भारत से ज्यादा खुश पाकिस्तान-संयुक्त राष्ट्र
देहरादून- दुनिया के लोगों में बहुत ज्यादा तनाव पूर्ण जीवन व्यतीत कर रहे थे इसी को लेकर विश्व के देशों ने वर्ल्ड हैप्पी डे बनाया और कुछ समय पहले भारत के नागरिक ख़ुश रहते थे।जो आन्तरिक रूप से ख़ुश रहते हैं वह हमेशा नशा व अन्य ड्रग्स से दूर रहते हैं।आज तो आदमी अपने सुख सुविधाओं की चिन्ता मे कम आने वाली तीन पीढ़ियों की चिन्ता मे लगा रहता है।जितना सम्पन्न राष्ट्र है उतना उसका नागरिक की ख़ुशियाँ दूर है। घर परिवार मे तनाव है।संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार अमेरिका आमदनी बढ़ने के बाबजूद मोटापे ड्रग्स की लत तनाव के कारण चिन्तित है।भारत मे ख़ुशियों की कमी की को पीछे छोड़ता हुआ फिनलैंड सूची में पहले स्थान पर है. अफगानिस्तान को छोड़कर सभी सार्क देशों में भारत सबसे निचले पायदान पर, संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक विश्व में सबसे खुश देशों की सूची में भारत 133वें स्थान पर है. इस मामले में भारत, आतंकवादियों की शरणस्थली पाकिस्तान और बेहद गरीब देश नेपाल से भी पीछे है.पिछले साल की तुलना में इस सूची में भारत 11 स्थान नीचे खिसक गया है. पिछले साल भारत का स्थान 122वां थ...