Posts

Showing posts from May 11, 2021

टाटानगर से आई 80 मेट्रिक टन ऑक्सीजन को मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Image
  देहरादून – टाटानगर से चली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन कल रात्रि को हररावाला रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी जिसे आज सुबह मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हर्रावाला स्थित रेलवे स्टेशन पर केंद्र सरकार द्वारा ऑक्सीजन एक्सप्रेस के ज़रिए भेजी गई 80 मेट्रिक टन ऑक्सीजन को प्रदेश के विभिन्न स्थानों के लिए रवाना किया।  मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री  पीयूष गोयल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उत्तराखंड की विषम परिस्थितियों को देखते हुए राज्य को केंद्र सरकार की तरफ से भरपूर ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने कहा कि यह  ऑक्सीजन गढ़वाल मंडल और कुमाऊं मंडल में भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पहले भी ऑक्सीजन की कमी नहीं थी लेकिन जैसे-जैसे ऑक्सीजन बेड अस्पतालों में बढ रहे हैं वैसे ही खपत भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में इसका लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऑक्सीजन सप्लाई लगातार आगे भी जारी रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 18 साल से ऊपर की आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन भी शुरू हो गया है, जिसके बाद नौजवानों

इवनिंग वॉक करने वाले व बेवजह बाहर घूमने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई

Image
देहरादून –वर्तमान में कोविड 19 के दृष्टिगत कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों से बार बार आग्रह किया जा रहा है कि बेवजह अपने घरों से बाहर न निकलें परन्तु फिर भी कोविड कर्फ्यू के दौरान बिना किसी कारण के अपने घरों से बाहर निकलकर घूमने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु उच्च अधिकारी  द्वारा आदेशित किया गया है। इसी क्रम में आज मंगलवार को थाना रायपुर क्षेत्र में इवनिंग वॉक करने वाले एवं अनावश्यक घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध थाना रायपुर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए मौके से ही ऐसे लगभग 41 लोगों को पकडकर सरकारी गाडी ( प्रिजनर वैन) से थाना रायपुर पर  लाया गया जहां इन लोगों का नियमानुसार चालान करने के उपरांत इनको छोडते हुए भविष्य के लिए हिदायत दी गई कि बेवजह सडकों पर बाहर न घूमें।उक्त कार्रवाई के दौरान रायपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के नागरिकों से बेवजह घरों से बाहर न निकलने पालन करने अपील की गई। बिना मास्क पहने घूमने वाले  व्यक्तियों के विरुद्ध की कार्यवाही का विवरण कोरोना वायरस महामारी के तहत भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी में दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कर

आवश्यक वस्तुओं की दुकाने निर्धारित समयावधि के दौरान ही खुले

Image
 देहरादून –  प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमण के मामलों में निरंतर वृद्धि के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू की अवधि को 11 मई से 18 मई 21 तक बढ़ाया गया है।साथ ही संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के खुलने की समय सीमा में कम करते हुए नियमों का और अधिक सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा बाहरी जनपदों व राज्यों से जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन चेकिंग करते हुए निर्धारित शर्तों को पूर्ण करने वाले व्यक्तियों को ही जनपद की सीमा में प्रवेश दिए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।   कोरोना कर्फ्यू के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा नियमो का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है।इसी क्रम में आज मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा आशारोड़ी चेकपोस्ट,  निरंजनपुर मंडी क्षेत्र,  हनुमान चौक तथा मोती बाजार आदि क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर पुलिस व्यवस्था का जायजा लिया गया। आशारोड़ी चेक पोस्ट के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलि

राघव जुयाल ने तीन ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीने पुलिस को दी

Image
 देहरादून – कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान गरीब व असहाय लोगों की सहायता को दून पुलिस द्वारा पूर्ण सत्य निष्ठा व सेवाभाव के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया गया तथा दिन व रात प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति की हर संभव सहायता को अपना पूर्ण प्रयास किया जा रहा है।  विपदा की इस घड़ी में पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यो से प्रेरित होकर विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा व्यक्तियों द्वारा आगे आते हुए दून पुलिस को सहयोग प्रदान करने की इच्छा जाहिर की गई है।  इसी क्रम में टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार राघव जुयाल द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर से संपर्क स्थापित कर दून पुलिस के लिए खालसा ग्रुप के माध्यम से तीन ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीने उपलब्ध कराई गई है, व जल्द ही पुलिसकर्मियोंं के लिए और भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें उपलब्ध कराने की बात कही गई। राघव जुयाल द्वारा पुलिसकर्मीयो के लिए दी मशीनों के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया,  साथ ही अन्य लोगों से भी विपदा की  इस घड़ी में आगे आते हुए जरूरतमंद लोगों की सहायता करने का अनुरोध किया गया। ऑक्सीजन कं