Posts

Showing posts from November 29, 2018

नदी किनारे मिली लाश

Image
देहरादून–कन्ट्रोल रुम के माध्यम से  करीब 11.10 बजे थाना रायपुर को सूचना मिली कि धन्याडी धर्मकांटा के पास नदी किनारे एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है,सूचना पर तत्काल संजय मिश्रा उप निरीक्षक रायपुर मय पुलिस बल के मौके पर पहुचे , मृतक व्यक्ति की शिनाख्त राजेश गैरोला पुत्र स्व0 उमादत्त गैरोला निवासी शमशेर गढ थाना रायपुर उम्र 38 वर्ष के रुप मे हुयी, मौके पर जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक ध्याड़ी मजदूरी का कार्य करता था। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित अधिकारीयों को घटना के अनावरण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये मौके पर एफ0 एस0एल0 की टीम को बुलाकर घटनास्थल व आसपास के क्षेत्र से आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। एफ0एस0एल0 की टीम द्वारा प्रारम्भिक जाँच में बताया कि मृतक के सर पर भारी वस्तु से चोट कारित की गयी है। व मृतक के सर पर चोट के निशान है, सम्भवतया मृतक के सर पर वार कर उसकी हत्या कि गयी है,  पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । घटना के अनावरण हेतु अलग-अलग टीमों को गठित कर आसपास क्षेत्रों में

मैड ने किया गंदी दीवार का कायाकल्प

Image
देहरादून–शहर की दीवारों का कायाकल्प करने के अपने अभियान को जारी  रखते हुए, देहरादून के शिक्षित छात्रों के संगठन, मेकिंग ए डिफ्फेरेंस बाय बीइंग द डिफ्फेरेंस (मैड) ने हाल ही में परेड ग्राउंड की एक पोस्टरों से सनी दीवार का कायाकल्प किया।छात्रों ने इस बार देहरादून के स्ट्रीट फ़ूड के एक बहुत ही प्रसिद्ध पहलू - 'मोमो और चाय' को दर्शाने का प्रयास किया। शहर से पहाड़ियों के दर्शनीय दृश्यों के साथ साथ चाय और मोमोज के अनुभव को हाइलाइट करने के लिए मैड के स्वयंसेवियों ने पृष्ठभूमि में पहाड़ियों के साथ मोमोस चित्रित किये।करीब 15 स्वयंसेवियों ने इस 4 दिन लंबे अभियान में भाग लिया। क्योंकि स्कूल अभी खुले हैं, तो छात्रों ने रोज़मर्रा के शेड्यूल में से समय निकाल कर इस दीवार का पर चित्रकारी करी। मैड के सदस्य आने वाले समय में परेड ग्राउंड की सभी दीवारों का इसी प्रकार कायाकल्प करना चाहते हैं। अभियान में श्रेया, उत्कर्ष, आर्ची, कुनाल, आदि  ने भाग लिया।