दून में दौड़े नशे के खिलाफ युवा
देहरादून– उत्तराखंड पुलिस द्वारा आयोजित रन अगेंस्ट ड्रग रन फॉर लाइफ के अवसर पर हजारों युवा युवक-युवतियों वह बच्चे वरिष्ठ नागरिकों ने भी इसमें हिस्सा लिया, दिल्ली से आए सत्येंद्र पंवार ने स्केटिंग करते हुए अपनी दौड़ पूरी की तो नीरजा गोयल ने व्हील चेयर के माध्यम से अपनी दौड़ पूरी की इसी प्रकार अन्य दो लोगों ने भी व्हीलचेयर के माध्यम से इस दौड़ में हिस्सा लिया और अपनी जोश और जज्बे से सभी को संदेश दिया नशे के प्रति जागरूकता के लिए ,अजय रौतेला, DIG गढ़वाल रेंज और राम सिंह मीणा ने 10 KM दौड़ में प्रतिभाग कर दौड़ पूरी की। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने युवाओं से अपील की है कि हर प्रकार के नशे से दूर रहे तथा नशे के विरुद्ध अभियान में सक्रिय भागीदारी करें मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा न केवल युवा पीढ़ी को शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर करता है बल्कि देश को कमजोर करने का सुनियोजित प्रयास है उन्होंने कहा कि युवा ना केवल स्वयं नशे से बचें अपितु अन्य लोगों को भी नशे के खिलाफ जागरूक करें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा क...