Posts

Showing posts from October 7, 2017

रायवाला में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालो की खैर नहीं

Image
ऋषिकेश- रायवाला क्षेत्र में घटित हत्या की घटना के दृष्टिगत रायवाला तथा ऋषिकेश क्षेत्र में कुछ अराजक तत्वों द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयत्न किया गया था। जिस पर पुलिस द्वारा मुस्तैदी के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए काबू किया गया तथा   असमाजिक तत्वो  को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया। रायवाला तथा ऋषिकेश क्षेत्र में स्थानीय व बाहरी व्यक्तियों को सुरक्षात्मक अहसास कराने हेतु पुलिस द्वारा सभी संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा के समुचित प्रबंध किए गए हैं। दोनों स्थानों पर जनजीवन सामान्य रूप से चल रहा है। इसके अतिरिक्त घटना को सांप्रदायिक रूप देने हेतु सोशल मीडिया के जरिये भ्रामक खबरें प्रचारित करने वाले असामाजिक तत्वों को पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा रहा है।जनपद देहरादून पुलिस, मीडिया के माध्यम से आमजन से अपील करती है की अराजक तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें। घटना के संबंध में ऐसी किसी भी  Facebook पोस्ट को शेयर ना करें जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े या जो साम्प्रदायिक रूप ले ले। ऐसी किसी भी सूचना पर तत्काल पुलिस को सूचित करते हुये सहयोग प्रदान करें ता...

रायवाला की घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश-- आप

Image
देहरादून-आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड प्रदेश के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अनिल रतूड़ी से मुलाकात कर रायवाला घटनाक्रम के संदर्भ में एक ञापन दिया गया. "आप" नेताओं ने अपने ञापन में कहा कि जैसा कि समाचार पत्रों व लोगों के माध्यम से पता चल रहा है कि रायवाला घटनाक्रम में कुछ कतिपय लोग देवभूमि उत्तराखंड का साम्प्रदायिक सदभाव व आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. एक गंभीर हत्याकांड को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है, जिसके कारण उत्तराखंड में रोष व भय का माहौल बना हुआ है. "आप" नेताओं ने आशंका व्यक्त की कि यदि समय रहते तत्काल इन परिस्थितयों व ऐसे अवांछनीय, असमाजिक तत्वों से सख्ती से न निपटा गया तो देश के एकमात्र राज्य जहाँ आज तक साम्प्रदायिक दंगे नही हुए वहाँ दंगे कराए जा सकते हैं. आम आदमी पार्टी नेताओं ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से अनुरोध किया कि देवभूमि उत्तराखंड पर ये कलंक लगने नहीं दिया जाये और यहाँ के शांत व प्रेमपूर्ण माहौल की हर कीमत पर रक्षा की जाये व उक्त प्रकरण की उचित जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये ताकि प्रदे...

युवाओं को देश में चल रहे अराजकता का माहौल से लड़ना चाहिये -DYFI

Image
देहरादून- भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) का 9 वाँ जिला सम्मलेन की शुरुवात शहीद वेदी पर शहीदों को पुष्प अर्पित कर की गई |जिला सयोजक द्वारा संगठन का झंडा रोहन किया गया इसके उपरान्त बैठक में शोक प्रस्ताव पारित कर शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया, सम्मलेन में अध्यक्ष मंडल के रूप में गगन गर्ग, याकूब अली, चित्रवीर छेत्री और जाहीद अंजुम ने किया। मुख्या वक्ता के रूप में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लेखराज द्वारा संम्बोधित करते हुए कहा कि आज राज्य में छात्र और नौजवान की स्थिति बाद से बदतर हो गई है, छात्र तथा युवाओं को एक होकर देश में लगातार चल रहे अराजकता का माहौल  से लड़ना चाहिये और जिस तरीके से समाज में लोगो को बाटने की राजनीति हो रही है उसके खिलाफ खड़ा होना चाहिये तथा कहा की केंद्र सरकार में आने से पहले भाजपा ने जो 2 करोड़ रोजगार देने की बात की गई थी वह आज एक चुनावी जुमले के तरह समाज के सामने है समेल्लन में SFI के राज्य सचिव देवेन्द्र रावल ने कहा की शिक्षा में जो नयी शिक्षा नीति रूसा तथा CBCS से छात्रों को शिक्षा में ही उलझाया जा रहा है जिससे समाज में हो रहे घटना की तरफ युवाओं का चिंतन ...