रायवाला में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालो की खैर नहीं
ऋषिकेश- रायवाला क्षेत्र में घटित हत्या की घटना के दृष्टिगत रायवाला तथा ऋषिकेश क्षेत्र में कुछ अराजक तत्वों द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयत्न किया गया था। जिस पर पुलिस द्वारा मुस्तैदी के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए काबू किया गया तथा असमाजिक तत्वो को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया। रायवाला तथा ऋषिकेश क्षेत्र में स्थानीय व बाहरी व्यक्तियों को सुरक्षात्मक अहसास कराने हेतु पुलिस द्वारा सभी संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा के समुचित प्रबंध किए गए हैं। दोनों स्थानों पर जनजीवन सामान्य रूप से चल रहा है। इसके अतिरिक्त घटना को सांप्रदायिक रूप देने हेतु सोशल मीडिया के जरिये भ्रामक खबरें प्रचारित करने वाले असामाजिक तत्वों को पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा रहा है।जनपद देहरादून पुलिस, मीडिया के माध्यम से आमजन से अपील करती है की अराजक तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें। घटना के संबंध में ऐसी किसी भी Facebook पोस्ट को शेयर ना करें जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े या जो साम्प्रदायिक रूप ले ले। ऐसी किसी भी सूचना पर तत्काल पुलिस को सूचित करते हुये सहयोग प्रदान करें ता...