Posts

Showing posts from April 7, 2021

लिफ्ट लेकर करते थे लूट

Image
 देहरादून – बुधवार के दिन  मोहम्मद यूसुफ पुत्र अनवर निवासी ग्राम खेड़ी थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 36 वर्ष द्वारा सूचना दी कि उसके साथ एक महिला व दो अन्य युवकों द्वारा लाठी डंडों से मारपीट कर 50000 रूपए लूट लिए। वादी की तहरीतरी का  आधार पर थाना राजपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 63 /21 धारा 394 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। वादी से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया कि  वह सहारनपुर में ठेकेदारी का काम करता हैं।  ठेकेदारी के काम के सिलसिले में आज सुबह ही मसूरी आया था व मसूरी में एक अन्य ठेकेदार से लेबर के ₹50000 प्राप्त कर वापस आ रहा था तभी मसूरी डायवर्जन के पास एक लड़की द्वारा मोहम्मद यूसुफ से लिफ्ट मांगी गई मोहम्मद यूसुफ द्वारा उक्त महिला को लिफ्ट देकर अपनी मोटरसाइकिल में बैठा लिया तथा महिला से पूछने पर उसने बताया कि उसकी मां की तबीयत खराब है उसको घंटा घर जाना है घंटा घर जाने से पहले महिला द्वारा वादी को बताया कि मुझे किसी से कुछ पैसे लेने हैं आप थोड़ा सा सैनिक फॉर्म की तरफ मुझे ले चलो मोहम्मद यूसुफ महिला को सैनिक फॉर्म में ले गया वहां पर महिला द्वारा यूसुफ

महिला नागा संन्यासियों ने सांसरिक वस्त्रों का त्याग कर कोपीन दंड, कंमडल धारण किये

Image
हरिद्वार – सन्यासियों के सबसे बड़े अखाड़ो में शुमार श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े के माईवाड़ा में महिला सन्यासियों का सन्यास दीक्षा का कार्यक्रम प्रारम्भ हो गई। सबसे पहले करीब दो सौ महिला नागा सन्यासियों की मुण्डन प्रक्रिया दुःखहरण हनुमान मन्दिर के निकट बिड़ला घाट पर प्रारम्भ हुई। गोपनीय तरीके से प्रारम्भ हुई इस प्रक्रिया के दौरान अखाड़े माईबाड़ा की पदाधिकारी मौजूद रही। जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने पिक्सदून को बतायाा कि यह प्रक्रिया संयोजन एवं अन्र्तराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज की देख रेख में प्रारम्भ हुई। प्रक्रिया की शुरूआत महिला नागा सन्यासियों के मुण्डन प्रक्रिया से शुरू हुई। मुण्डन प्रक्रिया के बाद इन सभी को कोपीन,दण्ड व कमण्डल,धारण करने के बाद इन सन्यासियों के द्वारा गंगा स्नान कर स्वयं का जीते जी श्राद्व कर्म कर अपने सभी सगे सम्बन्धियों से हर प्रकार के सम्बन्ध खत्म कर दिये जायेगे। इसके बाद इन महिला नागा सन्यासियों के द्वारा धर्म ध्वजा के नीचे हवनयज्ञ में आहूतियाॅ डाली जायेगी।   अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने बत

शिक्षकों की उपस्थिति को जीपीएस मोबाईल एप्लीकेशन का प्रयोग हो

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए लीक से हटकर काम करने के निर्देश दिये। सिस्टम में जो ठीक नहीं है, उसे सुधारें। जरूरी होने पर नियमों में संशोधन किये जाएं।   मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में जिला योजना में सबसे ज्यादा प्राथमिकता स्कूल शिक्षा को देनी है। सभी स्कूलों में पेयजल, शौचालय, बिजली, फर्नीचर व अन्य उपकरण सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। स्कूल स्वच्छ व सुंदर हों। कक्षाएं स्मार्ट हों। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि बच्चों के पास किताबें जरूर हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों की उपस्थिति के लिये जीपीएस आधारित मोबाईल एप्लीकेशन के प्रयोग की योजना बनाई जाए। जो बच्चे केन्द्र सरकार की योजनाओं में आच्छादित न हो रहे हों उनके लिये राज्य स्तर पर योजनाएं बनाई जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में मानिटरिंग की जाए कि वहां मानकों के अनुरूप व्यवस्थाएं की जा रही हों। व्यावसायिक शिक्षा पर भी ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है।बैठक में अपर मुख्य सचिव  राधा रतूङी, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम,  सौजन्या, महानि

कुम्भ में बनाई सबसे बड़ी मानव सृजित मास्क आकृति

Image
हरिद्वार – कोविड19 की चुनोती के मध्य कुम्भ 2021  नित नव गाथा ये बना रहा है, यह कुम्भ कई मायनों में एतिहासिक है। वर्ष 1938 के 83 साल पश्चात एक  विशिष्ट योग में संम्पन हो रहे इस महाकुम्भ में  आज कोविड संक्रमण से बचाव का सन्देश देने के लिए  आज एक मानव श्रृंखला बनाई गई , जिसे मास्क के आकार में ढाला गया।देवभूमि के हरिद्वार में गोरी शंकर  पार्किंग स्थल में सुगम कुम्भ एवम  सुरक्षित कुम्भ का धेय्य को आत्मसात किये  जवानों ने एक कार्यक्रम के दौरान मास्क  की आकृति बना कर दो गज दूरी  मास्क  जरूरी का संदेश दिया, यह मास्क आकृति  इतिहास में सबसे बड़ी मानव सृजित मास्क आकृति हैं।  जिसे इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज करने के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड की ओर से जज वीरेंद्र सिंह एवमं समन्वयक  संदीप विश्नोई मौजूद रहे।मास्क आकृति में  कुंभ मेला पुलिस,एस डी आर एफ उत्तराखंड पुलिस पीएसी,एटीएस उत्तराखंड,उत्तरप्रदेश पीएसी  राजस्थान होमगार्ड,सीआरपीएफ,आईटीबीपी, सीआईएसएफ, बीएसएफ,एनएसजी, एसएसबी के कुल 5077 सम्मलित रहे।कार्यक्रम का आयोजन  संजय गुंज्याल  पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ , के नेतृत्व में कुम्भ मेला पुलिस ने किया

स्थानीय देवी देवताओं की देव डोलियों का कुम्भ स्नान

Image
देहरादून – पर्यटन तथा सस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज द्वारा विधान सभा स्थित कक्ष में संस्कृति विभाग, पर्यटन विभाग तथा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को बैठक में उपरोक्त निर्देश दिये। उन्होने देव डोलियों की कुम्भ स्नान की विरासतीय शोभा यात्रा को ऋषिकेश से लेकर हरिद्वार तक सभी जगह देव डोलियों के आवागमन से लेकर देव डोलियों के दर्शन के लिए आने वाले भक्तगणों के आवागमन, मंच-पंडाल जलपान, सुरक्षा, यातायात व भीड़ प्रबन्धन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होने अधिकारियों को शोभा यात्रा का रूट चार्ट बनाते हुए आपसी समन्वय से कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान करते हुए देव डोलियों के गारिमा के अनुकूल सभी तरह की व्यवस्थाएं करने के भी निर्देश दिये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को देव डोलियो तथा भक्तगणों पर चाॅपर अथवा ड्रोन से पुष्प बर्षा करने के लिए भी निर्देश दिये दौरान  मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की भूमि देवी देवताओं की भूमि है। जिसका कण-कण अपने आप में देवतुल्य है तथा लगभग सभी प्रदेश में कोई न कोई ऐसी बात परम्परा से प्रचलित है जिनका सम्बन्ध किसी न किसी देवी-देवता स