Posts

Showing posts from March 16, 2021

रणवीर सिंह चौहान बने महानिदेशक सूचना

Image
देहरादून –  प्रदेश में नए मुख्यमंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपना कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत सूचना महानिदेशक पीसीएस मेहरबान सिंह बिष्ट को हटाकर मंगलवार को शासन द्वारा नए महानिदेशक सूचना आईएएस रणवीर सिंह चौहान  अपर सचिव, परिवहन, भाषा, सचिव हिन्दी अकादमी, निदेशक भाषा संस्थान, प्रबन्ध निदेशक उत्तराखण्ड परिवहन निगम तथा उपाध्यक्ष एमडीडीए को अपर सचिव सूचना तथा महानिदेशक सूचना का भी दायित्व सौंपा गया है।

मेलाधिकारी ने बैरागी अखाड़ों के संतों से मुलाकात की

Image
हरिद्वार – मेलाधिकारी दीपक रावत ने मंगलवार को अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अणि अखाड़ा के अध्यक्ष महंत राजेंद्र दास, श्री पंच दिगम्बर अणि अखाड़े के  महंत रामजी दास, श्री पंच निर्वाणी अखाड़े के  महंत कृष्णदास, महंत धर्मदास, महंत मोहनदास व अन्य बैरागी साधु संतों से बैरागी कैंप, कनखल में मुलाकात की।  बैरागी अखाड़ों के संतों ने मेलाधिकारी से 2010 के कुंभ की तरह जमीन का आवंटन कर उसमें बिजली, पानी, शौचालय और आने जाने के रास्ते का प्रबंध कराने के साथ ही जहां-जहां अतिक्रमण है उसे हटाने, तीनों अखाड़ों के अनुसार तंबू की व्यवस्था कराने, मुख्य द्वार पर पेंटिंग कराने, धोबी घाट के दोनों ओर की जमीन को खाली कराने को कहा। संतों ने कहा कि आप कार्य प्रारंभ कराईये, हमारा आपको पूरा सहयोग मिलेगा। मुलाकात के दौरान मेलाधिकारी ने कहा कि हम दिन-रात काम करके बिजली, पानी, शौचालय, सड़क आदि से सम्बंधित जो भी व्यवस्थाएं हैं, उन्हें पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि साधु-संतों का हमें हमेशा सहयोग मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। मेलाधिकारी ने बैरागी कैंप क्षेत्र में जल निगम के अधिकारियों को पानी का छिड़काव करने ...