Posts

Showing posts from September 19, 2017

कोर ग्रुप में उठा हरिद्वार का मामला

Image
 देहरादून-भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीयअध्यक्ष शाह के  जौलीग्रांट हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, तीरथ सिंह रावत ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की आज यहां लगी क्लास में शिकायतों और सुझावों की भरमार रही। राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह ने जहां राज्य सरकार के अब तक के कामकाज पर फीडबैक लिया वहीं संगठन की मजबूती के लिए टिप्स भी दिए। इससे पहले  का काफिला भानियावाला ,डोईवाला, रिस्पना पुल, आराघर होते हुए सर्वे चौक , वाटर बॉक्स और वहां से कपिला एक स्थानीय होटल में पहुंचा भारतीय जनता पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक में शामिल हुए ।   सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  हरिद्वार में मंत्री सतपाल महाराज व मेयर का का मामला कोर ग्रुप में उठा जहां नगर निगम ने सतपाल महाराज के आश्रम में कूड़ा फेंक दिया था जो कि अभी हाल ही की घटना थी वहीं दूसरी तरफ स्वामी यतीश्वरानंद और ...

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का उत्तराखण्ड में दो दिवसीय दौरा

Image
देहरादून -राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखण्ड आ रहे हैं। 23 सितम्बर को अपराह्न राष्ट्रपति जॉलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का स्वागत राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक करेंगे। मध्य कमान सेना द्वारा राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। मुख्य सचिव  एस.रामास्वामी ने सचिवालय में राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों के संबंध में बैठक की। उन्होंने परिवहन, सुरक्षा, स्वास्थ्य आदि व्यवस्थाओं को फुल प्रूफ करने के निर्देश दिए।   बैठक में बताया गया कि राष्ट्रपति 23 सितंबर को जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से हर की पैड़ी, हरिद्वार जायेंगे। गंगा पूजन के बाद दिव्य प्रेम सेवा मिशन, सेवा कुंज, हरिद्वार जाएंगे। शाम को राष्ट्रपति राजभवन, देहरादून आ जायेंगे। राजभवन में राज्यपाल राष्ट्रपति के सम्मान में भोज देंगे। 24 सितम्बर की सुबह राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद राजभवन परिसर में पौधारोपण के बाद श्री केदारनाथ व श्री बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे। श्री बद्रीनाथ धाम में दर्शन के बाद राष्ट्रपति वापस दिल्ली रवाना हो जायेंगे।बैठक में डी.ज...

कार्यकर्ता हुए मायूस वही गणेश जोशी गाड़ी के साथ दौड़ते रहे।

Image
देहरादून -मसूरी विधायक गणेश जोशी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दिलराम चौक पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के स्वागत की पूरी तैयारी कर रखी थी इसमें विशेष रूप से10000 ग़ुबबारों के साथ भाजपा कार्यकर्ता स्वागत करने के लिए सुबह से चौक पर खड़े रहे। और मसूरी क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं के पास पुरुष  टी-शर्ट व महिला को साड़ी में रहे।वही भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष  200 ग़ुबबारों का एक बंच को अपने हाथो से उड़ाकर कार्यकर्ताओ के संदेश देते। उसके बाद मसूरी क्षेत्र की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट किया जाता मगर स्वागत की पूरी तैयारी तब फेल हो गई जब अमित शाह का काफिला रिस्पना पुल से बिना रुके आराघर सर्वे चौक और जब वाटर बॉक्स पहुंचा तो वहां पर भी अमित शाह ना गाड़ी से उतरे और ना ही गाड़ी का शीशा खुला बस अमित शाह ने अंदर से ही बैठे-बैठे हाथ जोड़ दिये और गणेश जोशी को मौका नहीं मिला उनसे रूबरू होकर अपने कार्यक्रम में सम्मिलित करने के लिए गणेश जोशी ने शीशे के सामने खड़े होकर ही अमित शाह का अभिनन्दन कर हाथ जोड़े। जहां इस सबसे कार्यकर्ताओं को निराशा हाथ लगी वही गणेश जोशी भी गाड़ी के साथ दौड़...

अपनी भाषा का सम्‍मान आवश्‍यक है, क्‍योंकि भाषा के साथ संस्‍कृति भी चलती है -उषा वधवा

Image
देहरादून-भारतीय पेट्रोलियम संस्‍थान  में एक सितंबर से चली आ रही हिंदी माह-2017 की गतिविधियों का समापन समारोह आयोजित किया गया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करती समारोह की मुख्‍य अतिथि, हिंदी साहित्‍यकार उषा वधवा ने अपने हिंदी सीखने से लेकर हिंदी लेखन में सक्रिय होने की यात्रा पर प्रकाश डाला और कहा कि गांधी  ने 1914 में ही कहा था कि हिंदी जन-मानस की भाषा है । इसका विश्‍व में तीसरा स्‍थान है । अत: इसके प्रयोग में ईमानदारी होनी चाहिए, मात्र रस्‍म अदायगी नहीं। हिंदी कई भाषाओं-बोलियों, यहां तक कि भारत में बाहरी  आक्रांताओं की शब्‍दावली से भी पुष्‍ट हुई है, क्‍योंकि भाषा एक बहती हुई नदी है,  जो सभी को समेट कर चलती है । विदेशी व देशी भाषाओं की शब्‍दावली से समृद्ध होकर हिंदी अपने आधुनिक रूप में है । समय के साथ-साथ तकनीक के विस्‍तार से इसमें परिवर्तन अवश्‍यंभावी है । इसमें तकनीकी शब्‍दों का अनुवाद न कर इन्‍हें जस-का-तस अपनाया जाना चाहिए । किंतु खिचड़ी भाषा से बचकर भाषा का शुद्व रूप अपनाया जाना चाहिए । अपनी भाषा का सम्‍मान आवश्‍यक है, क्‍योंकि भाषा के साथ संस...

आशा कार्यकत्रियों को महिला कांग्रेस का समर्थन

Image
देहरादून -परेड ग्राउण्ड देहरादून में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लम्बे समय से धरने पर बैठी आशा कार्यकत्रियों के समर्थन में महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमण्डल ने धरना स्थल पर जाकर आन्दोलनरत आशा कार्यकत्रियों को महिला कांग्रेस  का समर्थन दिया। ज्ञातव्य हो कि प्रदेशभर की आशा कार्यकत्रियां लम्बे समय से अपनी वेतन सम्बन्धी एवं अन्य मांगों को लेकर देहरादून के परेड़ ग्राउण्ड में धरने पर बैठी हैं। आज महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पहुंचकर आन्दोलनरत आशा कार्यकत्रियाें से मुलाकात की तथा उन्हें महिला कांग्रेस की ओर से उनकी न्यायोचित मांगों के लिए समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस  पार्टी ने सत्ता में रहते हुए आशा कार्यकत्रियाें के मानदेव में न्याय संगत बढ़ोतरी की थी तथा उनका मानदेय 2000 रूपये प्रतिमाह करने की घोषणा की थी परन्तु आज भाजपा सरकार ने उन्हें मिलने वाला मानदेय समाप्त करने का षड़यंत्र किया है जो न्याय संगत नहीं है।   महिला कांग्रेस के प्रतिनिधिमण्डल में कमलेश रमन के अतिरिक्त प्रवक्ता पुष्पा पंवा...