लिफ्ट लेकर करते थे लूट
देहरादून – बुधवार के दिन मोहम्मद यूसुफ पुत्र अनवर निवासी ग्राम खेड़ी थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 36 वर्ष द्वारा सूचना दी कि उसके साथ एक महिला व दो अन्य युवकों द्वारा लाठी डंडों से मारपीट कर 50000 रूपए लूट लिए। वादी की तहरीतरी का आधार पर थाना राजपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 63 /21 धारा 394 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। वादी से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया कि वह सहारनपुर में ठेकेदारी का काम करता हैं। ठेकेदारी के काम के सिलसिले में आज सुबह ही मसूरी आया था व मसूरी में एक अन्य ठेकेदार से लेबर के ₹50000 प्राप्त कर वापस आ रहा था तभी मसूरी डायवर्जन के पास एक लड़की द्वारा मोहम्मद यूसुफ से लिफ्ट मांगी गई मोहम्मद यूसुफ द्वारा उक्त महिला को लिफ्ट देकर अपनी मोटरसाइकिल में बैठा लिया तथा महिला से पूछने पर उसने बताया कि उसकी मां की तबीयत खराब है उसको घंटा घर जाना है घंटा घर जाने से पहले महिला द्वारा वादी को बताया कि मुझे किसी से कुछ पैसे लेने हैं आप थोड़ा सा सैनिक फॉर्म की तरफ मुझे ले चलो मोहम्मद यूसुफ महिला को सैनिक फॉर्म में ले गया वहा...