Posts

Showing posts from March 26, 2020

कल मार्केट आवश्यक वस्तुओं के लिए सुबह 7 से 1 बजे तक खुलेगी

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देर सांय वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा प्रदेश में कोरोना वायरस की अद्यतन स्थिति और इसके संक्रमण को कम करने के लिए की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि गेहूँ की आटा मिलें चलती रहें, ये सुनिश्चित कर लिया जाए। पंजीकृत और अन्य श्रमिकों व अन्य ज़रूरतमंदों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाए। आवश्यक सावधानियां बरतते हुए फार्मा इंडस्ट्री चलती रहें। जो लोग बाहर से आ रहे हैं, उनको होम क्वारेंटाईन कराया जाए। कोरोना संदिग्ध लोगों जिनकी रिपोर्ट लम्बित है को सख्ती के साथ घर पर क्वारेंटाईन किया जाए। इस पर लगातार चैकिंग भी की जाए। जिलाधिकारी इनको क्रास चेक करा लें। जिलों में होम डिलीवरी व्यवस्था को मजबूत करें। सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने अभी तक की स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इसी प्रकार आपसी समन्वय से आगे भी काम करना है। कोई  छोटी से छोटी कोताही भी नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यकता होने पर देहरादून व हल्द्वानी में 500 बेड के प्री फैब कोरोना अस्पताल बनाए जा सकते हैं, इ

इधर लॉक डाउन उधर मजदूर घरों को निकले

Image
   देहरादून–रविवार का दिन अक्सर इस देश की जनता पर भारी पड़ता हैं। कारण जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 8:00 बजे राष्ट्र को संबोधन करने के लिए आते हैं। पहले नोट बंदी और अब लॉकडाउन तो कुछ ना कुछ ऐसा ही होता है जो देश की जनता पर भारी पड़ा ही जाता हैं। ऐसे ही पिछले रविवार 22 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम एक कड़ा संदेश प्रसारित किया जिसमें कोरोना वायरस को लेकर उठाए जा रहे कदमों का देश के नागरिकों के साथ  चर्चा करते हुए कहा कि 22 तारीख को रात 12:00 बजे के बाद संपूर्ण देश में लॉक डाउन हो जाएगा मगर प्रधानमंत्री ने यह नहीं कहा कि उन गरीब मजदूरों का क्या होगा जो दैनिक दिहाड़ी पर काम करते हैं। और अपना रोजी रोटी कमाते हैं।    उन ठेकेदारों को क्यों नहीं आदेश दिया जिनके पास वह गरीब मजदूर देश के विभिन्न भागों से उन ठेकेदारों के लिए काम करते हैं। और विपदा की घड़ी में वहीं ठेकेदार अपने मजदूरों को भुखमरी की कगार पर छोड़ देते हैं। ऐसी ही घटना आज जब मैं शहर की कवरेज करता हुआ नेहरू कॉलोनी की तरफ पहुंचा तो मुझे 10 से12 मजदूर लाइन से आते हुए दिखाई दिए तो मैंने उनसे पूछा

चार दिनों से भूखे व पैदल ही उत्तरकाशी से चले हैं मजदूर

देहरादून–रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ बजे कहा कि 22 तारीख की रात 12:00 बजे के बाद संपूर्ण देश में लॉकडाउन हो जाएगा।   आज नेहरू कॉलोनी की तरफ  10 से12 मजदूर लाइन से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उनसे पूछा कि कहां जाएंगे तो उन्होंने कहा कि हम यूपी के छुटमलपुर जाना हैं। सुंदर गांव में जाना हैं। हम उत्तरकाशी मैं  ऑल वेदर रोड    नेशनल हाईवे 94 में काम कर रहे थे।जब प्रधानमंत्री ने 22 तारीख को लॉकडाउन की घोषणा की ते हमारे ठेकेदार ने हमें वापस कर दिया हैं।   और हम सब 23 तारीख को उत्तरकाशी से चलकर आज 26 तारीख को पैदल-पैदल भटकते हुए वह देहरादून पहुंचे। उनसे पूछा पर की कुछ रास्ते में खाना वाना भी खाया कि नहीं तो उन्होंने कहा हमें कहीं भी खाना नहीं मिला सिर्फ हम पानी के सहारे उत्तरकाशी से देहरादून तक पहुंचे हैं। कहीं हमें खाने को नहीं मिला सिर्फ पानी का ही आसरा है जो हम उसी के सारे पहुंचे हैं। और आगे भी कहीं संभावना नहीं लगती है कि हमें  खाने का कोई  प्रबंध हो पाए है।बस हम सकुशल अपने अपने  घर पहुंच जाये ।