गैंगरेप व हत्या के आरोपी को पुलिस ने पंजाब से किया गिरफ्तार
मसूरी – मसूरी थाने में तीन साल पूर्व दर्ज मु0अ0सं0 25/17 धारा: 302, 201, 376 डी, 326ए/34 भा0द0वि0 तथा 3/2 एससी/एसटी एक्ट, जिसमें 09 अभियुक्तों द्वारा वर्ष: 2017 में एक महिला के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या करने की घटना को अजांम दिया गया था। अभियोग में पूर्व में पुलिस टीम द्वारा 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा शेष 04 अभियुक्त क्रमश: पर 5000-5000 रूपये ईनाम की घोषणा की गयी थी। इस अभियुक्तों की गिरफ्तारी को पुलिस तथा एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा लगातार सुरागरसी/पतारसी की जा रही थी तथा अभियुक्तों के उत्तर प्रदेश तथा बिहार में छिपने के समस्त स्थलों पर लगातार दबिशें दी जा रही थी। इसी बीच एसओजी प्रभारी को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त अभियुक्तों में से एक अभियुक्त नंदू पण्डित उम्र 45 वर्ष पुत्र सोबरन पण्डित निवासी: डुमरीकला थाना मेजरगंज, जिला सीतामढी, बिहार वर्तमान में पंजाब में पटियाला क्षेत्र में छिपकर रह रहा है। जिस पर उच्चाधिकारियो को अवगत कराते हुए क्षेत्राधिकारी, मसूरी के निर्देशन में पुलिस/एसओजी की टीम को ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी को पंजाब रवाना किया गय...