियान को ...

केदारनाथ पुनर्निमाण में करोड़ों के घोटाले की विजिलेंस जांच के आदेश

Image
देहरादून- उत्तराखंड में लगातार एक के बाद एक घोटालों की खबरों के बाद अब केदारनाथ पुर्ननिमार्ण घोटाले का जिन्न चिराग से बाहर आ गया है। कई 300 करोड़ रूपये के इस घोटाले की गंभीरता को देखते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विजिलेंस जांच के आदेश दे दिए हैं। सूत्रों की मानें तो अगर जांच सही दिशा में चलती रही तो कई बड़े खुलासे भी इस जांच में सामने आ सकते हैं । इतना ही नहीं कई बड़े अधिकारियों के नाम भी  बेनकाब होना  तय है। सोशल मीडिया में अब इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग उठने लगी है। आपदा में विदेशों से आए पैसे का भी खुलासा होना चाहिए कि विदेशों से मुख्यमंत्री राहत कोष में  कितना रूपया आया और देश में किस  किस राज्य ने मुख्यमंत्री राहत कोष में कितना पैसा दिया वही आम जनता ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष में काफी पैसा दान दिया था जिसका अभी तक कोई जिक्र नहीं किया गया है अब सरकार इस पहलू पर भी ध्यान दें और देश की जनता को बताएं कि राहत कोष में कितना धन एकत्रित हुआ था और उसका उपयोग किस-किस जगह  और पुनर्निर्माण के कार्यों में किया गया है कितने गांवों का पुनर्निर्माण किया गया औ...

रात के अंधेरे में नगर निगम का काम

Image
नगर निगम के अधिकारी बीती रात विधान सभा के पास रिस्पना पुल  पर स्थित गेन्ट्री को काटने पहुंच गए ।  कोर्ट के यथास्थिति के आदेश को धत्ता बता आधी रात को घुप्प अंधेरे में किये जा रहे इस गोरख धन्धे को नेहरू कालोनी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बन्द कराया । मामला  विधान सभा के निकट  रिस्पना पुल पर एम डी डी ए व नगर निगम द्वारा के सी सी बीयूल्डकॉन के साथ हुए एक  एम ओ यू के बाद बनाई गई गेन्ट्री से जुड़ा है , 2013 में बनाई गयी ये गेन्ट्री निगम में एक दशक से सक्रिय विज्ञापन सिंडिकेट की आंखों में काफी समय से खटक रही है , इस गेन्ट्री को लेकर जिला जज देहरादून के न्यायालय में एक  वाद भी लंबित है जिसमे अदालत कि ओर से यथा स्थिति का आदेश पारित है , निगम के अधिकारियों को कोर्ट के आदेश की जानकारी भी है बावजूद इसके निगम के कर अधीक्षक विनय प्रताप आधी रात को दो क्रेन व आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को लेकर गेन्ट्री को काटने पहुंच गए । डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस प्रोजेक्ट को पी पी मोड़ में के सी सी बयूलड कोन ने बनवाया था जो वर्तमान में राज्य सरकार की संपत्ति है , निर्माणधीन कम्पनी...

आखाड़ा परिषद ने जारी की फर्जी बाबाओं की लिस्ट

Image
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी की है। इलाहाबाद में रविवार को इस संबंध में अखाड़ा परिषद की बैठक हुई, जिसमें ये सूची सार्वजनिक की गई। ये मीटिंग इलाहाबाद में सुबह 11 बजे हुई। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने ऐसे बाबाओं की लिस्ट जारी की, जो धर्म के नाम पर फर्जी तरीके से लोगों को गुमराह कर रहे हैं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अनुसार ये हैं 14 फर्जी बाबा आसाराम बापू उर्फ आशुमल शिरमलानी. सुखबिंदर कौर उर्फ राधे मां. सच्चिदानंद गिरि उर्फ सचिन दत्ता. गुरमीत राम रहीम सिंह. ओमबाबा उर्फ विवेकानंद झा. निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह. इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी . स्वामी असीमानंद. ओम नमः शिवाय बाबा. नारायण साईं . रामपाल. आचार्य कुशमुनि.वृहस्पति गिरी.मलखान सिंह जान से मारने की धमकी हालांकि, इस बैठक से पहले ही परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को जान से मारने की धमकी मिली। अखाड़ा परिषद की बैठक से एक दिन पहले गिरि ने फोन पर खुद को जान से मारे जाने की मिल रही धमकी के बारे में बताया। इस संबंध में उन्होंने दारागंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर...