पहली बार दो दिवसीय स्ट्रॉन्गमैन चैंपियनशिप विश्व क्वालीफायर 17
देहरादून पत्रकार वार्ता में दून में होने वाली प्रथम स्ट्रॉन्गमैन चैंपियनशिप लीग विश्व क्वालीफायर 2017 का आयोजन किया जा रहा है। ये स्ट्रॉन्गमैन चैंपियनशिप दून में ही नही भारत में भी पहली बार हो रही है ऐसा कहना है आयोजक अर्जुन गुलाटी का।शनिवार को मसूरी बाईपास में 4 बजे प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल मंत्री अरविन्द पांडे द्वारा किया जायेगा। 26 और 27 अगस्त 2017 को भारत ही नहीं बल्कि दस अन्य देशों के 30 खिलाड़ी भी अपनी-अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे साथ ही आपको बता दें एशिया इस्ट्रोंगमेंन के लिए वर्ल्ड स्ट्रॉन्गमैन इन सभी खिलाड़ियों में से चुना जाएगा। अर्जुन गुलाटी का कहना है कि एक साल पहले मैंने भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2016 में फिनलैंड में भारतीय टीम से प्रतिनिधित्व किया था।और ठीक एक साल बाद इसका आयोजन करने जा रहा हूं। हमारा लक्ष्य उत्तराखंड के उन सभी खिलाड़ियों को भी इस आयोजन से प्रेरित करने का है ताकि आने वाले नेशनल गेम्स की तैयारियों के लिए भी यह एक अच्छा मौका साबित हो सकता है।पत्रकार वार्ता में इजराइल ,अमेरिका,जापान, खिलाड़ी आज मीडिया से मुखातिब हुऐ
Comments
Post a Comment