Posts

Showing posts from November 15, 2021

भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने सवाड़ से शहीद सम्मान यात्रा का शुभारम्भ किया

Image
 चमोली – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने  सवाड़ चमोली में सैन्यधाम निर्माण को आयोजित शहीद सम्मान यात्रा का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सवाड़ में शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धाजलि दी गई। शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन भी रखा गया। कार्यक्रम के दौरान शहीदों के परिजनों को सम्मनित भी किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे सवाड़ की वीरों की इस धरती को नमन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। प्रथम विश्वयुद्ध हो, द्वितीय विश्व युद्ध हो, पेशावर कांड हो, देश की आजादी की लड़ाई हो या आजादी के बाद के युद्ध हों। इस धरती के वीरों ने अग्रिम पंक्ति में रहकर अपना कौशल दिखाया है और अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। आज भी इस घाटी के नौजवानों से पूछा जाए कि आप जीवन में क्या करना चाहते हो तो उनका जवाब सेना में जाकर भारत माता की सेवा करना होता है।मुख्यमंत्री ने कहा कि ये वीरों की वीरता ही है जो ये सुनिश्चित...

मतदाता को जागरूकता के लिये मतदाता जागरूकता सचल वाहनों

Image
  देहरादून –मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने सचिवालय में मतदाता जागरूकता के लिये मतदाता जागरूकता सचल वाहनों (वोटर अवेयरनेस वैन) को रवाना किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं और महिला मतदाताओं को वोटर लिस्ट के पंजीकरण प्रेषित करना है। इस विषय में जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि विधान सभा के आगामी सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत वर्तमान में गतिमान विधान सभा निर्वाचक नामावली का 01.01.22 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार को गढ़वाल एवं कुमायूँ मण्डल के लिए एक-एक वोटर  अवेयरनेस  वैन को देहरादून से रवाना किया गया।    सौजन्या ने विस्तार से जागरूकता रथों के रूट की जानकारी भी मीडिया को दी। गढ़वाल मण्डल में  15 नवंबर, 2021 को देहरादून, विकासनगर एवं चकराता, 16 नवंबर, 2021 को त्यूनी, पुरोला और बड़कोट, 17 नवंबर, 2021 को उत्तरकाशी, टिहरी और घनसाली, 18 नवंबर, 2021 को तिलवाड़ा, अगस्तयामूनी एवं ऊखीमठ, 19 नवंबर, 2021 को रूद्रप्रयाग, गौचर और कर्णप्रयाग, 20 नव...