Posts

Showing posts from January 19, 2021

कन्टेनर और बाईक की टक्कर में एक की मौत एक घायल

Image
 देहरादून – डायल 112 ने बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे थाना सेलाकुई को सूचना दी की धूलकोट तिराहा के पास कन्टेनर व एक बाईक का एक्सीडेन्ट हो गया है। इस सूचना पर थाना सेलाकुई से पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची।    दुर्घटना के स्थान पर दो व्यक्ति घायल अवस्था में पडे हुये थे। तथा मौके पर कन्टेनर सख्या HR55Y-4835 खडा था,  जिसके अन्दर कोई मौजूद नही था तथा पास ही बाईक UK07W-8486 पलसर पडी हुई थी।दोनों घायल व्यक्तियों को 108 की सहायता से विकासनगर असपताल उपचार को  भिजवाया गया,  जहा पर एक घायल अंशुल शर्मा उर्फ अक्कू उम्र-19 वर्ष पुत्र रमेश शर्मा निवासी आशाराम इण्टर कालेज विकासनगर,  दे0दून को चिकित्सक द्धारा मृत घोषित किया गया दूसरे घायल लड़के सन्नी उर्फ सागर ठाकुर उम्र 18 वर्ष निवासी धोबीघाट,विकासनगर को हायर सेन्टर महन्त इन्दरेश अस्पताल रैफर किया गया है। मृतक अंशुल शर्मा उर्फ अक्कू के शव को विकासनगर अस्पताल मोर्चरी मे रखा गया है।दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को थाना सेलाकुई मेें खड़े हैं। सम्भवतः कन्टेनर  सिहनीवाला की तरफ जा रहा था व बाईक सवार दे0दून की तरफ स...

लाखों की धोखाधड़ी करने वाला निलंबित सिपाही मेरठ से गिरफ्तार

Image
 देहरादून –  डालनवाला थाने मेें पंजीकृत मु0अ0स0 216/20 धारा 420/406 भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्त सुशील कुमार को पल्लवपुरम, मेरठ से गिरफ्तार किया गया है।  न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेजा गया है। अभियुक्त सुशील कुमार 34 वर्षीय  पुत्र स्व:लहर सिंह से पुलिस पूछताछ में बताया गया कि मैं वर्ष 2011 में बतौर कांस्टेबल जनपद मेरठ से भर्ती हुआ था तथा करीब 2 वर्ष पूर्व मैं पुलिस लाइन सहारनपुर में तैनात था।  मैंने वहां से उपार्जित अवकाश लिया था, उसके बाद से मै अपनी मूल तैनाती  पुलिस लाइन सहारनपुर नहीं गया, जिसके चलते पुलिस विभाग द्वारा मुझे निलंबित कर दिया गया था तभी से मैने पहले फ्यूचर मेकर कंपनी में , फिर राधव माधव कंपनी  में काम किया।  कंपनी के  प्रचार प्रसार का काम करने मैं अकसर देहरादून आता रहता था तभी मेरी मुलाकात अर्जुन सिंह से हुई। मैैंने अर्जुन सिंह को कंपनी में पैसा इन्वेस्ट कराने के नाम पर 22 लाख रू लिए थे। फिर दोनों कंपनियों पर धोखा धडी के मुकदमे दर्ज हो गए इस लिए दोनों कंपनी बंद हो गई थी। मैने इन दोनों कम्पनी से काम छोड़ दिया था और...

एक दिवसीय फेस-टू-फेस प्रशिक्षण कार्यक्रम

Image
देहरादून – कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल द्वारा प्रायोजित तथा जिला प्रशासन देहरादून के सहयोग से आज सर्वे चौक स्थित सवेायोजन प्रशिक्षण केन्द्र में एक दिवसीय फेस-टू-फेस COMMIT   ( कम्प्रिहेन्सिव ऑनलाईन माॅडयूलस फाॅर इन्डक्शन टेनिंग) प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशों तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल की देखरेख में आज प्रशिक्षण के छठे बैच में पुलिस विभाग और राजस्व विभाग के 40 कार्मिकों के लिए प्रशिक्षण का अयाोजन किया गया। नोडल अधिकारी जनपद COMMIT प्रशिक्षण/सेवायोजन अधिकारी प्रवीनचन्द्र गोस्वामी तथा नोडल अधिकारी एटीआई नैनीताल  मीनू पाठक द्वारा पंजीकरण, वार्ता, प्रस्तुतिकरण तथा प्रशिक्षण से सम्बन्धित व्याख्यान दिया गया, साथ ही प्रशिक्षु सदस्यों के द्वारा उठाए गए बिन्दुओं का समाधान किया गया। नोडल अधिकारी कमिट  प्रवीण गोस्वामी ने कहा कि आज के प्रशिक्षण के पश्चात प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सदस्य होमवर्क के माध्यम से भी आगे के स्टैप्स पूर्ण करेंगे। साथ ही...