Posts

Showing posts from March 20, 2018

भारत से ज्यादा खुश पाकिस्तान-संयुक्त राष्ट्र

Image
देहरादून- दुनिया के लोगों में  बहुत ज्यादा तनाव पूर्ण जीवन व्यतीत कर रहे थे  इसी को लेकर  विश्व के देशों ने  वर्ल्ड हैप्पी डे बनाया और कुछ समय पहले भारत के नागरिक ख़ुश रहते थे।जो आन्तरिक रूप से ख़ुश रहते हैं वह हमेशा नशा व अन्य ड्रग्स से दूर रहते हैं।आज तो आदमी अपने सुख सुविधाओं की चिन्ता मे कम आने वाली तीन पीढ़ियों की चिन्ता मे लगा रहता है।जितना सम्पन्न राष्ट्र है उतना उसका नागरिक की ख़ुशियाँ दूर है। घर परिवार मे तनाव है।संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार अमेरिका आमदनी बढ़ने के बाबजूद मोटापे ड्रग्स की लत तनाव के कारण चिन्तित है।भारत मे ख़ुशियों की कमी की को पीछे छोड़ता हुआ फिनलैंड सूची में पहले स्थान पर है. अफगानिस्तान को छोड़कर सभी सार्क देशों में भारत सबसे निचले पायदान पर, संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक विश्व में सबसे खुश देशों की सूची में भारत 133वें स्थान पर है. इस मामले में भारत, आतंकवादियों की शरणस्थली पाकिस्तान और बेहद गरीब देश नेपाल से भी पीछे है.पिछले साल की तुलना में इस सूची में भारत 11 स्थान नीचे खिसक गया है. पिछले साल भारत का स्थान 122वां थ...

मीडिया परोस रही है खाओ पियो ऐश करो की.......

Image
नैनीताल-नौजवान भारत सभा, स्त्री मुक्ति लीग व बिगुल मज़दूर दस्ता द्वारा चलाये जा रहे 'स्मृति संकल्प यात्रा, उत्तराखंड' अभियान 16 मार्च को  कालाढूंगी, हल्द्वानी, होते हुए नैनीताल पहुँची| नैनीताल में तल्लीताल गाँधी प्रतिमा पर, मॉल रोड, मल्लीताल मार्केट आदि जगहों पर नुक्कड़ सभा करते हुए व्यापक पर्चा वितरण किया गया| सभा में अपनी बात रखते हुए स्त्री मुक्ति लीग की गीतिका ने कहा कि, आज मुख्य धारा की मीडिया खाओ-पियो-ऐश करो की संस्कृति परोस रही है| नौजवानों में स्वार्थपरता और अलगाव को बढावा दिया जा रहा है| स्त्री विरोधी अपराध आज अपने चरम पर है| आम मेहनतकश आबादी अपनी बुनियादी ज़रूरतों के लिए संघर्ष कर रही है लेकिन इस व्यवस्था के पास देश की जनता को देने के लिए कुछ भी बेहतर नहीं है| ऐसे में आज नौजवानों, मेहनतकशों को एक बेहतर समाज निर्माण के लिए आगे आना होगा और एक नये इंक़लाब का परचम फिर से ऊपर उठाना होगा| भगतसिंह ने कहा था कि,''जिस देश की सरकार जनता के बुनियादी अधिकारों को पूरा नहीं करती, उस देश की जनता का यह अधिकार ही नहीं बल्कि यह कर्तव्य भी बन जाता है कि ऐसी सरकार को उखाड़ कर फेक ...

बत्ती गुल मीटर चालू के निर्देशक पहुंचे परमार्थ

Image
ऋषिकेश-- परमार्थ निकेतन में भारतीय फिल्म निर्देशक और सम्पादक  नारायण सिंह पहुंचे परमार्थ निकेतन व परमाध्यक्ष एवं गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता स्वामी चिदानन्द सरस्वती  से भेंट वार्ता कर सामाजिक मुद्दें से जुड़ी आने वाली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के लिये आशीर्वाद लिया। इससे पहले  नारायण सिंह ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित ’टाॅयलेट-एक प्रेम कथा’ बनायी थी। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने निर्देशक  नारायण सिंह को सामाजिक मुद्दों से जुड़ी फिल्मों को बनाने के लिये धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसी फिल्में समाज में जागृति का केन्द्र होती हैं। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि बत्ती गुल मीटर चालू के माध्यम से भी जागरूकता का संदेश पूरे समाज में जायेगा। इस फिल्म के माध्यम से गंगा की संस्कृति, शिवालय से शौचालय की ओर बढ़ने का संदेश, उत्तराखण्ड़ की अध्यात्मिक वादियों का दृश्य पूरी दुनिया देख पायेगी। नारायण सिंह ने कहा कि स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने अपना सम्पूर्ण जीवन ही स्वच्छता,  स्वस्थ्य, नदी, जल एवं प्रकृति के संरक्षण के लिये समर्पित कर दिया। ...

यूकेडी के विधानसभा घेराव में पुलिस प्रशासन रही विफल

Image
गैरसैंण --स्थायी राजधानी गैरसैंण घोषित करने  के लिए पूर्व  विधानसभा उपाद्यक्ष डॉ मैखुरी प्रदेश महिला अध्यक्ष सरिता आर्य के नेतृत्व में  क्षेत्र की जनता एवम् मातृ शक्ति के साथ   विधान सभा भवन भराड़ीसैंण का घेराव के लिए जाते हुए पुलिस के साथ धक्का-मुक्की व बेरिकेटिंग को तोड़ते हुए जबरदस्त विरोद्ध किया गया !इतिहास रचते इस बजट सत्र के दौरान ही जहां जनता गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग कर रही है, वहीं विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने गैरसैंण में सरकार को घेरने का मोर्चा संभाल रखा तो उत्तराखंड क्रांति दल ने भराड़ीसैंण में स्थायी राजधानी की मांग को लेकर रास्ते जाम कर दिए हैं। एसपी चमोली की गाड़ी भी रोकी गैरसैंण में आज से शुरू बजट सत्र के पहले ही दिन गोपेश्वर भराड़ीसैंण रास्ते को दिवालीखाल के पहले यूकेडी कार्यकर्ताओं ने जाम कर दिया, जिससे वहां से आगे कोई भी मीडियाकर्मी नहीं पहुंच पाया। ये पहला मौका है जब उक्रांद कूटनीति के तहत ऐसा प्रदर्शन कर रही है। जाम की स्थिति को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि यूकेड...

वाहन के साथ फरार शातिर चोरो गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश--जनपद देहरादून व हरिद्वार में विगत एक माह से चार पहिया वाहन चोरी की काफी घटनायें घटित हो रही थी। वाहन चोरो द्वारा माह फरवरी में ऋषिकेश से एक, सहसपुर से एक व हरिद्वार से तीन वाहनों को चोरी कर लिया था।   क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम व चोरी गये वाहन की त्वरित बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा मुख्य सड़क मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया व पूर्व में प्रकाश में आये वाहन चोरो का भौतिक सत्यापन व उनके वर्तमान स्थिति की जानकारी की गयी, जिनसे पुलिस को काफी सफलता प्राप्त हुई।पुलिस द्वारा अर्न्तराज्यीय वाहन चोर गैंग के दो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 वाहन बरामद कर उन्हे जेल भेजा गया। मौके से उनका एक साथी फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम रवाना की गयी 20 मार्च को पुलिस टीम इनोवा व जनपद से चोरी अन्य वाहनों की तलाश में हरिद्वार क्षेत्र को रवाना हुई। पुलिस टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि विक्रान्त मलिक उर्फ सन्नी नि0 पा...

फर्नीचर के गोदाम में लगी आग

Image
देहरादून-  स्थानीय लोगों द्वारा डेढ़ बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना राजपुर तथा फायर स्टेशन देहरादून को सूचना मिली की आई0टी0 पार्क क्षेत्र में सहस्त्रधारा रोड, गुजराड़ा के पास पूजा फर्नीर्चर के गोदाम में आग लग गई है। उक्त सूचना पर थाना राजपुर से पुलिस बल तथा फायर स्टेशन से दमकल के वाहन द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ किया गया। मौके पर दमकल के 05 वाहनों द्वारा एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग से किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है। मुख्य़ अग्निशमन अधिकारी देहरादून तथा अग्निशमन आधिकारी, फायर स्टेशन देहरादून द्वारा मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है तथा आग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है।

गुलदार के हमले से युवक घायल

Image
पौड़ी गढ़वाल- जनपद पाैडी में सुबह लगभग दस बजे के करीब दौलत सिहं पुत्र स्व. सोहन सिहं ग्राम कोकली पट्टी ढ़ाईज्जूली तहसील चाकीसैण जिला पौड़ी गढ़वाल के अन्तर्गत गांव के पास खेतों में चौकदारी करने गये थे। जिससे अचानक खेतों में छुपा गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। जिससे उनके शरीर में गम्भीर चोटें आई हैं और उन्हें उपचार के लिए सामुदायक स्वास्थय केन्द्र चाकीसैण में भर्ती कराया गया । जहां से उन्हें पौड़ी रेफर कर दिया गया है । गुलदार के हमले के दौरान गांव वालों ने शोर शराबा करके गुलदार को भगाया तथा मौके पर वन विभाग टीम ने घटना की जानकारी ली और रिपोर्ट दर्ज की।गाैरतलब है कि इस क्षेत्र में पहले भी कई बार स्थानीय लोगों पर गुलदार का हमला हाे चुका है परंतु प्रशासन इस पर काेई कार्यवाही नही करता।

गैरसैंण में मिनी सचिवालय के निर्माण के लिए भूमि ......

Image
गैरसैंण... भराड़ीसैंण विधानसभा बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण में गैरसैंण को दी गई प्राथमिकता भराड़ीसैंण गैरसैंण में मिनी सचिवालय के निर्माण के लिए 67.50 एकड़ भूमि हस्तान्तरित की कार्यवाही में तेजी। उत्तराखंड में पारंपरिक खेती को बढ़ावा देने और सिंचाई से किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सकारात्मक पहल।उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार देने और परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के प्रयास इसके तहत प्रयास।मजबूत प्रशासनिक तंत्र को मजबूत पारदर्शी और जवाब दे बनाने की पहल।लोक सेवकों के लिए स्वच्छ एवं पारदर्शी स्थानांतरण।नीति युवा वर्ग में विज्ञान और वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने का प्रयास समाधान।पोर्टल के तहत स्मार्ट आईवीआर सिस्टम के माध्यम से शिकायतों को जल्द समाधान करने की पहल।आपदा से बचाव और राहत कार्यों को लेकर राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में रखी प्रमुखता। पारदर्शी आबकारी नीति के तहत जिले के स्थाई निवासियों को ही दुकानें आवंटित करने की पहल।राज्य स्तर पर उच्च कोटि की स्वास्थ्य सुविधा सुलभ कराने के लिए दुर्गम और दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की राज्यपाल ने कही है बात।र...