Posts

Showing posts from November 19, 2022

सहिया के पास बाइक सवार की खाई मे गिरने से मौत

Image
 देहरादून-  थाना चकराता ने एस डी आर एफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक बाइक जिसका नम्बर UK07DA5660 है उस चला रहा सवार व्यक्ति खाई मे गिर गया है। सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ टीम के ए एस आई योगेंद्र भण्डारी  रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुँचकर  एस डी आर एफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की और रोप की सहायता से रेप्ललिंग करते हुऐ व्यक्ति तक पहुँच बनायी गयी। परन्तु रणबीर बिष्ट पुत्र मोहन सिंह, उम्र - 27  की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। एस डी आर एफ टीम द्वारा शव को स्ट्रेचर बोर्ड व रोप के माध्यम से खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।   

प्रदेश में दुर्घटनाओं का शनिवार पांच की मौत एक घायल

Image
 उत्तरकाशी –  शनिवार को प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर रोड एक्सीडेंट में कई लोग की मौत हुई और कुछ घायल भी हुए यह कह सकते हैं कि आज दुर्घटनाओं का शनिवार रहा। इसी में थाना धरासू ने एस डी आर एफ को सूचित कराया  कि धरासू बैंड से आगे बड़कोट मार्ग पर कल्याणी नामक स्थान पर एक अल्टो कार खाई में गिर गई है।  सूचना पर एस डी आर एफ पोस्ट  चिन्यालीसौड़ से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची व  रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया । वाहन संख्या UK10A 0571  लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था। रेस्क्यू टीम के बैक अप के लिए  एस डी आर एफ  टीम  पोस्ट उजैली भी एक रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई।टीम द्वारा रोप के सहायता से रैपलिंग करते हुए वाहन तक पहुंच बनाई गई। कार में छः लोग सवार थे जिसमें से एक घायल रामकली, आयु 70 वर्ष निवासी, उत्तरकाशी को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया गया । तदुपरांत पांच  शवों को  मुख्य मार्ग तक पहुंचकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतकों में  गंगा देवी आयु 67 वर्ष पत्नी अमर सिंह निवासी पुरोला, उत्तरकाशी, प्रेम लाल निवासी टीचर कॉलोनी, उत्तरकाशी, बलबीर सिंह चौहान आयु 67 वर्ष पुत्र कुंदन स

बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु बंद हुए

Image
चमोली–  श्री बदरीनाथ धाम के  कपाट आज शनिवार शाम 3 बजकर 35 मिनट पर  विधि-विधान से  शीतकाल हेतु बंद हो गये है।  इस अवसर पर  पांच हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट बंद होने के साक्षी  बने कपाट बंद होने के अवसर पर  बदरीविशाल पुष्फ सेवा समिति ऋषिकेश द्वारा मंदिर को भब्य रूप से फूलों से सजाया गया था। कई स्थानों पर तीर्थयात्रियों को भंडारे आयोजित किये गये थे।आज प्रात: तीन  बजे  मंदिर खुल गया प्रात:  अभिषेक शुरू होते  ही भगवान बदरीविशाल के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा। राज भोग के पश्चात भी दर्शन होते रहे दिन के भोग के पश्चात, शायंकालीन आरती भी संपन्न हो गयी इसके बाद भगवान बदरीनाथ के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो गयी‌। रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने स्त्री भेष धारणकर मां लक्ष्मी को श्री बदरीनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रतिष्ठित किया।  इससे पहले भगवान के सखा श्री उद्धव जी तथा देवताओं के खजांची श्री कुबेर जी सभा मंडप में आ गये थे तत्पश्चात  जन्मकुंडली वाचन के बाद भगवान बदरीविशाल को महिला मंडल माणा द्वारा बुनकर तैयार किया गया घृत कंबल पहनाया गया इसी के साथ भगवान बदरीविशाल के

धरासू बैंड के पास अल्टो कार खाई में गिरी छः लोग सवार

Image
 उत्तरकाशी –  ब्लैक सैटरडे धरासू थाने ने एस डी आर एफ  को सूचित कराया गया कि धरासू बैंड से आगे बड़कोट मार्ग पर कल्याणी नामक स्थान पर एक अल्टो कार खाई में गिर गई है।  इस सूचना पर एस डी आर एफ पोस्ट  चिन्यालीसौड़ से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई है। एस डी आर एफ टीम द्वारा रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में छः लोग सवार बताए जा रहे है।एस डी आर एफ  टीम  पोस्ट उजैली भी रेस्क्यू हेतु तैयारी की हालत में रखा गया है।