Posts

Showing posts from August 20, 2021

उत्तराखंड विकास के स्वर्णिम पथ पर......

Image
हरिद्वार – भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के एक स्थानीय होटल में उत्तराखंड के विकास पर आधारित पुस्तक "उत्तराखंड विकास के स्वर्णिम पथ पर" एवं  " युवा प्रदेश युवा नेतृत्व विकल्प रहित संकल्प"  पत्रिका का विमोचन किया। उत्तराखंड सरकार की जन कल्याणकारी  योजनाओं, सरकार द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों एवं केन्द्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड में हो रहे कार्यों की जानकारी "उत्तराखंड विकास के स्वर्णिम पथ पर" पत्रिका में दी गई है। "युवा प्रदेश युवा नेतृत्व विकल्प रहित संकल्प" पत्रिका में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में केबिनेट में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों, कोविड 19 में प्रभावितों को राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे राहत पैकेज, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनहित में की गई घोषणाओं एवं राज्य के विकास के लिए रोडमैप की जानकारी दी गई है।इस अवसर पर प्रदेश के सभी केबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक उपस्थित थे।

मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी पर एस डी आर एफ अलर्ट

Image
 देहरादून –मौसम विभाग ने राज्य में अगले दो दिनों में भारी से बहुत भारी वर्षा/तीव्र बौछार/गर्जना/आकाशीय बिजली की चेतावनी दी गयी है। जिसके दृष्टिगत एस डी आर एफ सेनानायक  नवनीत सिंह के आदेशानुसार राज्य में व्यवस्थापित  एस डी आर एफ की सभी टीमों को अलर्ट अवस्था मे रखा गया है। मानसून काल के दौरान अतिवृष्टि से बाढ़, भूस्खलन, बादल फटना इत्यादि घटनाये होती रहती हैं जिससे जान माल की हानि का भय बना रहता है। किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान जान माल की हानि के न्यूनीकरण एवं तत्काल प्रतिवादन को एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम पूर्व से ही संवेदनशील स्थानों पर स्थापित है। मानसून काल मे आपदाओं की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है। जिसमें एस डी आर एफ की टीमें मय रेस्क्यू उपकरणों के अलर्ट रहती है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद तत्काल ही एस डी आर एफ सेनानायक  के आदेशानुसार राज्य भर में रेस्क्यू टीमों को किसी भी आपात स्तिथि में तत्काल प्रतिवादन हेतु अलर्ट कर दिया गया है साथ ही एस डी आर एफ  कंट्रोल रूम को भी निर्देशित किया है कि सूचनाओं के आदान प्रदान तत्काल किया जाए जिससे किसी भी घट...