Posts

Showing posts from July 21, 2018

सामाजिक संगठनों ने की रिवरफ्रन्ट परियोजना के घपलों में जांच मांग

Image
देहरादून- दून के एक दर्जन से भी ज़्यादा संगठनों ने एक साथ मंच सांझा कर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण के महत्वाकांक्षी रिवरफ्रण्ट डेवलपमेंट परियोजना पर जांच कि मांग की है | इस मांग की पृष्ठभूमि समझाते हुए विभिन्न संगठनों के प्रतिनिथियों ने बताया कि इस परियोजना के तहत जो दीवारें पायलट फेज़ में बनाई गईं थी वह अपनी पहली बारिश में ही ढह गईं हैं| नागरिकों ने यह स्पष्ट किया कि वह दीवारें ही अपने आप में एक प्राकृतिक संसाधन का घोर अतिक्रमण थी जिसने अस्सी मीटर चौड़ी नदी को तीस मीटर तक समेट के रख दिया था |  इसलिए उन दीवारों का ढहना स्वाभाविक है लेकिन मसूरी- देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा जनसंसाधनो को इस तरह लुटाना शहर के क़ानूनप्रिय नागरिकों को कतई मंजूर नहीं है | इसी मांग को आगे रखते हुए सभी संगठनों ने एक साथ न सिर्फ इस परियोजना में हुए घपलों पर जांच की मांग की बल्कि इस पूरी परियोजना को बंद करने का आवाहन किया |  इस मांग के पीछे न सिर्फ पर्यायवरण संगरक्षण के तथ दिए गए बल्कि कानूनी एवं तकनीकी दृष्टिकोण समझाया गया |कानूनी तौर पे नदी पर किसी भी तरह का निर्माण अवैध है और एमडीडीए ने नदी को सिकुड़ क

दून विश्वविद्यालय में प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया संपन्न

Image
देहरादून - दून विश्वविद्यालय परिसर में संचालित 8 स्कूलों के स्नातक एवं स्नात्तकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए जारी प्रथम प्रवेश प्रक्रिया संपन्न हो गई है। प्रथम वरीयता सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों ने 16 जुलाई से 20 जुलाई के बीच प्रवेश लिया। कुलसचिव प्रोफेसर एच.सी पुरोहित ने बताया कि प्रथम चरण में रिक्त रह गई सीटों के लिए पहली प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा की वरीयता सूची उत्तराखंड सरकार के आरक्षण प्रावधानों के तहत तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि प्रथम प्रतीक्षा सूची में चयनित अभ्यार्थी 21 और 24 जुलाई 2018 को संबंधित स्कूलों में प्रवेश ले सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी पाठ्यक्रम में प्रथम प्रतीक्षा सूची के बाद भी सीट रिक्त रह जाती हैं, तो वरीयता सूची से दूसरे आवेदकों को प्रवेश का मौका दिया जाएगा। छात्र निर्धारित तिथि तक अवश्य ही प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर लें। निर्धारित तिथि के बाद वरियता सूची में आए किसी भी आवेदक का प्रवेश अधिकार स्वत समाप्त मान लिया जाएगा, तथा अन्य आवेदक को वरीयता से सूची में शामिल कर प्रवेश हेतू सम्मलित कर लिया जाएगा।दून विश्वविद

पुलिस द्वारा ऐसे भ्रामक सन्देश प्रसारित करने वालों को चिन्हित किया

Image
देहरादून- अशोक कुमार, अपर पुलिस महादिशेक, अपराध एवं कानून व्यवस्था,उत्तराखण्ड ने बताया कि विगत दिनों से प्रदेश के जनपदों में कुछ अराजक तत्वों द्वारा सामाजिक माहौल को खराब करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया (WhatsApp/Facebook) पर कुछ झूठे/भ्रामक सन्देश प्रसारित किये जा रहे हैं, जिससे समाज में भय का माहौल उत्पन्न हो रहा है ।काकड़ीघाट अल्मोड़ा से भिखारी के बेस में पांच सौ लोग निकलने जो रास्ते में जो मिलता है उसको काटकर कलेजे और कीडनी निकाल रहे है जिसमे से छः सात लोग पकड़े गए है .जो पकडे़ गए हैं वही लोग को कडी़ पूछताछ के बाद पांच सौ लोग आने की बात कबुल की है। कृपया सावधान रहे 15 से 20 लोगों की टोली आई है उनके साथ बच्चे और लेडीज हैं और उनके पास हथियार भी हैं और और आधी रात को किसी भी वक्त आते हैं और बच्चे के रोने की आवाज आती है“।’थाना मुक्तेश्वर क्षेत्रान्तर्गत धानाचूली धारी क्षेत्र में बच्चों/वयस्कों का अपहरण कर किडनी निकालने वाले गिरोह को पकड़ा गया है, इसी तरह क्षेत्र में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है तथा रात में संदिग्ध व्यक्ति देखे जा रहे हैं’अलर्ट उतराखंड” ख़ासकर घरेलू महिलाओं से अनुरोध है, कि